जानें शफीक छोटू दादा की पूरी कहानी | Shafeeq Chotu Dada Biography in Hindi 2023 

दोस्तों एक कहावत है ऊँचा कद ज्यादा तरक्क़ी, मतलब जितना ऊँचा आपका कद उतनी आपकी सक्सेस। लेकिन इस कहावत को Chotu Dada उर्फ़ Shafeeq Chotu ने गलत साबित कर दिया। फेमस भारतीय यूट्यूबर छोटू दादा जिन्हें आप लोगों ने कॉमेडी यूट्यूब वीडियोस में देखा होगा। आज उनके पास करोड़ो रुपये की सम्पत्ति है। उनकी हाइट भले ही 4 फ़ीट हो लेकिन उनका तजुर्बा और उनका कॉमेडी स्टाइल सबसे अलग हटके है। 

लेकिन यह सब कैसे हो पाया, कैसे मालेगांव में रहने वाले इस व्यक्ति ने इतनी तरक्की हासिल कर ली, कैसे एशिया के No. 3 क्रिएटर में छोटू दादा ने अपना नाम दर्ज करवा लिया, क्या है छोटू दादा की Career Story, छोटू दादा की Family में कौन-कौन है, छोटू दादा की Wife कौन है??

इन सभी सवालों का जवाब इस ब्लॉग Chotu Dada Biography in Hindi में विस्तार दिया गया है। इसलिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें और जाने उनकी करियर की कहानी।

Topic Nameछोटू दादा का जीवन परिचय
Real Name (पूरा नाम)शफीक नाटिया (Shafeeq Naatiya)
Nick Name (छोटा नाम)छोटू दादा 
Childhood Name (बचपन का नाम)छोटू
Youtube Channel Name (यूट्यूब चैनल का नाम)छोटू की मस्ती
छोटू की कॉमेडी
छोटू की सुपर कॉमेडी
Youtube subscribers15 Millions + (4Yt channel)
Physical State & More
Weight (वजन)38-40 Kg
Chotu dada height (ऊँचाई)4 फिट
Body Shape (शरीर का आकार)Chest: 29 इंच
Waist:  26 इंच
Biceps: 11 इंच
Hair Color (बालों का रंग)सुनहरा ब्राउन (Golden brown)
Eye Color (आँखों का रंग)काला (Black)
Personal Life 
Date of Birth (जन्म की तारीख)25 नवंबर 1991
Chotu dada age (आयु)32 वर्ष (2023) 
Birth Place (जन्म स्थान)मालेगांव, महाराष्ट्र
Nationality (नागरिकता)भारतीय (Indian)
Religion (धर्म)मुस्लिम (Muslim)
Home Town (होम टाउन)मालेगांव, महाराष्ट्र
Current City ( वर्तमान शहर)मालेगांव, महाराष्ट्र
School (स्कूल)Malegaon Government School
College (कॉलेज)N/A
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)7th वी पास
Family (परिवार)पिता- शेख नसीर (Father)
माता- update soon
बहन- 2 (Elder)
भाई- 4 (Elder)
ससुर- सैय्यद आमीन
बेटा- हमीस
Shafeeq Chotu Wife Nameनर्गिस (Nargis)
Shafeeq Chotu Marriage Date17 अगस्त 2019
Friends (दोस्त)वसीम अंजुम, रफीक जानी, अकरम खान
Founder छोटू दादा प्रोडक्शन हाउस
Awards Diamond Play Button
Gold Play Button
Silver Play Button
Dada Saheb Phalke Fashion Iconic Lifestyle Award (2021)

Who is Chotu Dada? (कौन हैं छोटू दादा?) 

दोस्तों छोटू दादा एक फेमस भारतीय यूट्यूबर हैं। उनका असली नाम शफीक नाटिया है। वह अपनी यूट्यूब कॉमेडी वीडियो के चलते पूरी दुनिया में मशहूर हो गए हैं। वर्तमान में उनके खुद के 4 यूट्यूब चैनल है। जिन्हें मिलाकर उनके 15 Million से अधिक सब्सक्राइबर हैं। लेकिन उनके करियर की शुरुआत दूसरों के यूट्यूब चैनल से हुई थी। 

Khandeshi Movies उनका पहला यूट्यूब चैनल था जहाँ से उन्होंने अपनी कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया था। उनकी वीडियो छोटे बच्चों में ज्यादा फेमस हैं। उनकी वीडियो Short Videos, Parody videos, Comedy Videos, Desi Videos आदि होती हैं।

जानें: Fukra Insaan कौन है और कैसे वह करोड़ो रूपये बाँटते हैं?

Chotu Dada age, caste and Place of Birth (शफीक छोटू दादा का जन्म, आयु, जाति और जन्म स्थान)

जन्म-तिथि25 नवंबर 1991
आयु32 वर्ष (2023) 
जन्म स्थानमालेगांव, महाराष्ट्र
धर्ममुस्लिम
जन्म स्थान देशभारत (India)

छोटू दादा का जन्म 25 नवंबर 1991 को मालेगांव, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। अभी उनकी उम्र 31 वर्ष है इस साल वह नवंबर में 32 के हो जायेंगे। उनका परिवार एक सम्मानित मुस्लिम परिवार है और मालेगांव में ही रहता है। उनका धर्म मुस्लिम है और वह एक भारतीय हैं।

Chotu Dada Family (शफीक छोटू दादा की फैमिली)

पिता का नामशेख नसीर (Shaikh Naseer)
माता का नामUpdated Soon
पत्नी का नामनर्गिस (Nargis)
बेटे का नामहसीम (Haseem)
ससुर का नामसैय्यद आमीन

दोस्तों छोटू दादा उर्फ़ Shafeeq Chotu का एक बड़ा परिवार है। उनके पिता का नाम शेख नसीर है। जो कि मालेगांव में ही रहते हैं। छोटू दादा की माता की हाइट भी छोटू दादा जितनी ही है।

17 अगस्त 2019 में छोटू दादा ने शादी की है। उनकी पत्नी का नाम नर्गिस है। वह दिखने में सुंदर और हाइट से छोटू दादा जितनी ही हैं। वर्तमान में छोटू दादा और नर्गिस का एक बेटा भी है। जिसका नाम हसीम है। इसकी जानकारी खुद छोटू दादा ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर दी थी।

Shafeeq Chotu Dada Career Story (छोटू दादा के करियर की कहानी)

दोस्तों Chotu Dada ki kahani बड़ी ही दिलचस्प है। क्योंकि छोटू दादा के करियर की शुरुआत इतनी आसानी से नहीं हो गई थी। बात 2016 की है जब छोटू दादा अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए गए थे। तब छोटू दादा ने एक्टिंग और यूट्यूब करियर का सोचा भी नहीं था। लेकिन उन्होंने वहाँ एक शूटिंग होते हुए देखी जो चल रही थी। शूटिंग में कैमरा मैन असीम अंजूम छोटू दादा को जानते थे।

तो उन्होंने उनकी पहचान उस शूट के डायरेक्टर आसिफ अलबेला से कराई और छोटू दादा को एक छोटा रोल देने को कहा। तभी से उस दिन से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई। उसके बाद उन्होंने बहुत से टीवी सीरियल में काम किया। जिनमें SabTv का मालेगांव का चिंटू, चिंटू बन गया जेंटलमैन, चिंटू पिंटू आदि फेमस कॉमेडी सीरियल भी थे। लेकिन यह काफी नहीं था क्योंकि यह सब सीरयल जल्दी ही बंद हो गए थे। 

Fun Fact : SabTv का मालेगांव का चिंटू, चिंटू बन गया जेंटलमैन, चिंटू पिंटू यह सभी टीवी शो Director Akram Khan ने बनाये थे।

Chotu Dada YouTube channel started (छोटू दादा यूट्यूब चैनल की शुरुआत)

टीवी सीरियल बंद होने के बाद Director Akram Khan ने सोचा अब क्या किया जाए। तो उन्हें यूट्यूब चैनल का आईडिया आया और उन्होंने Khandeshi Movies यूट्यूब चैनल बनाया। इसके लिए छोटू दादा को उनकी वीडियो और वेब सीरीज के लिए चुना गया। 

ख़तम होता करियर यूट्यूब ने बचा लिया और सालों की महेनत और कठिन परिश्रम ने उन्हें जल्दी ही लोगों का प्यार दिया। आज छोटू दादा 4-5 यूट्यूब चैनल में एक्टिंग कर रहे हैं। साथ ही छोटू दादा ने अपने 4 यूट्यूब चैनल खोलने के बाद खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोल लिया है।

Fact: Khandeshi Movies के वर्तमान में 33 Million से अधिक सब्सक्राइबर हैं। 

Chotu Dada net worth and income (शफीक छोटू दादा की आय, कमाई / वेतन और नेट वर्थ)

Chotu Dada Youtube  Income (महीने की कमाई)40-50 लाख INR
कमाई का स्रोतयूट्यूब एडसेंस, म्यूजिक एलबम्स, ब्रांड कॉलेब और टीवी ऐड आदि।
Shaffeq chotu Net worth (कुल आय)$2-3 मिलियन, लगभग 16-24 करोड़ INR

दोस्तों छोटू दादा उर्फ़ शफीक नाटिया अपनी कद से कही अधिक कमाते हैं। उनकी कमाई यूट्यूब एडसेंस, म्यूजिक एलबम्स, ब्रांड कॉलेब और टीवी ऐड आदि से होती है। उनकी महीने की कमाई लगभग 40-50 लाख रुपये है और उनकी नेट वर्थ $ 2-3 मिलियन है, जो भारत में 32-40 करोड़ रुपये के बराबर है।

Note: यहाँ दी गई जानकारी विभिन सूत्रों से ली गई है। इसलिए आँकड़ो में अंतर हो सकता है।

Chotu Dada Likes & Dislikes (शफीक छोटू दादा की पसन्द नापसन्द)

Favorite Actors (पसंदीदा कलाकार)सलमान खान
शारुख खान
Favorite Actresses (पसंदीदा अभिनेत्री)ऐश्वर्या राय
कैटरीना कैफ
Favorite Youtuber (पसंदीदा यूटूबर)Bhuvan Bam
Carryminati
Amit Bhadana
Sourav Joshi Vlogs
Triggered Insaan
Ashish Chanchlani
Harsh Beniwal
Favorite Singer (पसंदीदा गायक)मोहम्मद रफी
अगम कुमार निगम 
Favorite Movie (पसंदीदा फ़िल्म)Sholay
Brahmastra 
Kgf 2
Favorite Director (पसंदीदा डायरेक्टर)अकरम खान (Akram Khan)
Favorite Song (पसंदीदा गाना)पुराने गाने
Favorite Color (पसंदीदा रंग)लाल (Red)
हरा (Green)
काला (Black)
Favorite Destination (पसंदीदा स्थान)Mumbai, Goa
Favorite Animal (पसंदीदा जानवर) कुत्ता (Dog)
Favorite Food (पसंदीदा खाना)Non Veg Food 
Favorite Drink (पसंदीदा ड्रिंक)चाय (Tea)
Favorite Series (पसंदीदा सीरीज)His Own series (खांदेश का दादा मुंबई की राधा)
Favorite Cricketer (पसंदीदा क्रिकेटर)विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी
Favorite Hobbies (पसंदीदा आदतें)गाने सुनना
एक्टिंग करना
घूमना-फिरना
Favorite Tv Show (पसंदीदा सीरियल)मालेगांव का चिंटू (Malegaon ka chintu)
Favorite Cartoon Tv Show (पसंदीदा कार्टून)Doraemon, Chota Bheem
Favorite Sports (पसंदीदा गेम)क्रिकेट (Cricket)
Favorite Video game (पसंदीदा खेल)Pubg 
Favorite Car (पसंदीदा कार)Lamborghini, Audi
Favorite Bike (पसंदीदा बाइक)KTM, Super Bike

Chotu Dada Social Media Accounts (शफीक छोटू दादा के सोशल मीडिया एकाउंट)

Youtube (यूट्यूब)YoutubeChannel1
YoutubeChannel2
YoutubeChannel3
YoutubeChannel4
Facebook (फेसबुक)Facebook
Instagram (इंस्टाग्राम)Chotu Dada Instagram Id
Twitter (ट्विटर)update soon
Email (ईमेल)chotukicomedyofficial@gmail.com

10 Interesting Facts about Chotu Dada Biography in Hindi (शफीक छोटू दादा  के बारे में कुछ अनसुने तथ्य)

दोस्तों आइए आपको बताते हैं छोटू दादा के बारे में कुछ अनसुनी बातें जो अपने कहीं नहीं पढ़ी होंगी –

  1. छोटू दादा का नाम एशिया के No.3 क्रिएटर में आता है। उन्हें Guinness World Record भी मिल चुका है।
  2. छोटू दादा सोनी सब टीवी के फेमस शो मालेगांव का चिंटू में भी काम कर चुके हैं।
  3. छोटू दादा की शादी 17 अगस्त 2019 को नर्गिस नाम की लड़की से हो चुकी है।
  4. छोटू दादा का एक बेटा भी है। जिसका नाम हमीस है।
  5. छोटू दादा की खांदेश का दादा मुंबई की राधा (Khandesh Ka Dada Mumbai ki Radha) सबसे पंसद की जाने वाली पहली यूट्यूब सीरीज है। जिसे सबसे ज्यादा पसन्द किया गया है।
  6. अकरम खान छोटू दादा के पहले और सबसे पसंदीदा डायरेक्टर हैं। जिन्होंने उनके करियर को बनाने में मदद की।
  7. Chotu Dada Comedy Video के बादशाह है ऐसा उनके फैंस ने बहुत बार कहा है। उनकी कॉमेडी को वर्तमान में सब बहुत पसंद करते हैं।
  8. Jkk entertainment यूट्यूब चैनल पर जहाँ छोटू दादा ने कॉमेडी वीडियो बनाई है उस पर 15 खरब 93 करोड़ से ज्यादा Views हैं।
  9. छोटू दादा के पहले यूट्यूब चैनल जहाँ से उन्होंने काम शुरू किया था Khandeshi Movies उनके 11 खरब 13 करोड़ से अधिक Views हैं।
  10. Mera Cinema Production यूट्यूब चैनल पर अभी तक 85 करोड़ से ज्यादा Views हैं। इस पर भी छोटू दादा कॉमेडी वीडियो बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे फेमस Youtuber Elvish Yadav ने TikTok को बंद कराया?

FAQs

Who is chotu Dada? (छोटू दादा कौन है?)

छोटू दादा एक फेमस भारतीय यूट्यूबर हैं। उनका असली नाम शफीक नाटिया है। वह अपनी यूट्यूब कॉमेडी वीडियो के चलते पूरी दुनिया में मशहूर हो गए हैं। वर्तमान में उनके खुद के 4 यूट्यूब चैनल है। जिन्हें मिलाकर उनके 15 Million से अधिक सब्सक्राइबर हैं। 

What is the Chotu Dada Real Name? (छोटू दादा का  रियल नेम क्या है?)

छोटू दादा का असली नाम शफीक नाटिया है। वह अपनी कॉमेडी वीडियो के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं।

Where was Chotu Dada born? (छोटू दादा का जन्म कहाँ हुआ था?)

छोटू दादा का जन्म 25 नवंबर 1991 को मालेगांव, महाराष्ट्र, भारत में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। अभी भी वह उसी गांव में रहते हैं।

How much property does Chotu Dada own? (छोटू दादा कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं?)

छोटू दादा 4-5 यूट्यूब चैनल में एक्टिंग कर रहे हैं। साथ ही छोटू दादा ने अपने भी 4 यूट्यूब चैनल खोलने के बाद खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोल लिया है। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी करोड़ो रुपये की सम्पत्ति है।

What is the Chotu Dada Age? (छोटू दादा की उम्र कितनी हो गई है?)

छोटू दादा की उम्र अभी 31 वर्ष है। इस साल 2023 में वह नवंबर के महीने में 32 साल के हो जायेंगे। 

What is the Chotu Dada Father Name? (छोटू दादा के पिता का नाम क्या है?)

छोटू दादा के पिता का नाम शेख नसीर है। जो कि मालेगांव में ही अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। 

What is the Chotu Dada Mother Name? (छोटू दादा की माता का नाम क्या है?)

छोटू दादा की माता के नाम की जानकारी तो अभी नहीं है दोस्तों। लेकिन उनका कद भी छोटू दादा जितना ही है। आप छोटू दादा की शादी में उनका फोटो देख सकते हैं।

What is the Chotu Dada Wife Name? (छोटू दादा की पत्नी का नाम क्या है?)

छोटू दादा की पत्नी का नाम नर्गिस है। उनकी शादी 17 अगस्त 2019 को छोटू दादा के साथ हुई थी। उनकी हाइट भी छोटू दादा जितनी ही है।

What is the Chotu Dada Son Name? (छोटू दादा के बेटे का नाम क्या है?)

छोटू दादा के बेटे का नाम हसीम है। इसकी जानकारी खुद छोटू दादा ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम के जरिये दी थी।

What is the Chotu Dada net worth? (छोटू दादा की नेट वर्थ कितनी है?)

छोटू दादा उर्फ़ शफीक नाटिया अपनी कद से कही अधिक कमाते हैं। उनकी महीने की कमाई लगभग 40-50 लाख रुपये है और उनकी नेट वर्थ $ 2-3 मिलियन है, जो भारत में 32-40 करोड़ रुपये के बराबर है।

Final Words

दोस्तों हमारी Journey Explain की  टीम उम्मीद करती हैं, कि हमारे इस ब्लॉग  Shafeeq Chotu Biography in Hindi के माध्यम से आपको शफीक छोटू का जीवन परिचय और उनकी सारी इन्फॉर्मेशन मिल गई होगी। ऐसे ही मजेदार ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें, धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *