जानें यूट्यूब Couple Mythpat और Urmila की पूरी कहानी | Mythpat Biography in Hindi 2023 

दोस्तों जब बात Youtube के Best Couple की होती है तो सबसे पहले नाम Mythpat और Urmila का आता है। इन दोनों यूट्यूबरस ने हाल ही में शादी की है। जिसे खुद Youtube India ने प्रोमोट भी किया था। इससे ही आप इनकी Popularity का अंदाजा लगा सकते हैं।

लेकिन Mithilesh patankar से मिथपैठ बनने की उनकी Story क्या है? मिथपैठ और Urmila patankar ने कैसे Youtube channel Start किया है, इन दोनों की शादी कैसे हो पाई, उनके Parents कौन है और अभी क्या कर रहे हैं ये दोनों?? ऐसे बहुत से सवालों के जवाब आज आपको इस ब्लॉग Mythpat Biography in Hindi में मिल जायेंगे। इसलिए ब्लॉग पूरा जरूर पढ़ें।

Topic Nameमिथिलेश पाटणकर का जीवन परिचय
(Mithilesh patankar Biography in Hindi)
Real Name (पूरा नाम)मिथिलेश पाटणकर
Nick Name/ Famous name (छोटा नाम)मिथपैठ
Profession (जॉब)Mimicry Indian Youtuber, Gamer, Engineer 
Youtube Channel Name (यूट्यूब चैनल का नाम)मिथपैठ
Youtube subscribers13 Millions + 
Physical State & More
Weight (वजन)70-80 Kg
Mythpat Height (ऊँचाई)6 फिट 4 इंच
Body Shape (शरीर का आकार)Chest: 36 इंच
Waist:  34 इंच
Biceps: 13 इंच
Body complexion (शरीर का रंग)White
Hair Color (बालों का रंग)काला (Black)
Eye Color (आँखों का रंग)ब्राउन (Brown)
Personal Life 
Date of Birth (जन्म की तारीख)16 जनवरी 1998
Mythpat age (आयु)25 वर्ष (2023) 
Birth Place (जन्म स्थान)मुंबई, महाराष्ट्र 
Nationality (नागरिकता)भारतीय (Indian)
Religion (धर्म)हिन्दू (Hinduism)
Home Town (होम टाउन)मुंबई, महाराष्ट्र 
Current City ( वर्तमान शहर)मुंबई, महाराष्ट्र 
School (स्कूल)बालमोहन विद्यामंदिर, मुंबई
(Balmohan Vidyamandir Mumbai)
College (कॉलेज)विद्यालंकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई
(Vidyalankar institute of technology, Mumbai) 
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)B Tech Computer Engineering
Mythpat Wife nameUrmila Patankar (उर्मिला पाटनकर)
Marriage Date17 दिसंबर 2022
His InspirationKwebbelkop
Awards Youtube Streamy award (2021)
Youtube Diamond Play Button
Youtube Gold Play Button
Youtube Silver Play Button

Table of Contents

Who is Mythpat? (मिथपैठ कौन हैं?) 

दोस्तों मिथपैठ नाम से फेमस हुए यूट्यूबर का असली नाम Mithilesh Patankar है। जो कि एक फेमस मिमिक्री आर्टिस्ट, यूट्यूब गेमर, गेमिंग स्ट्रीमर, CS इंजीनियर और एक इंफ्लुएंसर हैं। वह अपनी बॉलीवुड कॉमेडी मिमिक्री के लिए आज पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गए हैं।

अपने यूट्यूब चैनल मिथपैठ पर वह गेमिंग की लाइव स्ट्रीम करते हुए बॉलीवुड स्टार्स की मिमिक्री करते हैं। जिनमें शारुख खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, परेश रावल आदि बॉलीवुड सितारें होते हैं। वर्तमान में उनके यूट्यूब चैनल मिथपैठ पर 13 Million से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं। 

Fun Fact : Netflix ने मिथपैठ के साथ Collab किया है। जिनमें उन्होंने बहुत सी वीडियो में बॉलीवुड स्टार्स की कॉमेडी मिमिक्री की है।

Mythpat age, caste and Place of Birth (मिथिलेश पाटणकर का जन्म, आयु, जाति और जन्म स्थान)

जन्म-तिथि16 जनवरी 1998
आयु25 वर्ष (2023) 
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र 
जातिपाटणकर (मराठी)
जन्म स्थान देशभारत (India)

मिथपैठ उर्फ़ मिथिलेश पाटणकर का जन्म 16 जनवरी 1998 को मुंबई, महाराष्ट्र भारत में हुआ था। मिथपैठ अभी 25 साल के हैं। अगले वर्ष 2024 में वह 26 साल के हो जायेंगे। मिथपैठ मराठी कम्युनिटी से आते हैं उनकी जाति पाटणकर है। धर्म की बात करें तो वह हिन्दू व एक भारतीय हैं।

Mythpat Family (मिथिलेश पाटणकर की फैमिली)

पिता का नामUpdated soon
माता का नामUpdated soon
पत्नी का नामउर्मिला पाटणकर
बड़ी बहन का नामPraachi Pisatt
कजिन का नामSaiman Says
बच्चें का नामN/A

दोस्तों मिथपैठ की पूरी फैमिली मुंबई में ही रहती है। उनका परिवार एक मराठी सम्पन्न परिवार है। उनके माता-पिता के नाम की जानकारी तो नहीं है। लेकिन उनकी एक बड़ी बहन है। जिनका नाम प्राची पिस्ट है। वह एक मॉडल और एक्टर हैं। उनके यूट्यूब चैनल का नाम Praach Pisatt है।

2022 में मिथपैठ उर्फ मिथिलेश पाटणकर ने अपनी स्कूल टाइम की फ्रेंड उर्मिला से शादी की है। इसलिए आजकल वह भी बेहद चर्चा में है। उनका भी एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम Urmila है। 

Mythpat Education and Qualification (मिथिलेश पाटणकर की शिक्षा और योग्यता)

स्कूलबालमोहन विद्यामंदिर, मुंबई
कॉलेजविद्यालंकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई 
योग्यताB Tech Computer Engineering
देशभारत 

मिथपैठ ने अपनी स्कूली शिक्षा बालमोहन विद्यामंदिर, मुंबई से की है। उसके बाद उन्होंने विद्यालंकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई से B Tech में Computer Engineering की डिग्री की है। मिथपैठ बताते हैं कि वह जॉब के लिए USA जाने वाले थे। लेकिन यूट्यूब पर करियर बनाने के लिए वह नहीं गए।

Mythpat Girlfriend and Wife (मिथिलेश और उर्मिला की शादी)

दोस्तों मिथपैठ उर्फ़ मिथिलेश पाटणकर ने अपनी स्कूल टाइम की फ्रेंड उर्मिला से 17 दिसंबर 2022 को शादी की है। वह दोनों एक दूसरे को काफी सालों से जानते हैं। उन्होंने कॉलेज में भी साथ ही में Engineering की डिग्री पूरी की है। उन्होंने अपनी एक वीडियो में बताया कि वह दोनों एक दूसरे को सच्चा प्यार करते हैं। उनकी गर्लफ्रैंड उर्मिला ने शुरुआत से ही उनके यूट्यूब करियर में पूरा साथ दिया है। जिस कारण आज वह दोनों ही इतने सफल हो पाए हैं।

मिथपैठ और उर्मिला ने अपनी शादी में बहुत से फेमस यूट्यूबरस को इनवाइट भी किया था। जिनमें Thugesh, Slayy Point, Saiman Says, Suhani Shah, Sourav Joshi Vlogs, Triggered Insaan, Fukra Insaan, Prerna Malhan, Dimple Kitchen आदि यूट्यूबरस थे। हालांकि इनमें से कुछ ही यूट्यूबरस वहाँ गए थे।

The Story behind Mythpat Urmila YouTube channel (मिथिलेश और उर्मिला के यूट्यूब चैनल से पहले की कहानी)

दोस्तों मिथिलेश पाटणकर को शुरू से ही मिमिक्री का बेहद शौक था। जिस कारण वह अक्सर YouTube or Facebook पर वीडियो देखते रहते थे। एक दिन उन्हें JayVijay Sachan जो मिमिक्री आर्टिस्ट थे उनकी वीडियो दिखी। तो उन्होंने उनकी सारी वीडियो एक दिन में देख डाली। 

इसके बाद उन्होंने भी बॉलीवुड स्टार्स की मिमिक्री करने की कोशिश की। शुरुआत में उनसे बिल्कुल भी कुछ नहीं हुआ। लेकिन दोस्तों उन्होंने हार नहीं मानी और 21 दिन तक शारुख खान की आवाज में बोलने का ट्राय किया। अंत में वह इसमें सफल हुए और उसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज के प्रोग्राम में इसको परफॉर्म भी किया। तभी से उन्हें हिम्मत आई और उन्होंने यूट्यूब चैनल खोलने का विचार किया।

Mythpat YouTube channel started (मिथपैठ यूट्यूब चैनल की शुरुआत)

मिथिलेश पाटणकर ने अपना यूट्यूब चैनल मिथपैठ 30 जुलाई 2018 को बनाया। जिस पर उन्होंने पहली वीडियो में Scared Games के स्टार्स की मिमिक्री की। उसके बाद उन्होंने If Bollywood plays pubg नाम से दूसरी वीडियो अपलोड की।

जिसमें उन्होंने Pubg Game खेलते हुए बॉलीवुड सितारों की आवाज निकाली। धीरे-धीरे वह ऐसे ही अलग-अलग गेमिंग लाइव स्ट्रीम करते रहे और वीडियो बनाते रहें। कम समय में ही आज उनके चैनल पर 13 Million सब्सक्राइबर हो गए हैं। 

पढ़ें: Famous Youtuber Chotu Dada के करियर की कहानी

Mythpat Collab with Famous Youtubers (मिथपैठ का फेमस यूट्यूबरस के साथ काम)

मिथपैठ की कॉमेडी मिमिक्री ने उन्हें सबका दीवाना बना दिया है। आज Netflix हो या Amazon Prime वह सभी के साथ कॉलेब कर चुके हैं। उनके लिए कॉमेडी वीडियो बना चुके हैं। 

साथ ही बहुत से यूट्यूब सितारों ने भी उनके काम की तारीफ की है। जिनमें Amit Bhadana, Pragati Verma, Crazy Xyz, Mr Indian Hacker, Elvish Yadav, Mridul Madhok, My Miss Anand, Neon Man, Muskan Chanchlani आदि यूट्यूबरस शामिल हैं।

Mythpat net worth and income (मिथिलेश पाटनकर की आय, कमाई / वेतन और नेट वर्थ)

Monthly Income (महीने की कमाई)20-40 लाख INR
कमाई का स्रोतGaming Live Stream, Brand Promotion,
Youtube Adsense, Netflix collab आदि।
Mythpat Net worth in rupees (कुल आय)$1-2 मिलियन, लगभग 8-16 करोड़ INR

दोस्तों मिथपैठ उर्फ मिथिलेश पाटनकर गेमिंग लाइव स्ट्रीम करते हैं। जिससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है। साथ ही वह ब्रांड प्रोमोशन, यूट्यूब एडसेंस और Netflix जैसी बड़ी ब्रांड के साथ भी कॉलेब करकर कमाते हैं। उनकी महीने की इनकम 20-40 लाख रुपये हैं। उनकी टोटल नेट वर्थ की देखी जाए तो वह लगभग $ 1-2 मिलियन है, जो कि भारत के 8-16 करोड़ रुपये के बराबर होती है। इससे ही आप उनकी अमीरी का पता लगा सकते हैं।

Note: दी गई जानकारी के आँकड़ो में अंतर हो सकता है।

जानें: Famous Jaya Kishori Ji कितने करोड़ रुपये कमाती हैं?

Mythpat Likes & Dislikes (मिथिलेश पाटनकर की पसन्द नापसन्द)

Favorite Quote (पसंदीदा quote)His Own words (aye tu ja re)
Favorite Books (पसंदीदा किताब)Think & Grow rich
Favorite Actors (पसंदीदा कलाकार)शारुख खान
ऋतिक रोशन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
पंकज त्रिपाठी
अक्षय कुमार
Favorite Actresses (पसंदीदा अभिनेत्री)माधुरी दीक्षित
आलिया भट्ट
Favorite Youtuber (पसंदीदा यूट्यूबर)Bhuvan Bam
Carryminati
Harsh Beniwal
Ashish Chanchlani
Sandeep Maheshwari
Favorite Singer (पसंदीदा गायक)Aksh Baghla 
Arijit Singh
Favorite Movie (पसंदीदा फ़िल्म)Phir hera pheri
KGF 2
Escape Room
Avengers End Game
Favorite Director (पसंदीदा Filmmaker)Joe Russo
Favorite Song (पसंदीदा गाना)Bts Songs & Old songs
Favorite Color (पसंदीदा रंग)सफेद (White)
काला (Black)
पीला (Yellow)
Favorite Destination (पसंदीदा स्थान)Dubai, London, Manali, Maldives
Favorite Animal (पसंदीदा जानवर) Dog (कुत्ता)
Favorite Food (पसंदीदा खाना)Indian Marathi Food 
Favorite Drink (पसंदीदा ड्रिंक)Soft Drink
Favorite sweet (पसंदीदा मिठाई)Puran Poli (Marathi sweet dish)
Favorite Series (पसंदीदा सीरीज)Stranger Things
All of us are dead
Money Heist 
Squid Game
Favorite Cricketer (पसंदीदा क्रिकेटर)विराट कोहली (Virat Kholi)
Favorite Hobbies (पसंदीदा आदतें)Mimicry GamingTraveling
Favorite Tv Show (पसंदीदा सीरियल)तारक मेहता का उल्टा चश्मा
Favorite Cartoon Tv Show (पसंदीदा कार्टून)Doraemon
Favorite Sports (पसंदीदा गेम)क्रिकेट (Cricket)
Favorite Video game (पसंदीदा खेल)Minecraft
Pubg 
GTA Vice City & 5
Favorite Car (पसंदीदा कार)Audi, Fortuner 
Favorite Bike (पसंदीदा बाइक)Royal Enfield classic 350
Favorite Subject (पसंदीदा विषय)Computer
Favorite Language (पसंदीदा भाषा)हिंदी, मराठी
Favorite Video (पसंदीदा वीडियो)Old man prank on sourav joshi vlogs

Mythpat Social Media Accounts (मिथिलेश पाटनकर के सोशल मीडिया एकाउंट)

Youtube (यूट्यूब)YouTube Channel
Facebook (फेसबुक)Facebook 
Instagram (इंस्टाग्राम)Mythpat Instagram 
Twitter (ट्विटर)Twitter 
Discord (डिस्कोर्ड) Gaming Discord 
Spotify Podcast (पॉडकास्ट)Spotify Podcast
LinkedIn (लिंक्डइन)LinkedIn
Email (ईमेल)mythpatofficial@gmail.com

5 Interesting Facts about Mythpat Biography in Hindi (मिथिलेश पाटनकर के बारे में कुछ अनसुने तथ्य)

दोस्तों आइए मिथपैठ उर्फ मिथिलेश पाटनकर के बारे में कुछ दिलचस्प और अनुसनी बातें आपको बताते हैं: 

  1. मिथपैठ की पत्नी उर्मिला उनसे 6 महीने बड़ी हैं। ऐसा उन्होंने अपनी एक वीडियो में बताया था।
  2. मिथपैठ की हाइट 6 फिट 4 इंच है जबकि उनकी पत्नी उर्मिला की हाइट 5 फिट 4 इंच है। शुरुआत में हाइट की वजह से उनकी शादी नहीं हो पा रही थी लेकिन इन्होंने बाद में अपनी फैमिली को मना लिया था।
  3. फेमस Saiman Says यूट्यूबर मिथपैठ का Cousin  brother है।
  4. 16 नवंबर 2019 को एक वीडियो में Saiman Says ने मिथपैठ का Face Reveal कराया था। जिसे अभी तक 1.6 करोड़ बार देखा चुका है।
  5. मिथपैठ कॉलेज टाइम में बहुत से इवेंट होस्ट कर चुके हैं। इसलिए वह इतनी अच्छी मिमिक्री भी कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रह्मा कुमारी BK Shivani Didi की पूरी कहानी

FAQs

Who is Mythpat? (मिथपैठ कौन है?)

मिथपैठ नाम से फेमस हुए यूट्यूबर का असली नाम मिथिलेश पाटनकर है। जो कि एक फेमस मिमिक्री आर्टिस्ट, यूट्यूब गेमर, गेमिंग स्ट्रीमर, CS इंजीनियर और एक इंफ्लुएंसर हैं। 

What is the Mythpat Real name? (मिथपैठ का असली नाम क्या है?)

मिथपैठ नाम से फेमस हुए यूट्यूबर का असली नाम मिथिलेश पाटनकर है। वह अपनी बॉलीवुड कॉमेडी मिमिक्री के लिए आज पूरी दुनियाभर में फेमस हैं।

Why is Mythpat famous? (मिथपैठ  क्यों प्रसिद्ध हैं?)

मिथपैठ अपनी बॉलीवुड कॉमेडी मिमिक्री के लिए आज पूरी दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर वह गेमिंग की लाइव स्ट्रीम करते हुए बॉलीवुड स्टार्स की मिमिक्री करते हैं।

What is the Mithilesh patankar age? (मिथिलेश पाटणकर की उम्र क्या है?)

मिथपैठ अभी 25 साल के हैं। उनका जन्म 16 जनवरी 1998 को मुंबई, महाराष्ट्र भारत में हुआ था।

What is the Mithilesh patankar Height? (मिथिलेश पाटणकर की ऊँचाई क्या है?)

मिथिलेश पाटणकर उर्फ़ मिथपैठ की हाइट 6 फिट 4 इंच है जबकि उनकी पत्नी उर्मिला की हाइट 5 फिट 4 इंच है।

When was Mythpat Wedding? (मिथपैठ की शादी कब हुई?)

मिथपैठ उर्फ़ मिथिलेश पाटणकर ने अपनी स्कूल टाइम की फ्रेंड उर्मिला से 17 दिसंबर 2022 को शादी की है। वह दोनों एक दूसरे को काफी सालों से जानते हैं।

Who is Mythpat sister? (मिथपैठ की बहन कौन है?)

मिथपैठ की बड़ी बहन का नाम प्राची पिस्ट है। वह एक मॉडल और एक्टर हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है।

What is the Mythpat girlfriend name? (मिथपैठ की गर्लफ्रैंड का नाम क्या है?)

मिथपैठ की गर्लफ्रैंड का नाम उर्मिला है। वह डोनल स्कूल टाइम से फ्रेंड हैं। जिनकी 17 दिसंबर 2022 को शादी हो चुकी है।

What is the Mythpat education qualification? (मिथपैठ की एजुकेशन योग्यता क्या है?)

मिथपैठ ने विद्यालंकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई से B Tech में Computer Engineering की डिग्री की हुई है। वह एक इंजीनियर हैं।

What is the Mythpat Net Worth? (मिथपैठ की नेट वर्थ क्या है?)

मिथपैठ की महीने की इनकम 20-40 लाख रुपये हैं। उनकी टोटल नेट वर्थ लगभग $ 1-2 मिलियन है, जो कि भारत के 8-16 करोड़ रुपये के बराबर है।

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग Mythpat Biography in Hindi से आपको Mithilesh patankar and Urmila दोनों की पूरी जानकारी मिल गई होगी। साथ ही आप यह समझ गए होंगे कि कैसे इन दोनों ने कड़ी मेहनत करके अपने सपनों को पूरा किया। ऐसी ही और मजेदार कहानियां पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे पेज Journey Explain से, धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *