जानें आज की मीरा जया किशोरी जी की कहानी | Jaya Kishori Biography in Hindi 2023 

दोस्तों जब बात सच्ची भक्ति और गीत की आती है। तो भारत की फेमस भजन गायिका और कथावाचक Jaya kishori Ji का नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है। आज वह दुनिया भर में अपने धार्मिक प्रवचनों और भजनों के लिए जानी जाती हैं। 

भारत में उन्हें करोड़ो लोग फॉलो कर रहे हैं। लेकिन जया किशोरी जी की पूरी कहानी बहुत कम लोग ही जानते हैं। जैसे कि जया किशोरी जी के Parents कौन हैं, जया किशोरी जी की Marriage किससे होगी, जया किशोरी जी की अनुसनी Story क्या है और आजकल क्या कर रही हैं जया किशोरी जी??

ऐसे सभी सवालों का जवाब हमनें इस ब्लॉग Jaya kishori Biography in Hindi में दिया है। इसलिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें और जाने उनकी पूरी और सच्ची कहानी।

Topic Nameजया किशोरी का जीवन परिचय
Name (पूरा नाम)जया किशोरी जी
Nick Name (छोटा नाम/ उपाधि)किशोरी जी 
किशोरी उपाधि दी हैपंडित श्री गोविंद राम जी मिश्र
Profession (जॉब)Spiritual Bhajan Singer, कथावाचक,
Youtuber, Motivational Speaker
Youtube Channel Name (यूट्यूब चैनल का नाम)आई एम जय किशोरी
जया किशोरी मोटिवेशन
Youtube subscribers3 Millions + (2Yt channel)
Physical State & More
Weight (वजन)50-55 Kg
Height (ऊँचाई)5 फिट 4 इंच
Figure measurement (शरीर का आकार)36-26-34
Body complexion (शरीर का रंग)Fair (गोरा)
Hair Color (बालों का रंग)काला (Black)
Eye Color (आँखों का रंग)काला (Black)
Personal Life 
Date of Birth (जन्म की तारीख)13 जुलाई 1995
Jaya Kishori age (आयु)28 वर्ष (2023) 
Birth Place (जन्म स्थान)सुजानगढ़ गांव, राजस्थान 
Nationality (नागरिकता)भारतीय (Indian)
Religion (धर्म)हिन्दू (Hinduism)
Home Town (होम टाउन)कोलकाता, पश्चिम बंगाल
Current City ( वर्तमान शहर)कोलकाता, पश्चिम बंगाल
School (स्कूल)महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(Mahadevi Birla World Academy)
College (कॉलेज)श्री शिक्षायतन कॉलेज कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(Shri Shikshayatan College School)
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)B.com (Bachelor of commerce)
Family (परिवार)पिता- शिव शंकर शर्मा (Father)
माता- सोनिया शर्मा (Mother)
बहन- चेतना शर्मा (Younger sister)
भाई – N/A
Jaya Kishori Husband nameN/A
CEOKishori Ji Ventures
Her Manager NameRiya Tiwari (रिया तिवारी)
Her Inspirationराम सुखदास
Awards Youtube Gold Play Button
Youtube Silver Play Button
Nari Samman Award (2022)
Most inspiring woman of the year, GEA(2022)

Who is Jaya Kishori? (जया किशोरी कौन हैं?) 

दोस्तों जया किशोरी जी एक कथावाचक, भजन गायिका और फेमस मोटिवेशनल भारतीय यूट्यूबर हैं। आज पूरी दुनिया में जया किशोरी जी अपने धार्मिक प्रवचन और भजनों के लिए जानी जाती हैं। यूट्यूब पर अभी उनके 2 Channels हैं। जिनमें पहले यूट्यूब चैनल पर उनके भजन हैं और दूसरे चैनल पर उनकी मोटिवेशनल वीडियोस हैं।

उनके पहले यूट्यूब चैनल पर 2 Million से अधिक सब्सक्राइबर हैं। वहीं दूसरे यूट्यूब चैनल पर जल्द ही 1 Million सब्सक्राइबर पूरे होने वाले हैं। पहला यूट्यूब चैनल उन्होंने 15 नवंबर 2014 को बनाया था। और दूसरा यूट्यूब चैनल उन्होंने 24 जुलाई 2021 को बनाया था।

Fun Fact : हाल ही में Bageshwar Dham Baba Dhirendra Krishna Shastri से जया किशोरी जी का नाम जोड़ा जा रहा था लेकिन उन दोनों की शादी की खबर झूठ थी। 

Jaya Kishori age, caste and Place of Birth (जया किशोरी का जन्म, आयु, जाति और जन्म स्थान)

जन्म-तिथि13 जुलाई 1995
आयु28 वर्ष (2023) 
जन्म स्थानसुजानगढ़ गांव, राजस्थान 
जातिमारवाड़ी, ब्राह्मण (शर्मा)
जन्म स्थान देशभारत (India)

जया किशोरी जी का जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ गांव में हुआ था। लेकिन अब वह अपने परिवार के साथ कोलकाता, पश्चिम बंगाल में रहती हैं। उम्र की बात करें तो, जया किशोरी जी की इस साल 28 वर्ष की हो जायेंगी। उनका धर्म हिन्दू है और जाति से वह एक मारवाड़ी, ब्राह्मण है और भारतीय नागरिकता रखती हैं।

Jaya Kishori Family (जया किशोरी की फैमिली)

पिता का नामशिव शंकर शर्मा
माता का नामसोनिया शर्मा
छोटी बहन का नामचेतना शर्मा
पति का नामN/A

दोस्तों जया किशोरी जी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है। जो कि किशोरी जी की तरह ही धार्मिक प्रवृत्ति रखते हैं और उन्हीं की तरह गीत भी गा लेते हैं। उनकी माता का नाम सोनिया शर्मा है। जो कि एक भारतीय गृहणी हैं।

जया किशोरी जी का कोई भाई तो नहीं हैं लेकिन उनकी एक छोटी बहन जरूर है। जिनका नाम चेतना शर्मा हैं। चेतना शर्मा भी अपनी बड़ी दीदी की तरह गा लेती हैं। पेशे से वह भी एक प्यारी गायिका हैं। जिनके गाने आप उनके यूट्यूब चैनल Chetna Sharma पर सुन सकते हैं।

Jaya Kishori Education and Qualification (जया किशोरी की शिक्षा और योग्यता)

स्कूलमहादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी कोलकाता, पश्चिम बंगाल
कॉलेजश्री शिक्षायतन कॉलेज कोलकाता, पश्चिम बंगाल
योग्यताB.com (Bachelor of commerce)
देशभारत 

जया किशोरी जी ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी कोलकाता, पश्चिम बंगाल से की हैं। उसके बाद उन्होंने श्री शिक्षायतन कॉलेज कोलकाता, पश्चिम बंगाल से Bachelor of commerce में ग्रेजुएशन किया है।

Jaya Kishori Career Story (जया किशोरी जी के करियर की कहानी)

दोस्तों जया किशोरी जी के करियर की कहानी उतनी सरल नहीं है जितनी दिखती है। अपने एक इंटरव्यू में किशोरी जी ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने 7 साल की उम्र में, एक सत्संग में गाया था। जो कि कोलकाता में सत्संग मंडली वरतला का बसंत महोत्सव के लिए आयोजित हुआ था। वहाँ उनकी प्रसिद्ध गायक कुमार जी विश्व ने बेहद तारीफ भी की थी।

उसके बाद जब किशोरी जी 10 साल की थीं, तब उन्होंने एक भजन ‘सुंदर कांड’ गाया था। तभी से वह भजनों और कथाओं के लिए धीरे-धीरे फेमस होती गई। वह बताती हैं कि गोविंदराम मिश्र और स्वामी रामसुखदास और पंडित विनोद कुमार जी सहल द्वारा उन्होंने शिक्षा ली है। पं. गोविंदराम मिश्र उन्हें ‘राधा’ कहते थे और भगवान कृष्ण के प्रति उनके प्रेम को देखकर, उन्होंने ही उन्हें  ‘किशोरी जी’ की उपाधि दी। तब से, जया को ‘किशोरी जी’ के रूप में जाना जाता है।

Jaya Kishori collab with Youtubers & famous Bollywood Stars  (जया किशोरी का बॉलीवुड सितारों व फेमस यूट्यूबरस के साथ कॉलेब)

दोस्तों जया किशोरी जी Sandeep Maheshwari की सीरीज Meet Your Favorite YouTuber में भी आ चुकी हैं। जहाँ उन्होंने अपनी लाइफ की जर्नी और अपने अनुभव को शेयर किया था। अभी तक वह फेमस यूट्यूबर Ranveer Allahbadia, Arvind Arora, Dr Vivek Bandra, Rj Kartik आदि के शो में जा चुकी हैं।

वहीं दूसरी और बॉलीवुड की बात करें तो वह फेमस कवि कुमार विश्वास, सिंगर जुबिन नौटियाल, एक्टर अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ आदि से मिल चुकी हैं। इन सभी ने इनके काम की बेहद तारीफ की है।

क्या आप जानते हैं: आशीष चंचलानी की बहन Muskan Chanchlani कितने बॉलीवुड सितारों को जानती हैं?

Jaya Kishori net worth and income (जया किशोरी की आय, कमाई / वेतन और नेट वर्थ)

Monthly Income (महीने की कमाई)40-50 लाख INR
कमाई का स्रोतभजन, कथावाचन, यूट्यूब एडसेंस, ब्रांड कॉलेब  आदि।
Jaya Kishori Net worth in Indian rupees (कुल आय)$2-4 मिलियन, लगभग 16-32 करोड़ INR

दोस्तों जया किशोरी जी के भजन और कथावाचन तो आपने टीवी और यूट्यूब पर जरूर सुने होंगे। आपको बता दें कि वह उस एक कथा के 10-20 लाख रूपये लेती हैं। वर्तमान में उनकी इनकम के काफी स्त्रोत हैं। उनकी कंपनी का नाम  Kishori Ji Ventures जिससे वह कमाई करती है। और साथ ही अब वह अपने दोनों यूट्यूब चैनल के adsense और Brand Collabs से कमा रही हैं। उनकी कुल नेट वर्थ $ 2-4 मिलियन है, जो 16-32 करोड़ रुपये के है।

Note: यहाँ दी गई जानकारी के आँकड़ो में अंतर हो सकता है।

जानें: Famous Magician Youtuber Suhani Shah कितने करोड़ रुपये कमाती हैं?

Jaya Kishori Likes & Dislikes (जया किशोरी की पसन्द नापसन्द)

Favorite Quote (पसंदीदा quote)जिंदगी खूबसूरत है, तुम जीने की तो ठानो।
Favorite Books (पसंदीदा किताब)भगवत गीताराजयोग : स्वामी विवेकानंद
विचार क्रान्ति : आचार्य बालकृष्ण
Favorite Actors (पसंदीदा कलाकार)अमिताभ बच्चन
जैकी श्रॉफ
अनुपम खेर
विक्रांत मेस्सी
Favorite Actresses (पसंदीदा अभिनेत्री)दिव्या खोसला कुमार
Favorite Youtuber (पसंदीदा यूटूबर)Bhuvan Bam
Sourav Joshi Vlogs 
Amit Bhadana
Triggered insaan 
Chotu Dada
My Miss Anand
Favorite Singer (पसंदीदा गायक)आशा भोंसले (Asha Bhosle)
जुबिन नौटियाल  (Jubin Nautiyal)
Favorite Movie (पसंदीदा फ़िल्म)हम साथ-साथ हैं।
Favorite Director (पसंदीदा Filmmaker)Rajeev Walia
Favorite Song (पसंदीदा गाना)All Krishna Bhajan songs
Favorite Color (पसंदीदा रंग)सफेद (White)
भगवा (Saffron)
काला (Black)
Favorite Destination (पसंदीदा स्थान)Himalaya, Kerala, Mumbai
Favorite Animal (पसंदीदा जानवर) गाय (Cow)
Favorite Food (पसंदीदा खाना)बाजरे की रोटी और सरसों का साग (Only Veg Food)
Favorite Drink (पसंदीदा ड्रिंक)Milk
Favorite Series (पसंदीदा सीरीज)पंचायत (Panchayat Tvf)
Favorite Cricketer (पसंदीदा क्रिकेटर)महेन्द्र सिंह धोनी (M.S Dhoni)
विराट कोहली (Virat Kholi)
Favorite Hobbies (पसंदीदा आदतें)Meditation, Singing, Dancing, Traveling
Favorite Tv Show (पसंदीदा सीरियल)तारक मेहता का उल्टा चश्मा
Favorite Cartoon Tv Show (पसंदीदा कार्टून)टॉम एंड जेरी 
Favorite Sports (पसंदीदा गेम)बैडमिंटन (Badminton)
Favorite Video game (पसंदीदा खेल)N/A
Favorite Car (पसंदीदा कार)Innova & Fortuner 
Favorite Bike (पसंदीदा बाइक)Hero Splendor

Jaya Kishori Ji Social Media Accounts (जया किशोरी के सोशल मीडिया एकाउंट)

Website (वेबसाइट)https://www.iamjayakishori.com/ 

Youtube (यूट्यूब)
First Channel
Second Channel 
Facebook (फेसबुक)Facebook 
Instagram (इंस्टाग्राम)Jaya Kishori Instagram 
Twitter (ट्विटर)Twitter 
Linkedin (लिंक्डइन)LinkedIn
Email (ईमेल)contact@iamjayakishori.com 

Jaya Kishori ke Bhajan and Jaya Kishori Quotes in Hindi & Her Books Name

Her Bhajan Her QuotesHer Books
अवध में…राम आये है।बच्चे सब सीखते हैं,तुम सिखाना तो शुरू करो।कथा वाचिका जया किशोरी जी
मेरा आपकी कृपा से…सब काम हो रहा है।Love is beautiful,Just don’t Rush.    —

5 Interesting Facts about Jaya Kishori Biography in Hindi (जया किशोरी के बारे में कुछ अनसुने तथ्य)

दोस्तों आइए जानतें हैं जया किशोरी जी के बारे में कुछ अनसुनी व रोचक बातें जो आप नहीं जानते होंगे:

  1. जया किशोरी जी फेमस डांस टीवी शो Boogie woogie season 2 में आ चुकी हैं। जहाँ उन्होंने सांस्कृतिक गाने पर डांस भी किया था।
  2. जया किशोरी जी का वजन पहले बहुत अधिक था। उसके बाद उन्होंने डाइट फॉलो की है तो अब वह पहले से बहुत पतली हो गई हैं। आप उनके पुराने फोटो को देखकर इसका पता लगा सकते हैं। 
  3. जया किशोरी जी ने 13 साल की उम्र से लोगों को में कथा सुनाना शुरू किया था।
  4. जया किशोरी जी बताती हैं कि उन्होंने 18 साल की उम्र में पहली बार गीता पढ़ी थी। जिसके बाद से ही उन्हें आत्म ज्ञान हुआ।
  5. जया किशोरी जी के Youtubes channels पर 22 करोड़ और दूसरे चैनल पर 4 करोड़ से ज्यादा Views हैं।
यह भी पढ़ें: एक माँ के Youtuber बनने की सच्ची कहानी

FAQs

Who is Jaya Kishori? (जया किशोरी कौन है?)

दोस्तों जया किशोरी जी एक कथावाचक, भजन गायिका और फेमस मोटिवेशनल भारतीय यूट्यूबर हैं। आज पूरी दुनिया में जया किशोरी जी अपने धार्मिक प्रवचन और भजनों के लिए जानी जाती हैं।

Why is Jaya Kishori famous? (जया किशोरी क्यों प्रसिद्ध हैं?)

जया किशोरी जी अपने धार्मिक प्रवचन और भजनों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। उनकी मधुर आवाज और उनके प्रवचन सभी लोगों को बहुत पसंद आते हैं।

Where was Jaya Kishori born? (जया किशोरी का जन्म कहाँ हुआ था?)

जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को सुजानगढ़ गांव जो कि राजस्थान में हैं। वहाँ हुआ था। लेकिन अब वह अपने परिवार के साथ कोलकाता, पश्चिम बंगाल में रहती हैं।

What is Jaya Kishori age? (जया किशोरी की उम्र कितनी है?)

जया किशोरी जी की उम्र अभी 27 वर्ष है। लेकिन इस साल 2023 जुलाई में वह 28 वर्ष की हो जायेंगी।

What is the religion of Jaya Kishori Ji? (जया किशोरी का धर्म क्या है?)

जया किशोरी जी का धर्म हिन्दू है और जाति से वह एक मारवाड़ी, ब्राह्मण है और भारतीय नागरिकता रखती हैं।

What is the educational qualification of Jaya Kishori? (जया किशोरी की शिक्षा योग्यता क्या है?)

जया किशोरी जी ने श्री शिक्षायतन कॉलेज कोलकाता, पश्चिम बंगाल से Bachelor of commerce में ग्रेजुएशन किया है।

What is the Jaya Kishori husband name? (जया किशोरी के पति कौन है?)

जया किशोरी जी की अभी शादी नहीं हुई है। लेकिन बीच में यह चर्चा हुई थी कि Bageshwar Dham Baba Dhirendra Krishna Shastri से उनकी शादी हो सकती है। जो कि एक अफवाह निकली थी।

How much does Jaya Kishori fees for a Bhagwat Katha? (जया किशोरी एक भागवत कथा के कितने पैसे लेती हैं?)

जया किशोरी जी एक कथा के 10-20 लाख रूपये लेती हैं। वर्तमान में उनकी इनकम के काफी स्त्रोत हैं। उनकी कंपनी का नाम Kishori Ji Ventures जिससे भी वह कमाई करती है।

What is Jaya Kishori Marriage date? (जया किशोरी की शादी की तारीख क्या है?)

वर्तमान में जया किशोरी जी की शादी नहीं हुई है। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया है कि कुछ सालों तक वह शादी नहीं करेंगी। लेकिन जब भी वह शादी करेंगी तो वह अपने फॉलोवर्स को बता देंगी।

How much Jaya Kishori Ji earn? (जया किशोरी जी कितना कमाती हैं?)

जया किशोरी जी अपने दोनों यूट्यूब चैनल के adsense और Brand Collabs से कमाती हैं। उनकी कुल नेट वर्थ $ 2-4 मिलियन है, जो 16-32 करोड़ रुपये के है।

Final Words 

फ्रेंड्स Journey Explain की टीम आशा करती है, कि आपको हमारा यह ब्लॉग Jaya Kishori Biography in Hindi जरूर अच्छा लगा होगा। और आपको जया किशोरी का जीवन परिचय व पूरा इतिहास पता चल गया होगा, धन्यवाद पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *