Who is Muskan Chanchlani | जानिए No.1 Beauty channel Miss Mcblush की कहानी

Miss Mcblush नाम के अपने YouTube channel से फेमस Muskan Chanchlani आज पूरी दुनिया में जाने जानी लगी है। मुस्कान चंचलानी अपने यूट्यूब चैनल पर नई-नई मेकअप और ब्रांडेड चीज़ों की वीडियो बनाती रहती हैं। जो अक्सर ट्रेंडिंग सेक्शन में देखने को मिलती हैं। उनके चैनल पर एक मिलयन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। 

दूसरी तरफ उनके बड़े भाई Ashish Chanchlani को भी आप जानते ही होंगे जो अक्सर बॉलीवुड और हॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के साथ देखे जाते हैं। लेकिन मुस्कान चंचलानी की पूरी कहानी क्या है? आज हम इस ब्लॉग में यही बात करेंगे। इसलिए हमारा यह ब्लॉग Muskan Chanchlani Biography in Hindi अंत तक पूरा अवश्य पढ़ें।

Topic Nameमुस्कान चंचलानी का जीवन परिचय 
Name (पूरा नाम)मुस्कान चंचलानी
Nick Name (छोटा नाम)मुस्की, मुसु, मुस्कान
Muskan Chanchlaniyoutube channel name (यूट्यूब चैनल का नाम)Miss Mcblush
Youtube subscribers1.6 Millions +
Physical State & More
Weight (वजन)60-65 Kg
height in feet (ऊँचाई)5 फिट 4 इंच
Body complexion (शरीर का रंग)Fair (गोरा)
Hair Color (बालों का रंग)ब्राउन (Brown)
Eye Color (आँखों का रंग)काला (Black)
Personal Life 
Date of Birth (जन्म की तारीख)3 मई 1998
Muskan Chanchlani age  (आयु)25 वर्ष (2023 तक)
Birth Place (जन्म स्थान)उल्हासनगर, मुंबई
Nationality (नागरिकता)भारतीय (Indian)
Muskan ChanchlaniReligion (धर्म)हिन्दू (Hinduism)
Home Town (होम टाउन)मुंबई, भारत
Current City ( वर्तमान शहर)मुंबई, भारत
School (स्कूल)B.K Birla Public School, Kalyan (बिरला पब्लिक हाई स्कूल)
College (कॉलेज)Kishinchand Chellaram College, Mumbai (किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज मुंबई)
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)Graduate in Mass Media 
Family (परिवार)पिता- अनिल चंचलानी (Father)
माता- दीपा चंचलानी (Mother)
भाई- आशीष चंचलानी (Brother)
बहन- N/Aपति- N/A
Boyfriend (बॉयफ्रेंड)धीरज वाधवा (Dheeraj Wadhwa) 
Bestfriend (बेस्ट फ्रेंड)Suhaan chanchlani,Simran Dhanwani
Song name The Lockdown Rap 2020
Her Dog NameLara
Awards Favorite Siblings Jodi
Nickelodeon Kids’ Choice Award (2022)
Silver Play Button
Gold Play Button

Table of Contents

Who is Miss Mcblush? (मुस्कान चंचलानी कौन हैं?)

मिस mcblush नाम से फेमस हुई यूटूबर का असली नाम मुस्कान चंचलानी है। वह एक यूट्यूबर होने के साथ-साथ  मेकअप आर्टिस्ट व फैशन डिज़ाइनर हैं। मुस्कान चंचलानी अपने यूट्यूब चैनल पर नई-नई मेकअप और ब्रांडेड चीज़ों की वीडियो बनाती रहती हैं। जो अक्सर ट्रेंडिंग सेक्शन में देखने को मिलती हैं। उनके चैनल पर 1.6 Million से अधिक सब्सक्राइबर हैं। 

उनकी Instagram Reels भी उनकी वीडियो की तरह ही फेमस हैं। उनकी वीडियो में अक्सर Skincare & Beauty Tips, Hair care & Makeup Videos होती हैं। लेकिन हाल फिलहाल में वह Vlogs व Food Videos भी अपलोड करने लगी हैं। जिन पर उनके चाहने वाले लोगों के करोड़ो व्यूज आ रहे हैं।

Fact: 2022 में Katrina Kaif मुस्कान चंचलानी के साथ कॉलेब भी कर चुकी हैं।

Muskan Chanchlani age, caste and Place of Birth (मुस्कान चंचलानी का जन्म, आयु, जाति और जन्म स्थान)

जन्म-तिथि3 मई 1998
आयु25 वर्ष (2023 तक)
जन्म स्थानउल्हासनगर, महाराष्ट्र
जातिचंचलानी (सिंधी)
जन्म स्थान देशभारत (India)

मुस्कान चंचलानी का जन्म 3 मई 1998 को उल्हासनगर, महाराष्ट्र के एक अच्छे परिवार में हुआ। वह बचपन से मुम्बई में ही रह रही हैं। मुस्कान की age वर्तमान में 24 वर्ष है लेकिन इस साल वह 25 वर्ष की हो जाएंगी। मुस्कान की caste सिंधी है जो कि चंचलानी में आती है। मुस्कान धर्म से हिन्दू हैं और एक भारतीय हैं।

Muskan Chanchlani Family (मुस्कान चंचलानी का परिवार)

पिता का नामअनिल चंचलानी
माता का नामदीपा चंचलानी
भाईआशीष चंचलानी
बहन N/A

दोस्तों मुस्कान अपने बड़े भाई आशीष चंचलानी के कारण पूरी दुनिया में फेमस हो गई हैं। उनके भाई को तो आप जानते ही होंगे। वह अपने Ashish Chanchlani Vines channel के लिए लोकप्रिय हैं। यदि आप आशीष के बारे में अधिक जानना चाहें तो आप हमारे इस ब्लॉग इंडिया के No.1 Marvel फैन आशीष चंचलानी की कहानी को पढ़ सकते हैं।

बात करें उनके माता-पिता की तो वह भी अब प्रसिद्ध हैं। उनके पिता का नाम अनिल चंचलानी है। जो कि अशोक-अनिल मल्टीप्लेक्स के मालिक हैं। उनकी माता का नाम दीपा चंचलानी है। जो कि अशोक-अनिल मल्टीप्लेक्स मल्टीप्लेक्स में Financial Analyst (वित्तीय विश्लेषक) हैं। 

Muskan Chanchlani Education and Qualification (मुस्कान चंचलानी की शिक्षा और योग्यता)

स्कूलबिरला पब्लिक हाई स्कूल
कॉलेज/ विश्वविद्यालयकिशनचंद चेल्लाराम कॉलेज मुंबई
योग्यताGraduate in Mass Media 
देशभारत 

मुस्कान चंचलानी ने अपनी शुरुआती स्कूली एजुकेशन महाराष्ट्र के एक स्कूल, बिरला पब्लिक हाई स्कूल से पूरी की है। वह बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी लेकिन उन्हें कुछ अलग हटके करना था। इसलिए उन्होंने किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज से मॉस मीडिया में अपनी ग्रेजुएशन को पूरा किया।

Miss Mcblush  YouTube channel started (मुस्कान चंचलानी के यूट्यूब चैनल की शुरुआत)

मुस्कान अपनी एक वीडियो में अपने फैंस को बताती हैं कि, अपने बड़े भाई आशीष के चैनल में एक्टिंग करने के बाद से ही उन्हें भी यूट्यूब क्रिएटर बनना था। इसलिए उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल Miss Mcblush बनाया और अपनी Youtube Journey 22 मार्च 2017 को स्टार्ट की। अपने चैनल पर वह Beauty & Lifestyle Vlog अपलोड करती हैं। उनकी पहली वीडियो का नाम Makeup Tutorial था। जिसे अभी तक 2.8 लाख बार देखा जा चुका है।

Muskan Chanchlani Collab to  Bollywood stars (मुस्कान चंचलानी का बॉलीवुड सितारों के साथ कॉलेब वीडियो)

मुस्कान अपने चैनल पर लाइफ स्टाइल और मेकअप की वीडियो अपलोड करती रहती हैं। जिनके कारण वह अक्सर न्यूज़ में आती रहती हैं। क्योंकि वह महंगी-महंगी ब्रांड के साथ कॉलेब करती हैं। जिससे उनके चैनल की ग्रोथ जल्दी व अच्छी हो गई है। 

2022 में खुद कैटरीना कैफ ने उनके साथ कॉलेब वीडियो शूट किया था। जिसमें वह मेकअप और लाइफ स्टाइल से सम्बंधित बातें करती हैं। अभी तक मुस्कान चंचलानी वरुण धवन, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, रणवीर कपूर, रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी आदि बड़े बड़े कलाकारों के साथ नजर आयी हैं। जिनमें से कुछ के साथ वह कॉलेब भी कर चुकी हैं। यदि आप उन वीडियो को देखना चाहे तो आप उनके चैनल पर देख सकते हैं।

Fun Fact: मुस्कान चंचलानी Hollywood में Red Carpet पर जाने वाली पहली भारतीय महिला यूट्यूबर हैं।

Her video with Her brother Ashish Chanchlani (अपने भाई के साथ उनकी वीडियो)

मुस्कान अपने बड़े भाई आशीष की वीडियो ‘Meri Pyaari Behna‘, ‘Rakshabandhan 2020‘, ‘How Brothers Irritate Sister‘ आदि में एक्टिंग कर चुकी हैं। इन सभी वीडियो पर 6 करोड़ से ज्यादा views हैं। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस भाई-बहन की जोड़ी को लोगों द्वारा कितना पसन्द किया जाता है।

2020 में आये आशीष के सॉन्ग The Lockdown Rap में भी मुस्कान नजर आ चुकी हैं। जिनमें और यूट्यूबरस भी काम कर चुके हैं जैसे सिमरन माधवानी, भुवन बाम, कैरीमिनाटी, हर्ष बेनीवाल आदि।

Who is Muskan Chanchlani Boyfriend? (मुस्कान चंचलानी का बॉयफ्रेंड कौन है?)

उनके फैंस के अनुसार मुस्कान चंचलानी के बॉयफ्रेंड का नाम धीरज वाधवा (Dheeraj Wadhwa) है। जिनके साथ वह रिलेशनशिप में हैं। मुस्कान ने धीरज वाधवा के साथ अपने चैनल पर एक वीडियो शूट की थी। जिसका नाम Its’ a Crush | Get Ready with me for my Date था।

इस वीडियो के बाद से ही इन दोनों के प्यार की खबरें सामने आई। लेकिन दोस्तों मुस्कान चंचलानी ने इस बात को नकारते हुए कहा, कि वह सिर्फ एक वीडियो थी नॉट रियल। इसलिए अभी वर्तमान में मुस्कान के अनुसार वह सिंगल ही हैं।

Muskan Chanchlani net worth and income (मुस्कान चंचलानी की आय, कमाई / वेतन और नेट वर्थ)

Monthly income20-30 INR लाख
कमाई का स्रोतMakeup product promotion, Fashion products, Youtube Adsense
Net worth$ 1-2 मिलियन 

मुस्कान चंचलानी अपनी वीडियो में Brand promotion करती हैं। जो कि Lifestyle, Fashion, Makeup आदि के होते हैं। वह ब्रांड प्रोमोशन के साथ-साथ बड़े-बड़े लोगों और कंपनी के साथ कॉलेब करती हैं। इसके साथ ही वह Youtube Adsense आदि से भी पैसे कमाती हैं। जिससे मुस्कान की नेट वर्थ $ 1-2 मिलियन है, जो भारत में लगभग 8- 16 करोड़ रुपये है।

Note: यह जानकारी इंटरनेट से ली गई है इसलिए इसकी सटीकता में अंतर हो सकता है।

Muskan Chanchlani Likes & Dislikes (मुस्कान चंचलानी की पसन्द नापसन्द)

Favorite Actresses (पसंदीदा अभिनेत्री)कैटरीना कैफ
दीपिका पादुकोण 
Favorite Actors (पसंदीदा कलाकार)रणवीर कपूर
वरुण धवन
रणवीर सिंह 
शाहिद कपूर
Favorite Filmmaker (पसंदीदा फिल्ममेकर)रोहित शेट्टी
Favorite YouTuber (पसंदीदा यूटूबर)Ashish Chanchlani
Bhuvan Bam
Carryminati
Triggered Insaan 
My Miss Anand
Harsh Beniwal
Favorite Color (पसंदीदा रंग)काला (Black)
पिंक (Pink)
Favorite Singer (पसंदीदा गायक)Parishilton
Ed Shreen
Favorite Animal (पसंदीदा जानवर) कुत्ता (Dog)
Favorite Food (पसंदीदा खाना)Pani Puri, Maggi & Chinese food
Favorite Movie (पसंदीदा फ़िल्म)बाजीराव मस्तानी
फोन भूत
Favorite Destination (पसंदीदा जगह)गोवा (Goa)
Favorite Hobbies (पसंदीदा आदतें)Makeup 
Traveling
Foodie
Watching Movies

Muskan Chanchlani Social Media Accounts (मुस्कान चंचलानी के सोशल मीडिया एकाउंट)

Youtube (यूट्यूब)Miss Mcblush
Facebook (फेसबुक)Facebook 
Muskan ChanchlaniInstagram
(इंस्टाग्राम)
Instagram 
Twitter (ट्विटर)Twitter 
Snapchat (स्नैपचैट)miss.mcblush
Email (ईमेल)update soon

6 Interesting Facts about Muskan Chanchlani Biography in Hindi (मुस्कान चंचलानी के बारे में कुछ रोचक तथ्य)

आइए जानते है मुस्कान के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आपने कही नहीं सुनी होंगी।

  1. मुस्कान चंचलानी को Favorite Siblings Jodi अवार्ड भी मिल चुका है। जो कि Nickelodeon Kids’ Choice Award (2022) था।
  2. उनके भाई आशीष चंचलानी उनसे उम्र में 5 साल बड़े हैं।
  3. मुस्कान चंचलानी के बाएं हाथ पर एक टैटू है। जिसका अर्थ है “हमेशा के लिए अपने दिल का पालन करें”।
  4. मुस्कान चंचलानी अपने कुछ वीडियो में आशीष का मेकअप भी कर चुकी हैं। 
  5. Hollywood में Red Carpet पर जाने वाली वह  पहली भारतीय महिला यूट्यूबर हैं।
  6. वर्तमान में मुस्कान के चैनल पर 14 करोड़ से अधिक Views हैं।
यह भी पढ़ें:- Prerna Malhan कौन है और Wanderers Hub नाम से वह कैसे फेमस हुई

FAQs 

Who is Muskan Chanchlani? (मुस्कान चंचलानी कौन हैं?)

Miss mcblush नाम से फेमस हुई यूटूबर का असली नाम मुस्कान चंचलानी है। वह एक यूट्यूबर होने के साथ-साथ मेकअप आर्टिस्ट व फैशन डिज़ाइनर हैं।

Why is Muskan Chanchlani Famous? (मुस्कान चंचलानी क्यों  फेमस है?)

आशीष चंचलानी की बहन होने के साथ-साथ मुस्कान की वीडियो में अक्सर Skincare & Beauty Tips, Hair care & Makeup,  Vlogs व Food Videos होती हैं। जिन पर उनके चाहने वाले लोगों के करोड़ो व्यूज आ रहे हैं। इसलिए वह फेमस हो गई है।

How old is Muskan Chanchlani? (मुस्कान चंचलानी की उम्र क्या है?)

मुस्कान चंचलानी का जन्म 3 मई 1998 में हुआ था और अभी वह 24 साल की हैं।

Where was Muskan Chanchlani born? (मुस्कान चंचलानी का जन्म कहाँ हुआ था?)

मुस्कान चंचलानी का जन्म उल्हासनगर, महाराष्ट्र के एक अच्छे परिवार में हुआ। वह बचपन से मुम्बई में ही रह रही हैं।

What is the Muskan brother name? (मुस्कान चंचलानी के भाई का क्या नाम है?)

मुस्कान चंचलानी के भाई का नाम आशीष चंचलानी है। जो कि अपने यूट्यूब चैनल Ashish Chanchlani Vines channel के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं।

What is Muskan Chanchlani father name? (मुस्कान चंचलानी के पिता का क्या नाम है?)

मुस्कान चंचलानी के फादर का नाम अनिल चंचलानी हैं। जो कि उल्हासनगर के एक मल्टीप्लेक्स के मालिक हैं।

What is the education of Muskan? (मुस्कान चंचलानी की एजुकेशन क्या है?)

मुस्कान चंचलानी ने किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज से मॉस मीडिया में अपनी ग्रेजुएशन की है।

When did Miss Mcblush start his youtube channel? (मुस्कान चंचलानी ने अपना यूट्यूब चैनल कब शुरू किया?)

अपना यूट्यूब चैनल उन्होंने 22 मार्च 2017 को स्टार्ट किया। अपने चैनल पर वह Beauty & Lifestyle Vlog अपलोड करती हैं। उनकी पहली वीडियो का नाम Makeup Tutorial था।

What is the net worth of Muskan Chanchlani?  ( मुस्कान चंचलानी की नेट वर्थ कितनी है?)

मुस्कान चंचलानी अपनी वीडियो में Brand promotion करती हैं। जो कि Lifestyle, Fashion, Makeup आदि के होते हैं। इसके साथ ही वह Youtube Adsense आदि से भी पैसे कमाती हैं। जिससे मुस्कान की नेट वर्थ $ 1-2 मिलियन है, जो भारत में लगभग 8- 16 करोड़ रुपये है।

Final Words 

दोस्तों Journey Explain की टीम उम्मीद करती है, आपको हमारा यह ब्लॉग Miss Mcblush Biography in Hindi पसन्द आया होगा। मुस्कान के साथ-साथ अन्य यूट्यूबरस की जानकारी पाने के लिए ऐसे ही हमारे पेज से जुड़े रहें, धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *