जानें यूट्यूब चैनल My Miss Anand की पूरी कहानी | Anantya Anand Biography 2023

दोस्तों जब बात Best Child Youtuber की होती है तो My Miss Anand यूट्यूब चैनल का नाम जरूर आता है। उनका असली नाम Anantya Anand है। उन्होंने कम उम्र में ही इतनी तरक्की हासिल करके यह साबित कर दिया है, कि कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

लेकिन कम उम्र में माई मिस आनंद ने यह सफर कैसे तय किया? माई मिस आनंद की पूरी Youtube Journey क्या है, माई मिस आनंद के Parents कौन है, उनकी पर्सनल लाइफ कैसी है और 2023 में माई मिस आनंद क्या कर रही हैं? हमनें ऐसे सभी सवालों के जवाब इस ब्लॉग My Miss Anand Biography in Hindi में दिए हैं। इसलिए यह आर्टिकल अंत तक पूरा अवश्य पढ़ें।

Topic Nameमाई मिस आनंद का जीवन परिचय 
Name (पूरा नाम)अनंतया आनंद
Nick Name (छोटा नाम)Anantya, My Miss
Zodiac Sign (राशि)वृश्चिक (Scorpio)
Youtube Channel name (यूट्यूब चैनल का नाम)My Miss Anand
Youtube subscribers2 Yt Channels = Total 14 Millions Subscribers+
Physical State & More
Weight (वजन)40-45 Kg
Height in feet (ऊँचाई)4 फिट 5 इंच
Body complexion (शरीर का रंग)White-Brown
Figure measurement (शरीर का आकार)26-20-26
Hair Color (बालों का रंग)काला (Black)
Eye Color (आँखों का रंग)काला (Black)
Personal Life 
Date of Birth (जन्म की तारीख)2 जुलाई 2009
My Miss Anand age (आयु)14 वर्ष (2023 तक)
Birthplace (जन्म स्थान)मुंबई, महाराष्ट्र
Nationality (नागरिकता)भारतीय (Indian)
Neon Man Religion (धर्म)हिन्दू (Hinduism)
Home Town (होम टाउन)मुंबई, महाराष्ट्र
Current City ( वर्तमान शहर)मुंबई, महाराष्ट्र
School (स्कूल)डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई, भारत (Don Bosco Institute of Technology, Mumbai, India)
Qualification (शैक्षणिक योग्यता)8th Class (Still Running)
Family (परिवार)पिता- अंकुर आनंद (Father)
माता- निशा आनंद (Mother)
बुआ- श्रुति आनंद (Bua)
फूफा- अर्जुन आनंद (Fufa)
कजिन- अनाया आनंद (Cousin)
Brother- N/A Boyfriend- N/A
Songs Album (गाने)Ye Sapne Mere (2019)
Her Dog NameJhumri (झुमरी) 
Awards Global child prodigy award (2020)
Diamond Play Button
Gold Play Button 
Silver Play Button
My Miss Anand Phone numberUpdate soon
Youtube InspirationHer Bua (Shruti Anand)

Who is My Miss Anand? (कौन हैं माई मिस आनंद?)

माई मिस आनंद नाम से फेमस हुई यूट्यूबर का असली नाम अनंतया आनंद है। वह एक भारतीय चाइल्ड यूट्यूबर हैं। जो कि अपने यूट्यूब चैनल वीडियोस के जरिये अपनी उम्र के बच्चों का मनोरंजन कर रही हैं। उनके दो यूट्यूब चैनल है। पहला यूट्यूब चैनल माई मिस आनंद पर उनके 13.5 Million सब्सक्राइबर हैं और 4 अरब 75 करोड़ से ज्यादा Views हैं।

दूसरा चैनल उनका यूट्यूब शॉर्ट्स का चैनल है। जिस पर 3.18 लाख सब्सक्राइबर हैं। इसे भी उनके फैंस द्वारा अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। माई मिस आनंद के यूट्यूब चैनल में Short Stories, Challenge Competition, Pranks और बच्चों को पसन्द आने वाली वीडियोस होती हैं।

Fun Fact: माई मिस आनंद सबसे कम उम्र में 1 मिलयन सब्सक्राइबर करने वाली पहली भारतीय यूट्यूबर हैं।

My Miss Anand age, caste and Place of Birth (अनंतया आनंद का जन्म, आयु, जाति और जन्म स्थान)

जन्म-तिथि2 जुलाई 2009
आयु14 वर्ष (2023 तक)
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
जातिपंजाबी
जन्म स्थान देशभारत (India)

अनंतया आनंद का जन्म 2 जुलाई 2009 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उनका परिवार पहले मुंबई नहीं रहता था। लेकिन अनंतया का जन्म मुंबई में ही हुआ। इस साल अनंतया आनंद जुलाई में 14 साल की हो जाएंगी। उनकी जाति आनंद है  और वह पंजाबी हैं। वह एक भारतीय नागरिक हैं।

My Miss Anand Family (अनंतया आनंद की फैमिली)

पिता का नामअंकुर आनंद
माता का नामनिशा आनंद
बुआश्रुति आनंद
फूफाअर्जुन आनंद
कजिनअनाया आनंद

दोस्तों अनंतया आनंद के परिवार में कम ही लोग हैं। उनके पिता का नाम अंकुर आनंद हैं। जो कि बुंदेलखंड झाँसी से हैं। पहले वह बैंक में जॉब करते थे लेकिन अभी उनका पहाड़ों में एक रिसोर्ट है जिसे वह संभाल रहे हैं। अनंतया की माता का नाम निशा आनंद है। जो कि उत्तराखंड से हैं लेकिन उनकी स्कूली शिक्षा और जीवन नोएडा, उत्तर प्रदेश में हुआ है। पेशे से अनंतया की माँ भी एक यूट्यूबर हैं। 

उनके चैनल का नाम Cook With Nisha है। जिस पर वह Food Videos और Food Vlogs बनाती रहती हैं। उनकी माँ का यूट्यूब चैनल 18 जनवरी 2017 से चल रहा है जिस पर 470 से ज्यादा वीडियो हैं। अनंतया आनंद की बुआ श्रुति आनंद का इन सभी में सबसे पुराना यूट्यूब चैनल है। उनके चैनल का नाम Shruti Arjun Anand है। जो कि 22 जनवरी 2010 से चल रहा है। इस पर उनकी 650 से अधिक वीडियो हैं।

The story behind My Miss Anand YouTube channel (माई मिस आनंद के यूट्यूब चैनल से पहले की कहानी)

दोस्तों जैसा कि हमनें आपको बताया उनकी बुआ श्रुति आनंद का सबसे पुराना यूट्यूब चैनल था। जिसमें 5 साल की उम्र में अनंतया आनंद ने अपनी पहली वीडियो 23 सितंबर 2014 में अपनी बुआ के चैनल पर शूट की थी। उस वीडियो का नाम Fun chit chat with 5 years old my miss Anand था। इस वीडियो से अनंतया आनंद का यूट्यूब करियर शुरू हुआ। इस वीडियो में उन्होंने नार्मल बातचीत की जो लोगों को काफी पसंद आयी।

इसके बाद वह अपनी बुआ के यूट्यूब चैनल में अलग-अलग वीडियो में आती गई। लेकिन कुछ सालों बाद अनंतया आनंद के माता-पिता ने उनका अपना अलग यूट्यूब चैनल माई मिस आनंद बना दिया। जिसके बाद कम उम्र में ही उनके अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत हो गई।

My Miss Anand YouTube channels started (माई मिस आनंद यूट्यूब चैनल की शुरुआत)

दोस्तों अनंतया आनंद का अपना पहला YouTube channel 22 जुलाई 2014 को बना। उनकी पहली वीडियो का नाम 3 Simple & Cute Hairstyles था। जिसे चैनल के शुरू होने के अगले महीने 12 अगस्त 2014 को अपलोड किया गया। इसके बाद से ही उनके चैनल पर ऐसी ही अलग अलग वीडियो आने लगी जो उनकी मम्मी बनाती थी।

कुछ सालों बाद पहले यूट्यूब चैनल के कामयाब होने के बाद 31 मई 2022 को उनका दूसरे यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल बनाया गया। जिस पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शॉर्ट्स का नाम Gareeb ki diwali है।

इन सभी वीडियो के बाद सोशल मीडिया और सभी जगह उनको छोटे बच्चों का प्यार और सपोर्ट मिला। क्योंकि वह खुद अभी छोटी हैं तो उनकी वीडियो बच्चों द्वारा सबसे ज्यादा देखी जाती हैं। लेकिन वह बताती हैं कि उनका पूरा परिवार उनकी मदद करता है जिससे आज वह इतनी कामयाब हो गई है।

Anantya Anand work with Bollywood Stars (अनंतया आनंद का बॉलीवुड सितारों के साथ कॉलेब)

दोस्तों छोटे बच्चों के साथ-साथ बहुत से बॉलीवुड सितारों टीवी कलाकारों ने भी उनके काम की बहुत तारीफ की है। 2019 में वह Nickelodeon Kids Choice Award में किरण बेदी, माधुरी दीक्षित, वरूण धवन, सारा अली खान, तापसी पन्नू और आयुष्मान खुराना आदि बड़े-बड़े कलाकारों से मिल चुकी हैं। यूट्यूब कम्यूनिटी की बात करें तो Samreen Ali, Sourav Joshi Vlogs, Dimple Malhaan Vlogs, और Wanderers Hub ने भी उनके काम को तारीफ की है।

My Miss Anand net worth and income (अनंतया आनंद की आय, कमाई / वेतन और नेट वर्थ)

Monthly  Income (महीने की कमाई)40-50 लाख INR
कमाई का स्रोतBrand Promotion और Youtube adsense
Net worth (कुल आय)$3-5 मिलियन, लगभग 24-40 करोड़ INR

दोस्तों माई मिस आनंद उर्फ़ अनंतया आनंद अपने दो यूट्यूब चैनल से कमाती है। साथ ही वह सबसे ज्यादा ब्रांड प्रोमोशन, कॉलेब और यूट्यूब ऐडसेन्स आदि से करोड़ों रुपये कमा रही हैं। अभी माई मिस आनंद की कुल नेट वर्थ  $ 3-5 मिलियन है, जो लगभग भारत में 24-40 करोड़ रुपये के बराबर है।

Note: यह जानकारी विभिन स्रोतों से ली गई है। इसकी सटीकता भिन्न हो सकती है।

My Miss Anand Likes & Dislikes (अनंतया आनंद की पसन्द नापसन्द)

Favorite Actors (पसंदीदा कलाकार)परेश रावल
सलमान खान
Favorite Actresses (पसंदीदा अभिनेत्री)माधुरी दीक्षित
सारा अली खान
Favorite Youtuber (पसंदीदा यूटूबर)MostlySane
Rickshawali
Bhuvan Bam
Triggered Insaan
Miss McBush
Favorite Singer (पसंदीदा गायक)श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal)
Favorite Movie (पसंदीदा फ़िल्म)Harry Potter
3 idiots
Favorite Writer (पसंदीदा लेखक)J.K. Rowling
Favorite Song (पसंदीदा गाना)Ye Sapne Mere
Favorite Color (पसंदीदा रंग)काला (Black)
लाल (Red)
Favorite Destination (पसंदीदा स्थान)Maldives (मालदीव)
Hawaii (हवाई)
Favorite Animal (पसंदीदा जानवर) कुत्ता (Dog)
Favorite Food (पसंदीदा खाना)Rainbow pastry, Pani Puri, Pizza, Meggi (Chinese Food)
Favorite Drink (पसंदीदा ड्रिंक)Cold Coffee
Favorite Series (पसंदीदा सीरीज)Squid Game
Favorite Cricketer (पसंदीदा क्रिकेटर)विराट कोहली (Virat kholi)
Favorite Hobbies (पसंदीदा आदतें)Playing Badminton
Skating
Acting
Makeup
Favorite Tv Show (पसंदीदा सीरियल )Kulfi kumar bajewala 
Favorite Games (पसंदीदा गेम)Outdoor games like Badminton 
Favorite Cartoon (पसंदीदा कार्टून)Tom and Jerry 
Favorite Brand (पसंदीदा ब्रांड)Zara

My Miss Anand Social Handels (अनंतया आनंद के सोशल हैंडल्स)

All Youtube Channels (यूट्यूब)1st Yt Channel
2nd Yt Channel
Facebook (फेसबुक)Facebook
Instagram (इंस्टाग्राम)My Miss Anand Instagram
Twitter (ट्विटर)Update soon
Email (ईमेल)info@maatrimedia.com

10 Interesting Facts about My Miss Anand Biography in Hindi (अनंतया आनंद के बारे में कुछ रोचक तथ्य)

दोस्तों आइए आपको माई मिस आनंद उर्फ़ अनंतया आनंद के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं:-

  1. 13 दिसंबर 2019 को माई मिस आनंद अपना खुद का एक सांग अल्बम भी बना चुकी हैं। जिसका नाम Ye Sapne Mere है। जिसे अभी तक 8 लाख लाइक और 2 करोड़ बार देखा चुका है।
  2. माई मिस आनंद को 2020 में Kiran Bedi द्वारा Global Child Prodigy Award भी मिल चुका है।
  3. माई मिस आनंद को Stationery और Makeup करना बहुत पसंद है। 
  4. माई मिस आनंद की Dog का नाम Jhumri है। इससे पहले भी उनके pets रह चुके हैं लेकिन उनकी मौत हो चुकी हैं। जिनका नाम Casper, और Rocky था। 
  5. माई मिस आनंद की सबसे पसंदीदा फ़िल्म Haary Portter है।
  6. माई मिस आनंद को Indoor games पसन्द नहीं है। वह Outdoor Games ज्यादा पसन्द करती हैं।
  7. उनकी माँ और उनका यूट्यूब चैनल Maatri Media Pvt Ltd. संभालती है।
  8. अनंतया आनंद बताती हैं कि उनके मम्मी-पापा की लव मैरिज है जो कि अप्रैल 2007 में हुई थी।
  9. माई मिस आनंद पढ़ने में एवरेज स्टूडेंट है उन्हें मैथ सब्जेक्ट पसन्द नहीं है।
  10. माई मिस आनंद यूट्यूब चैनल को अभी तक 4 अरब 75 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें:- यूट्यूब स्टार Pragati Verma कौन है और वह कैसे फेमस हुई

FAQs 

What is the My Miss Anand real name? (माई मिस आनंद का रियल नाम क्या है?)

माई मिस आनंद का असली नाम अनंतया आनंद है।

Who is the My Miss Anand? (माई मिस आनंद कौन हैं?)

माई मिस आनंद एक भारतीय चाइल्ड यूट्यूबर हैं। जो कि अपने यूट्यूब चैनल वीडियोस के जरिये अपनी उम्र के बच्चों का मनोरंजन करती हैं।

Where does Anantya live? (अनंतया आनंद कहाँ रहती हैं?)

अनंतया आनंद का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उनका परिवार पहले मुंबई नहीं रहता था। लेकिन अब पूरा परिवार मुंबई में ही रहता है।

What is the My Miss Anand age? (माई मिस आनंद की उम्र क्या है?)

अनंतया आनंद का जन्म 2 जुलाई 2009 को हुआ था। अभी वह 13 साल की हैं। इस साल वह जुलाई में 14 साल की हो जाएंगी। 

How many subscribers does my Miss Anand? (माई मिस आनंद के कितने सब्सक्राइबर हैं?)

अभी माई मिस आनंद के 2 यूट्यूब चैनल हैं और पहले चैनल पर 13.5 Million और दूसरे पर 3.18 लाख सब्सक्राइबर हैं।

What is my miss anand school name? (माई मिस आनंद के स्कूल का क्या नाम है?)

माई मिस आनंद के स्कूल का नाम डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है जो कि मुंबई, भारत में है।

My miss anand in which class? (माई मिस आनंद किस क्लास में है?)

माई मिस आनंद अभी 8th क्लास में हैं। इस साल जुलाई के बाद वह 9th क्लास में आ जायेंगी।

How many kids does Shurti Anand Have? (श्रुति आनंद के कितने बच्चे हैं?)

श्रुति आनंद जो कि माई मिस आनंद की बुआ हैं। उनकी एक बेटी है जिसका नाम Anaya Anand है।

Who is My miss anand boyfriend? (माई मिस आनंद का बॉयफ्रेंड कौन हैं?)

अभी माई मिस आनंद  का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है, वह अभी सिंगल हैं। लेकिन भविष्य में बॉयफ्रेंड होने की उम्मीद है।

What is the My miss anand net worth ? (माई मिस आनंद की नेट वर्थ क्या है?)

माई मिस आनंद उर्फ़ अनंतया आनंद अपने दो यूट्यूब चैनल से कमाती है। अभी माई मिस आनंद की कुल नेट वर्थ  $ 3-5 मिलियन है, जो लगभग भारत में 24-40 करोड़ रुपये के बराबर है।

Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल   Anantya Anand Biography in Hindi से आपको माई मिस आनंद का जीवन परिचय और उनकी सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपके पास कुछ सवाल या सुझाव है तो आप कंमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हमारे पेज Journey Explain से जुड़ने के लिए, धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *