जानें Mr Indian Hacker की पूरी कहानी | Mr Indian Hacker Biography in Hindi 2023 

दोस्तों जब बात भारत के No.1 Experiment Youtuber की होती है। तो Mr Indian Hacker का नाम सबसे पहले आता है। मिस्टर इंडियन हैकर का असली नाम Dilraj Singh Rawat है। आज वह साइंस एक्सपेरिमेंटल वीडियो के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं।

लेकिन दिलराज सिंह रावत से Mr. Indian Hacker बनने की उनकी पूरी कहानी क्या है? उनकी Youtube Journey क्या है, क्या मिस्टर इंडियन हैकर की शादी हो चुकी है, कौन-कौन हैं उनकी Family में और वर्तमान में क्या कर रहे हैं मिस्टर इंडियन हैकर??

ऐसे सारे सवालों का जवाब हमनें इस आर्टिकल Mr Indian Hacker Biography in Hindi में दिया गया है। इसलिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें और जाने उनकी दिलचस्प कहानी।

Topic Nameमिस्टर इंडियन हैकर का जीवन परिचय
Real Name (पूरा नाम)दिलराज सिंह रावत
Nick/Famous Name (छोटा नाम)Mr. Indian Hacker
Profession (जॉब)Famous Experiment Indian Youtuber
Youtube Channel Name (यूट्यूब चैनल का नाम)मिस्टर इंडियन हैकर
मिस्टर इंडियन हैकर शॉर्ट्स
मिस्टर इंडियन हैकर व्लोग्स
दिलराज सिंह
Mr. Titanium
Youtube Subscribers40 Millions + (5Yt channel)
Physical State & More
Weight (वजन)65-70 Kg
Height (ऊँचाई)5 फिट 7 इंच
Body Shape (शरीर का आकार)Chest: 36 इंच
Waist:  32 इंच
Biceps: 12 इंच
Body complexion (शरीर का रंग)White-Brown
Hair Color (बालों का रंग)काला (Black)
Eye Color (आँखों का रंग)डार्क ब्राउन (Dark Brown)
Personal Life 
Date of Birth (जन्म की तारीख)8 जनवरी 1996
Mr Indian Hacker age (आयु)27 वर्ष (2023) 
Birth Place (जन्म स्थान)अजमेर, राजस्थान 
Nationality (नागरिकता)भारतीय (Indian)
Religion (धर्म)हिन्दू (Hinduism)
Home Town (होम टाउन)अजमेर, राजस्थान 
Current City ( वर्तमान शहर)अजमेर, राजस्थान 
School (स्कूल)डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, अजमेर
(Dav Centenary Public School, Ajmer)
College (कॉलेज)सम्राट पृथ्वीराज चौहान गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर
(Samrat Prithviraj Chouhan Government College, Ajmer 
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)Graduate
Mr Indian Hacker Wife nameUpdate soon
Mr Indian Hacker Marriage Date2019
His InspirationCrazy Russian Hacker
Awards Diamond Play ButtonGold Play ButtonSilver Play Button

Table of Contents

Who is Mr Indian Hacker? (मिस्टर इंडियन हैकर कौन हैं?) 

दोस्तों Mr. Indian Hacker नाम से मशहूर हुए यूट्यूबर का असली नाम Dilraj Singh Rawat है। जो कि अपनी साइंस एक्सपेरिमेंटल वीडियो के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। वर्तमान में उनके 5 यूट्यूब चैनल है। लेकिन उन्होंने अपने पहले यूट्यूब चैनल की शुरुआत 21 जून 2012 में की थी।

आज अपने पहले चैनल मिस्टर इंडियन हैकर पर उनके 30 Million से अधिक सब्सक्राइबर हैं। यदि उनके सभी यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर को मिला दे तो वे करीब 40 Million से अधिक है। इस बात से ही आप उनकी कड़ी मेहनत और प्रसिद्धि का पता लगा सकते हैं। अपनी वीडियो में वह अक्सर कुछ न कुछ साइंस के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। कभी कुछ नया बनाते हैं तो कभी कुछ तोड़ते हैं।

Fun Fact : हाल ही में मिस्टर इंडियन हैकर ने अपनी एक वीडियो में Black Hole कैसे बनता है दिखाया है। उस पर 1 करोड़ से अधिक Views हैं।

Mr Indian Hacker age, caste and Place of Birth (दिलराज सिंह रावत का जन्म, आयु, जाति और जन्म स्थान)

जन्म-तिथि8 जनवरी 1996
आयु27 वर्ष (2023) 
जन्म स्थानअजमेर, राजस्थान 
जातिराजपूत (रावत)
जन्म स्थान देशभारत (India)

Mr. Indian Hacker उर्फ Dilraj Singh Rawat का जन्म 8 जनवरी 1996 को अजमेर, राजस्थान भारत में हुआ था। अभी उनकी उम्र 27 वर्ष है। अगले साल 2024 में वह 28 वर्ष के हो जायेंगे। मिस्टर इंडियन हैकर धर्म से हिन्दू है और उनकी जाति राजपूत है। साथ ही वह एक सच्चे भारतीय नागरिक भी हैं।

Mr Indian Hacker Family (दिलराज सिंह रावत की फैमिली)

पिता का नामUpdated soon
माता का नामUpdated soon
पत्नी का नामUpdated soon
बच्चें का नामN/A

मिस्टर इंडियन हैकर का परिवार एक सामान्य परिवार है। उनका पूरा परिवार अजमेर, राजस्थान में ही रहता है। वह अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं कि उनके पिता खेती करते हैं। वह भी अपने पिता जी की मदद करते हैं, जब उन्हें समय मिलता है। उनकी माँ एक हाउसवाइफ है।

2019 में मिस्टर इंडियन हैकर की शादी हो चुकी हैं। लेकिन अभी उनके माता पिता और पत्नी के नाम की जानकारी हमारे पास नहीं है। भविष्य में हम जरूर इसे अपडेट करेंगे।

Mr Indian Hacker Education and Qualification (दिलराज सिंह रावत की शिक्षा और योग्यता)

स्कूलडीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, अजमेर
कॉलेजसम्राट पृथ्वीराज चौहान गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर 
योग्यताGraduate
देशभारत 

मिस्टर इंडियन हैकर ने डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, अजमेर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके बाद सम्राट पृथ्वीराज चौहान गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की है। वह अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं कि उन्हें किताबी और डिर्गी ज्ञान से ज्यादा Practical और सीखने में ज्यादा रुचि है। जिस वजह से उन्होंने आगे इतनी पढ़ाई नहीं की है।

The story behind Mr Indian Hacker YouTube channel (मिस्टर इंडियन हैकर के यूट्यूब चैनल से पहले की कहानी)

दोस्तों जैसा कि हमनें आपको बताया कि उन्हें किताबी ज्ञान से ज्यादा Practical करने में मजा आता था। लेकिन उन्हें शुरुआत से ही Science में ज्यादा रुचि थी। उनके पसंदीदा विषय Physics और Chemistry थे।

जिसके लिए वह अक्सर अपने स्कूल की लैब में केमिकल्स के साथ कुछ न कुछ उल्टा सीधा करते रहते थे। उनकी इस शैतानी से अक्सर उनकी मार व डांट भी पड़ी है। लेकिन उनकी यही शैतानी आज उनके यूट्यूब चैनल को मिलयन सब्सक्राइबर तक पहुँचाने में कामयाब रही है। 

पढ़ें: Famous Youtuber Chotu Dada के करियर की कहानी

Mr. Indian Hacker  YouTube channel started (मिस्टर इंडियन हैकर यूट्यूब चैनल की शुरुआत)

मिस्टर इंडियन हैकर ने अपने पहले यूट्यूब चैनल की शुरुआत 21 जून 2012 में की थी। लेकिन उन्होंने अपनी पहली वीडियो 24 जनवरी 2017 को अपलोड की थी। जिसमें उन्होंने एक ताले को बिना चाबी से कैसे खोलें उसके बारे में एक्सपेरिमेंट करकर दिखाया था। आज उनके 30 Million से अधिक सब्सक्राइबर हैं। 

वर्तमान की बात करें तो उनके 5 यूट्यूब चैनल हैं। जिनमें मिस्टर इंडियन हैकर, मिस्टर इंडियन हैकर शॉर्ट्स, मिस्टर इंडियन हैकर व्लोग्स, दिलराज सिंह और Mr. Titanium नाम के Youtube Channels हैं। इन सभी के सब्सक्राइबर लगभग 40 Million से अधिक है।

Mr Indian Hacker Collab with Famous Youtuber (दिलराज सिंह रावत का फेमस यूट्यूबरस के साथ काम करने का मौका)

दोस्तों मिस्टर इंडियन हैकर Sandeep Maheshwari सर की फेमस सीरीज Meet Your Favorite YouTuber में भी जा चुके हैं। अभी तक मिस्टर इंडियन हैकर बहुत से Youtubes के साथ Collab कर चुके हैं। बहुत से बड़े यूट्यूबरस ने मिस्टर इंडियन हैकर के काम और उनके एक्सपेरिमेंट वीडियो की बेहद तारीफ की है।

जिनमें फेमस Crazy XYZ, Harsh Beniwal, Elvish Yadav, Sourav Joshi Vlogs, Triggered Insaan, Fukra Insaan, Pragati Verma, Mridul Madhok, My Miss Anand, Neon Man, Prerna Malhan, Muskan Chanchlani, Dimple Kitchen आदि Youtubers शामिल हैं।

Fun Fact: Bollywood Actor R. Madhavan मिस्टर इंडियन हैकर से मिल चुके हैं और उन्होंने उनके काम की बेहद तारीफ भी की है।

Mr Indian Hacker net worth and income (दिलराज सिंह रावत की आय, कमाई / वेतन और नेट वर्थ)

Mr Indian Hacker Monthly Income
(महीने की कमाई)
50-60 लाख INR
कमाई का स्रोतYoutube Adsense, Paid Partnership,
Brand Promotion, Businessesआदि।
Net worth (कुल आय)$4-5 मिलियन, लगभग 33-41 करोड़ INR

दोस्तों मिस्टर इंडियन हैकर के वर्तमान में 5 यूट्यूब चैनल हैं। उन्होंने अपनी कमाई के बारे में अपनी QNA Video में बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी यूट्यूब एडसेंस, ब्रांड प्रोमोशन और बिजनेस से काफी अच्छी खासी इनकम हो जाती है। वह महीने का 50-60 लाख रुपये आसानी से कमा लेते हैं। उनकी उनकी कुल नेट वर्थ की बात की जाए तो वह $ 4-5 मिलियन है, जो कि अभी 33-41 करोड़ रुपये के बराबर है।

Note: इन आँकड़ो की जानकारी के विभिन्न स्त्रोत हैं अतः इस जानकारी की सटीकता में अंतर हो सकता है। 

जानें: Famous Magician Youtuber Suhani Shah कितने करोड़ रुपये कमाती हैं?

Mr. Indian Hacker Likes & Dislikes (दिलराज सिंह रावत की पसन्द नापसन्द)

Favorite Quote (पसंदीदा quote)जिस खून मैं जोश ही नहीं..वो साला खून ही नहीं
Favorite Books (पसंदीदा किताब)Rich Dad Poor Dad
Favorite Actors (पसंदीदा कलाकार)R. Madhavan
Aamir Khan
Favorite Actresses (पसंदीदा अभिनेत्री)Malaika Arora
Aishwarya Ray 
Favorite Youtuber (पसंदीदा यूट्यूबर)Crazy XYZ
Bhuvan Bam
Carryminati
Amit Bhadana
Ashish Chanchlani
Jaya Kishori Ji
Favorite Singer (पसंदीदा गायक)अरिजीत सिंह (Arijit Singh)
जुबिन नौटियाल  (Jubin Nautiyal)
Favorite Movie (पसंदीदा फ़िल्म)3 Idiots
Favorite Director (पसंदीदा Filmmaker)करन जौहर 
राजकुमार हिरानी 
Favorite Song (पसंदीदा गाना)Naam Dilraj & Old songs
Favorite Color (पसंदीदा रंग)सफेद (White)
काला (Black)
Favorite Destination (पसंदीदा स्थान)Ladakh, Dubai, Russia
Favorite Animal (पसंदीदा जानवर) Dog & Cat 
Favorite Food (पसंदीदा खाना)दाल-चावल
Favorite Drink (पसंदीदा ड्रिंक)Orange Juice
Favorite Series (पसंदीदा सीरीज)Squid Game
Favorite Cricketer (पसंदीदा क्रिकेटर)महेन्द्र सिंह धोनी (M.S Dhoni)
विराट कोहली (Virat Kholi)
Favorite Hobbies (पसंदीदा आदतें)Reading
Science
Traveling
Experiment
Favorite Tv Show (पसंदीदा सीरियल)Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Favorite Cartoon Tv Show (पसंदीदा कार्टून)Ben 10
Favorite Sports (पसंदीदा गेम)क्रिकेट (Cricket)
पिट्ठू (Pittu)
Favorite Video game (पसंदीदा खेल)Pubg & Cod
Favorite Car (पसंदीदा कार)Thar, Fortuner, Tata Nano, Suzuki Esteem Bolero SLX
Favorite Bike (पसंदीदा बाइक)YamahaR15, Hero Hf deluxe
Favorite Scientist (पसंदीदा वैज्ञानिक)आइंस्टीन
Favorite Subject (पसंदीदा विषय)Physics, Chemistry
Favorite Chemical (पसंदीदा केमिकल)White phosphorus
Favorite Language (पसंदीदा भाषा)संस्कृत
Favorite Video (पसंदीदा वीडियो)गाड़ी को रिमोट कंट्रोल से चलाया अपनी खुद के चैनल की वीडियो

Mr Indian Hacker Social Media Accounts (दिलराज सिंह रावत के सोशल मीडिया एकाउंट)

Youtube (यूट्यूब)YouTube Channel
Facebook (फेसबुक)Facebook 
Instagram (इंस्टाग्राम)Mr Indian Hacker Instagram 
Twitter (ट्विटर)Twitter 
Email (ईमेल)team@mrindianhacker.com

5 Interesting Facts about Mr Indian Hacker Biography in Hindi (दिलराज सिंह रावत के बारे में कुछ अनसुने तथ्य)

दोस्तों आइए आपको मिस्टर इंडियन हैकर उर्फ़ दिलराज सिंह रावत के बारे में वो बताते हैं जो आपने कहीं नहीं सुना होगा:

  1. मिस्टर इंडियन हैकर ने अभी तक अपना Diamond Play Button, Youtube से नहीं लिया है। इसका कारण वह बताते हैं कि वह जब 100 मिलयन सब्सक्राइबर पूरे करेंगे तब एक साथ डायमंड और रूबी यूट्यूब बटन लेंगे।
  2. मिस्टर इंडियन हैकर की पहली यूट्यूब से कमाई 10 हजार रुपये हुई थी। जो उन्होंने अपने परिवार को दी थी जिसके बाद से वह लगातार वीडियो बनाते आ रहे हैं।
  3. 2018 में मिस्टर इंडियन हैकर फेमस टीवी शो India’s got talent में भी जा चुके हैं।
  4. मिस्टर इंडियन हैकर को Gluten protein से Allergy है। जिसके कारण वह गेहूँ, पानी-पूरी, बर्गर और बाहर की कुछ भी चीज नहीं खा सकते हैं।
  5. मिस्टर इंडियन हैकर को साइंस, स्पेस, टेक्नोलॉजी, मार्स आदि में बहुत दिलचस्पी है। जिसके लिए वह भविष्य में Elon Musk से भी मिलना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रह्मा कुमारी BK Shivani Didi की पूरी कहानी

FAQs

Who is Mr Indian Hacker? (मिस्टर इंडियन हैकर कौन है?)

मिस्टर इंडियन हैकर नाम से मशहूर हुए यूट्यूबर का असली नाम दिलराज सिंह रावत है। जो कि अपनी साइंस एक्सपेरिमेंटल वीडियो के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। अभी उनके 30 मिलयन से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

What is the Mr Indian Hacker Real name? (मिस्टर इंडियन हैकर का असली नाम क्या है?)

मिस्टर इंडियन हैकर का असली नाम दिलराज सिंह रावत (Dilraj Singh Rawat) है। वह अजमेर, राजस्थान के रहने वाले हैं। जो कि अपनी साइंस एक्सपेरिमेंटल यूट्यूब वीडियो के लिए दुनिया प्रसिद्ध हैं।

Why is Mr Indian Hacker famous? (मिस्टर इंडियन हैकर  क्यों प्रसिद्ध हैं?)

मिस्टर इंडियन हैकर अपनी साइंस एक्सपेरिमेंटल यूट्यूब वीडियो के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। अपने चैनल पर वह तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट वीडियो बनाते रहते हैं। जिसके लिए लोग उन्हें पसन्द करते हैं।

Who is the Indian No 1 experiment YouTuber? (भारतीय नंबर 1 एक्सपेरिमेंट YouTuber कौन है?)

भारतीय नंबर 1 एक्सपेरिमेंट YouTuber मिस्टर इंडियन हैकर है। जो कि अपनी साइंस एक्सपेरिमेंटल वीडियो के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। अभी उनके 30 मिलयन से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

What is the name of Mr Indian Hacker wife? (मिस्टर इंडियन हैकर की पत्नी का क्या नाम है?)

2019 में मिस्टर इंडियन हैकर की शादी हो चुकी हैं। लेकिन उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वह पब्लिकली अपनी पर्सनल लाइफ का अभी जिक्र नहीं करना चाहते।

What is the Mr Indian Hacker education qualification? (मिस्टर इंडियन हैकर की एजुकेशन योग्यता क्या है?)

मिस्टर इंडियन हैकर ने डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके बाद सम्राट पृथ्वीराज चौहान गवर्नमेंट कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की है।

What is Mr Indian Hacker Age? (मिस्टर इंडियन हैकर की उम्र क्या है?)

मिस्टर इंडियन हैकर उर्फ दिलराज सिंह रावत का जन्म 8 जनवरी 1996 को अजमेर, राजस्थान भारत में हुआ था। अभी उनकी उम्र 27 वर्ष है।

What is the Mr Indian Hacker address? (मिस्टर इंडियन हैकर का पता क्या है?)

मिस्टर इंडियन हैकर उर्फ दिलराज सिंह रावत अजमेर, राजस्थान भारत में रहते हैं। लेकिन उनका ऑफिस गांव से बाहर कुछ किलोमीटर दूरी पर है।

is Mr Indian hacker scientist? (क्या मिस्टर इंडियन हैकर साइंटिस्ट हैं?)

नहीं मिस्टर इंडियन हैकर साइंटिस्ट नहीं हैं। लेकिन वह अपनी वीडियो में अक्सर कुछ न कुछ साइंस के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। कभी कुछ नया बनाते हैं तो कभी कुछ तोड़ते हैं।

What is the price of Mr Indian hacker studio? (मिस्टर इंडियन हैकर स्टूडियो की कीमत क्या है?)

मिस्टर इंडियन हैकर के स्टूडियो की कीमत 5 करोड़ से भी अधिक है। उन्होंने अपने चैनल पर इसकी 2 वीडियो बनाई हैं। जिसमें उन्होंने अपने स्टूडियो के बारे में सब कुछ दिखाया और बताया है।

How many subscribers does Mr. Indian Hacker have? (मिस्टर इंडियन हैकर के कितने सब्सक्राइबर हैं?)

उनके 5 यूट्यूब चैनल हैं। जिनमें मिस्टर इंडियन हैकर, मिस्टर इंडियन हैकर शॉर्ट्स, मिस्टर इंडियन हैकर व्लोग्स, दिलराज सिंह और Mr. Titanium नाम के Youtube Channels हैं। इन सभी के सब्सक्राइबर लगभग 40 Million से अधिक है।

What is the Mr Indian Hacker YouTube income? (मिस्टर इंडियन हैकर की नेट वर्थ क्या है?)

वह महीने का 50-60 लाख रुपये आसानी से कमा लेते हैं। उनकी उनकी कुल नेट वर्थ की बात की जाए तो वह $ 4-5 मिलियन है, जो कि अभी 33-41 करोड़ रुपये के बराबर है।

Conclusion

थैंक यू दोस्तों, हमारे इस आर्टिकल Mr. Indian Hacker Biography in Hindi को यहाँ तक पूरा पढ़ने के लिए। हमारी टीम Journey Explain आशा करती है कि इस आर्टिकल से आपको दिलराज सिंह रावत का जीवन परिचय और उनकी सभी इन्फॉर्मेशन मिल गई होगी। ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे पेज से जुड़े रहे, धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *