यूट्यूब के No.1 न्यूज चैनल Neon Man की कहानी | Aayush Parmar Biography in Hindi

यूट्यूब की न्यूज के No.1 चैनल की बात होती है तो Neon Man का नाम सामने जरूर आता है। नियॉन मैन उर्फ़ आयुष परमार यूट्यूबरस की सनसनी न्यूज़, कॉन्ट्रोवर्सी और लाइव अपडेट आदि के लिए यूट्यूब कम्युनिटी में जाने जाते हैं। 

लेकिन आज हम इस Youtube or Youtubers की न्यूज़ देने वाले फेमस व्यक्ति के बारे आपको विस्तार से बताएंगे। कि कैसे नियॉन मैन ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की, क्या है उनकी पूरी कहानी, उनके Parents कौन है, नियॉन मैन की Girlfriend कौन है और उनकी पर्सनल लाइफ कैसी है? इसलिए यह सभी जानने के लिए यह ब्लॉग Neon Man Biography in Hindi  अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

Topic Nameआयुष परमार का जीवन परिचय
(Aayush Parmar Biography in Hindi)
Name (पूरा नाम)आयुष परमार
Nick Name आयुष  
Youtube Channel Name (यूट्यूब चैनल का नाम)Neon Man
Youtube subscribers1.8 Million +
Physical State & More
Weight (वजन)60-65 Kg
Neon Man height in feet (ऊँचाई)5 फिट 10 इंच
Body complexion (शरीर का रंग)Fair (गोरा)
Body Shape (शरीर का आकार)Chest: 36 इंच
Waist:  32 इंच
Biceps: 14 इंच
Hair Color (बालों का रंग)काला (Black)
Eye Color (आँखों का रंग)काला (Black)
Personal Life 
Date of Birth (जन्म की तारीख)17 जून 2001
Neon Man age (आयु)22 वर्ष (2023 तक)
Neon Man Birth Place (जन्म स्थान)राँची, झारखण्ड
Nationality (नागरिकता)भारतीय (Indian)
Neon Man Religion (धर्म)हिन्दू (Hinduism)
Home Town (होम टाउन)खड़कपुर, पश्चिम बंगाल
Current City ( वर्तमान शहर)खड़कपुर, पश्चिम बंगाल
School (स्कूल)St. Agnes School, Kharagpur
Qualification (शैक्षणिक योग्यता)12th in Commerce 
Family (परिवार)पिता- मनीष सिन्हा (Father)
माता- अर्चना सिन्हा (Mother)
बहन- अदिति परमार (Elder Sister)
जीजा- यश सिंहभाई- N/A
Childhood Friends (बचपन के दोस्त)Harshdeep Saggu
Ujjawal SharmaI
shika Gupta
Suchismita Maity
His Dog NameCoco
Awards Silver Play Button
Gold Play button 
CrushSejal Kumar
Apoorva Arora
Youtube InspirationDramaAlert (Keemstar)

Table of Contents

Who is Neon Man? (कौन हैं नियॉन मैन?) 

नियॉन मैन नाम से फेमस हुए यूट्यूबर का असली नाम आयुष परमार है। वह एक भारतीय यूट्यूबर हैं। वह अपने चैनल नियॉन मैन के जरिये यूट्यूब ड्रामा और सभी Youtubers की न्यूज़ की वीडियो बनाते हैं। यूट्यूबर होने के साथ-साथ वह एक कॉमर्स स्टूडेंट भी हैं और उन्हें DJ म्यूजिक सुनना व बनाना दोनों ही बेहद पसन्द है। 

उनके तीन यूट्यूब चैनल है। लेकिन उनके Main और First channel पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जो कि 1.8 Million से अधिक हैं। दूसरे चैनल पर 2 लाख और तीसरे यूट्यूब शॉर्ट्स के चैनल पर 6.5 लाख सब्सक्राइबर हैं। नियॉन मैन की Videos में  Indian Youtubers की news, YouTubers Controversy, International Youtubers की news और बॉलीवुड न्यूज़ जैसी वीडियोस होती हैं। 

Fun Fact: फेमस Youtuber Fukra Insaan के Games में नियॉन मैन दो बार भाग ले चुके हैं।

Neon Man age, caste and Place of Birth (आयुष परमार का जन्म, आयु, जाति और जन्म स्थान)

जन्म-तिथि17 जून 2001
आयु22 वर्ष (2023 तक)
जन्म स्थानराँची, झारखण्ड
जातिपरमार (राजपूत)
जन्म स्थान देशभारत (India)

नियॉन मैन उर्फ़ आयुष परमार का जन्म 17 जून 2001 को राँची, झारखण्ड में हुआ था। लेकिन उसके बाद उनका परिवार खड़कपुर, पश्चिम बंगाल में रहने लगा। जिसके कारण आयुष का भी पालन पोषण वहीं हुआ। अभी नियॉन मैन की उम्र 21 वर्ष है और जून में वे 22 साल के हो जायेंगे। नियॉन मैन की जाति परमार है जो कि राजपूत वर्ग में आती है। धर्म की बात करें तो आयुष परमार एक हिन्दू हैं और भारतीय नागरिकता रखते हैं।

Neon Man Family (आयुष परमार की फैमिली)

पिता का नाममनीष सिन्हा
माता का नामअर्चना सिन्हा
बहनअदिति परमार
जीजायश सिंह

दोस्तों नियॉन मैन के पिता का नाम मनीष सिन्हा और माता का नाम अर्चना सिन्हा है। इन दोनों की शादी 13 मार्च को हुई थी। आयुष परमार की एक बड़ी बहन भी हैं। जिनका नाम अदिति परमार है। बचपन से ही आयुष अपनी बड़ी दीदी के बहुत क्लोज हैं। आयुष अपनी वीडियो में बताते हैं कि, उनकी दीदी को केक बनाना बहुत पसंद है इसलिए उन्होंने अपने बर्थडे 9 अगस्त को भी पूरे परिवार के लिए केक बनाया था।

बीते साल फरवरी 2022 में उनकी दीदी की शादी यश सिंह से हो गई है। इस बात की खबर आयुष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दीदी के साथ एक फोटो अपलोड करके अपने फैंस को दी थी। आयुष को सोशल मीडिया पर अपने करियर की शुरुआत के बाद से, अपने करीबी दोस्तों और पूरे परिवार का सपोर्ट मिला है। जिसके लिए वह सभी के बेहद शुक्रगुज़ार हैं।

Neon Man Education and Qualification (आयुष परमार की शिक्षा और योग्यता)

स्कूलसेंट एग्नेस स्कूल, खड़गपुर
योग्यता12th इन कॉमर्स
देशभारत 

नियॉन मैन ने अपनी स्कूली शिक्षा पश्चिम बंगाल के एक स्कूल, सेंट एग्नेस स्कूल, खड़गपुर से की है। उनके 10th क्लास में 88.4% और 11th में 79% आये थे। आयुष परमार ने 2019 में Commerce Stream से बहुत अच्छे नम्बरों से 12th भी पास किया है।

अपनी एक वीडियो में आयुष यह भी बताते हैं कि वह अपने कॉमर्स टीचर को बहुत पसंद करते थे। क्योंकि वह उन्हें और उनके यूट्यूब करियर को हमेशा सपोर्ट करते थे। आयुष अपने स्कूल टाइम से ही यूट्यूब वीडियो बना रहे हैं जिसकी कामयाबी आज उन्हें मिल ही गई है।

The story behind Neonman’s YouTube channel (नियॉन मैन के यूट्यूब चैनल से पहले की कहानी)

दोस्तों जैसा कि हमनें आपको बताया कि वह अपने स्कूल टाइम से यूट्यूब चैनल चला रहे थे। लेकिन इसकी शुरुआत तुरंत नहीं हुई थी। इससे पहले भी वह 4-5 यूट्यूब चैनल बना चुके थे। हुआ यूं था कि उनके क्लास फ्रेंड ने उन्हें यूट्यूब के बारे में बताया और समझाया। तभी से उन्हें भी इच्छा हुई कि वह भी अपना यूट्यूब चैनल बनाएं। 

इसलिए उन्होंने सबसे पहले Tips & Tutorial यूट्यूब चैनल बनाया। उसके बाद Game Play ट्राय किया। उसके भी बाद उन्होंने Music Mixing का चैनल बनाया। लेकिन किसी भी चैनल पर उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई। हालाँकि वह बताते हैं कि उनके Music Channel पर 2 साल में 345 Subscriber हो गए थे। लेकिन वह भी बहुत कम थे।

तो उन्होंने सबसे लास्ट अपने इस चैनल नियॉन मैन को बनाया। जिस पर उन्होंने अपने Inspiration channel DramaAlert (Keemstar) की तरह Youtubers की News देना शुरू किया और आखिरकार उन्हें थोड़ी सफलता प्राप्त हुई और उनका यह चैनल बाकी चैनलों से अच्छा चला।

Neon Man YouTube channel started (नियॉन मैन यूट्यूब चैनल की शुरुआत)

नियॉन मैन ने अपना YouTube channel 18 अप्रैल 2017 को बनाया। उनकी पहली वीडियो का नाम About My channel Hindi Commentary था। जिसमें उन्होंने एक गेम प्ले डाला और बताया कि वह Youtubers की News देना शुरू करेंगे। ऐसे ही इनके चैनल की शुरुआत हुई। जिसके बाद से ही वह लगातार न्यूज़ वीडियोस अपलोड करते जा रहे हैं।

कुछ साल बाद उनकी कुछ न्यूज़ वीडियो और कॉन्ट्रोवर्सी वीडियो वायरल हो गई। जिनमें Carryminati की वीडियो और Emiway Vs Raftaar जैसी वीडियो शामिल थी। इसके बाद से ही वह सब यूट्यूबरस की नज़रों में आ गए और देखते ही देखते लोग भी उन्हें जानने लगे।

Who is Neon Man girlfriend? (नियॉन मैन की गर्लफ्रैंड कौन है?)

नियॉन मैन के फैंस ने मजाक में Viral Malika को उनकी gf कहना शुरू कर दिया था तब उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है वह सिंगल हैं। लेकिन उन्होंने अपनी Crush के नाम बताए। जो कि Sejal Kumar और Apoorva Arora हैं। यह दोनों ही Youtubers हैं और Web series में काम कर चुकी हैं। जिनमें से Sejal Kumar से वह 2018-19 के Youtube Creator Camp में मिल भी चुके हैं। तब नियॉन मैन के 15-16 हजार सब्सक्राइबर थे।

Neon Man chance to work with famous Youtuber (आयुष परमार का फेमस यूट्यूबरस के साथ काम करने का मौका)

दोस्तों कई बड़े Youtubers ने नियॉन मैन की न्यूज़ वीडियो और उनके काम की काफी तारीफ की है। नियॉन मैन वर्तमान में बहुत से Youtubes के साथ collab कर चुके हैं।

जिनमें Triggered Insaan, Fukra Insaan, Bhuvan bam, Neuzboy, Dynamo Gaming,Thugesh, Mythpat, Bakchod Baba ji,  Lakshay Choudhary, Gareeb आदि Youtubers शामिल हैं।

Fun Fact: 2018 में Youtube Creator Camp में Neonman जिन भी बड़े-बड़े यूट्यूबर से मिले थे आज उनमें से कुछ के Subscriber नियॉन मैन से भी कम हैं।

Neon Man Vs Neuzboy (आयुष परमार Vs मिलन शर्मा)

नियॉन मैन के जैसे यूट्यूब चैनल की बात करें, तो वह Neuzboy Channel है। Neuzboy का असल नाम Milon Sharma है और वह 10 मार्च 2019 से नियॉन मैन की तरह यूट्यूब ड्रामा और न्यूज़ जैसी वीडियो बना रहे हैं। 2022 में Fukra Insaan ने एक गेम के लिए आयुष परमार और मिलन शर्मा दोनों को अपने चैनल पर इनवाइट किया था।

जिसमें उनमें से एक जीतने वाले को Iphone14 भी गिफ्ट मिला। Neuzboy ने नियॉन मैन को Game competition में हरा दिया था लेकिन दोनों ने ही काफी सारे महंगे-महंगे इनाम जीते थे। ऐसे महंगे-महंगे इनाम अक्सर Fukra Insaan अपने फैंस और आम लोगों को बाँटते रहते हैं। यदि आप फुकरा इंसान के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा यह ब्लॉग Fukra Insaan कैसे करोड़ों रुपये बांटते हैं पढ़ सकते हैं।

Neon Man net worth and income (आयुष परमार की आय, कमाई / वेतन और नेट वर्थ)

महीने की कमाई20-30 लाख INR
कमाई का स्रोतब्रांड प्रोमोशन,  यूट्यूब एडसेंस,
कुल नेट वर्थ$1-2 मिलियन, लगभग 8-16 करोड़ INR

आयुष परमार उर्फ़ नियॉन मैन की इनकम की बात करें तो उनके तीन यूट्यूब चैनल हैं। जिन सभी में वह ब्रांड प्रोमोशन, स्पॉन्सर, यूट्यूब Adsense, आदि से कमाते हैं। नियॉन मैन के चैनल की नेट वर्थ $ 1-2 मिलियन है, जो लगभग 8-16 करोड़ INR रुपये है।

Note: दी गई नियॉन मैन की इनकम की यह जानकारी विभिन स्तरों से ली गई है। इसकी वास्तविकता में अंतर हो सकता है।

Neon Man Likes & Dislikes (आयुष परमार की पसन्द नापसन्द)

Favorite Actors (पसंदीदा कलाकार)रणवीर कपूर
अक्षय कुमार
Favorite Actresses (पसंदीदा अभिनेत्री)कैटरीना कैफ
Favorite Youtuber (पसंदीदा यूटूबर)Carryminati
Triggered Insaan
Bhuvan Bam
Sourav Joshi Vlogs  
Ashish chanchlani 
Amit Bhadana
Favorite Singer (पसंदीदा गायक)Zyan Malik
KRSNA
Emiway bantai
Favorite Movie (पसंदीदा फ़िल्म)Pirates of the Caribbean
Avengers End Game
Phone Bhoot
Favorite Filmmaker (पसंदीदा फ़िल्ममेकर)Christopher McQuarrie
Favorite Songs (पसंदीदा गाने)Avicii Songs
EDM Genres
Favorite Color (पसंदीदा रंग)नीला (Blue)
काला (Black)
Favorite Destination (पसंदीदा स्थान)Kolkata, Mumbai, Delhi, Goa
Favorite Animal (पसंदीदा जानवर) कुत्ता (Dog)
Favorite Food (पसंदीदा खाना)Grilled Chicken (Non Veg)
Favorite Sports (पसंदीदा स्पोर्ट्स)क्रिकेट (Cricket) फुटबॉल (Football)
Favorite Footballer (पसंदीदा फुटबॉलर)Messi 
Favorite IPL Team (पसंदीदा आईपीएल टीम)पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
Favorite Cricketer (पसंदीदा क्रिकेटर)Ben Stocks
Virat kholi
M.S. Dhoni
Favorite wwe wrestler: (पसंदीदा रेसलर)Seth Rollins
Favorite Hobbies (पसंदीदा आदतें)Hiking
Traveling
Watching Web series
Reading News
Favorite Video game (पसंदीदा गेम)Road RashPUBG
Favorite Gamer In World (पसंदीदा गमेर)DrDisRespect
Shroud
Favorite Gamer In India (पसंदीदा गमेर भारत में )Mythpat
Dynamo Gaming
Favorite Phone (पसंदीदा फोन)Samsung Android
Favorite Car (पसंदीदा कार)Bugatti
Favorite Cartoon (पसंदीदा कार्टून)Shinchan
Favorite Brand (पसंदीदा ब्रांड)Puma
Dislike Drinking & Smoking 🚭

Neon Man Social Media Accounts (आयुष परमार के सोशल मीडिया एकाउंट)

All Youtube Channels (यूट्यूब)YouTube 1
YouTube Channel 2
YouTube Shorts
Facebook (फेसबुक)Facebook
instagram (इंस्टाग्राम)Instagram
Twitter (ट्विटर)Twitter
Email (ईमेल)businessneonman@gmail.com

10 Interesting Facts about Aayush Parmar Biography in Hindi (आयुष परमार के बारे में कुछ रोचक तथ्य)

दोस्तों आइए आपको नियॉन मैन के बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताते हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे:

  1. नियॉन मैन अपने करियर को लेकर बताते हैं कि उन्हें म्यूजिक में इंटरेस्ट है और वह आगे चलकर  Dj Electronic में Music produce करेंगे।
  2. नियॉन मैन को उनके फैंस उनके इंट्रो डायलाग के कारण पंजाबी समझने लगे थे, लेकिन वह पंजाबी नहीं हैं उनके दोस्त पंजाबी हैं इसलिए उनकी बोली ऐसी है।
  3. नियॉन मैन ने अपनी QNA videos में फैंस को खुद बताया है कि वह एक बहुत बड़े Introvert हैं।
  4. नियॉन मैन 9th क्लास में बुरे मार्क्स की वजह से डिप्रेशन में भी रह चुके हैं।
  5. वह बचपन में ज्यादा गेम तो नहीं खेलते थे लेकिन उनके पास फिर भी एक PS2 था।
  6. Commerce Student होने के कारण उनका आगे सपना है कि वह Stocks market में भी पैसा लगाए। 
  7. उनके Dog का नाम Coco है, जिसे वह बचपन से पाल रहे हैं।
  8. 27 जून 2020 को उनके नियॉन मैन चैनल पर 1 Million सब्सक्राइबर पूरे हुए थे, जिसकी खुशी में उन्होंने अपने बर्थडे के 10 दिन बाद केक काटा था।
  9. नियॉन मैन Shorts का उनका चैनल उनका बचपन का दोस्त सम्भालता है उसे वह खुद नहीं चलाते हैं।
  10. उनका यह यूट्यूब चैनल 6th अटेम्प में कामयाब हुआ है इससे पहले वह 5 अलग-अलग चीजें ट्राय कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: हर्ष बेनीवाल कैसे हुए इतने फेमस

FAQs 

What is the Neon Man real name?(नियॉन मैन का असली नाम क्या हैं?)

नियॉन मैन का रियल नाम आयुष परमार है और वह एक भारतीय यूट्यूबर हैं।

Who is Neon Man ? (नियॉन मैन कौन हैं?)

नियॉन मैन नाम से फेमस हुए यूट्यूबर को आयुष परमार के नाम से जाना जाता है। वह एक भारतीय यूट्यूबर हैं। वह अपने चैनल नियॉन मैन के जरिये यूट्यूब ड्रामा और सभी Youtubers की न्यूज़ वीडियो बनाते हैं।

How old is Neon Man? (नियॉन मैन की उम्र क्या है?)

नियॉन मैन का जन्म 17 जून 2001 में हुआ था और इस साल वह 22 साल के हो जायेंगे।

Where was Neon Man born? (नियॉन मैन का जन्म कहाँ हुआ था?)

नियॉन मैन का जन्म राँची, झारखण्ड में हुआ था। लेकिन उसके बाद उनका परिवार खड़कपुर, पश्चिम बंगाल में रहने लगा। जिसके कारण नियॉन मैन का भी पालन पोषण वहीं हुआ।

When did Neonman start his youtube channel? (नियॉन मैन ने अपना यूट्यूब चैनल कब शुरू किया?

नियॉन मैन ने अपना YouTube channel 18 अप्रैल 2017 को बनाया। उनकी पहली वीडियो का नाम About My channel Hindi Commentary था। जिसमें उन्होंने एक गेम प्ले डाला और बताया कि वह Youtubers की News देना शुरू करेंगे।

What is Neon Man education? (नियॉन मैन की एजुकेशन क्या है?)

नियॉन मैन उर्फ़ आयुष परमार ने पश्चिम बंगाल के एक स्कूल, सेंट एग्नेस स्कूल खड़गपुर से 2019 में Commerce Stream से बहुत अच्छे नम्बरों से 12th पास किया है।

Who is Neon Man gf? (नियॉन मैन की गर्लफ्रैंड कौन हैं?)

नियॉन मैन की कोई गर्लफ्रैंड नहीं है, वह अभी तक सिंगल हैं। लेकिन उन्होंने अपनी Crush के नाम बताए हैं। जो कि Sejal Kumar और Apoorva Arora हैं। यह दोनों ही Youtubers हैं और Web series में काम कर चुकी हैं। 

What is the Neon Man sister name? (नियॉन मैन की बहन का क्या नाम है?)

नियॉन मैन की एक बड़ी बहन का नाम अदिति परमार है। बचपन से ही नियॉन मैन अपनी बड़ी दीदी के बहुत क्लोज हैं। बीते साल फरवरी 2022 में उनकी दीदी की शादी यश सिंह से हो गई है।

What is the net worth of Neon Man? (नियॉन मैन की कुल कितनी संपत्ति है?)

आयुष परमार उर्फ़ नियॉन मैन की इनकम उनके तीन यूट्यूब चैनल से हैं। जिन सभी में वह ब्रांड प्रोमोशन, स्पॉन्सर, यूट्यूब Adsense, आदि से कमाते हैं। उनकी नेट वर्थ $ 1-2 मिलियन है, जो लगभग 8-16 करोड़ INR रुपये है।

Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं हमारे इस ब्लॉग Neon Man Biography in Hindi से आपको आयुष परमार का जीवन परिचय और उनके यूट्यूब चैनल नियॉन मैन की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही दिलचस्प और मजेदार ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारे पेज Journey Explain से जुड़े रहे, थैंक्यू।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *