Who is Prerna Malhan | 2023 में कैसे करोड़ों ₹ कमा रही हैं Wanderers Hub?

दोस्तों पूरी दुनिया घूमने की बात आती है तो Wanderers Hub youtube channel की बात जरूर होती है। Prerna Malhan जो कि अपने यूट्यूब चैनल Wanderers Hub के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। वह अपने चैनल पर तरह-तरह के Traveling Vlogs, Food challenge और Pranks Videos अपलोड करती रहती हैं। वर्तमान में वह अपने पति हर्ष गुप्ता के साथ इस यूट्यूब चैनल को चला रही हैं।

आज हम इस ब्लॉग में वांडरर्स हब उर्फ प्रेरणा मल्हान की पूरी जानकारी आपको देंगे। कि कैसे उन्होंने अपने Youtube Channel की शुरुआत की, कैसे उन्हें Triggered Insaan और Fukra Insaan की बहन होने का फायदा हुआ, कौन है उनके Parents, और उनकी शादी का स्टेटस क्या है? इसलिए हमारा यह ब्लॉग Prerna Malhan Biography in Hindi  पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें आपके सभी सवालों के जवाब हैं।

Topic Nameप्रेरणा मल्हान का जीवन परिचय
(Prerna Malhan Biography in Hindi)
Name (पूरा नाम)प्रेरणा मल्हान
Nick Name प्रेरणा
Prerna Malhan Youtube Channel Name (यूट्यूब चैनल का नाम)Wanderers Hub
Youtube subscribers6.4 Millions +
Physical State & More
Weight (वजन)50-55 Kg
height in feet (ऊँचाई)5 फिट 5 इंच
Body complexion (शरीर का रंग)Fair (गोरा)
Hair Color (बालों का रंग)काला (Black)
Eye Color (आँखों का रंग)ब्राउन (Brown)
Personal Life 
Date of Birth (जन्म की तारीख)7 अप्रैल 1990
Prerna Malhan age (as in 2023) (आयु)33 वर्ष 
Birth Place (जन्म स्थान)रोहिणी, दिल्ली
Nationality (नागरिकता)भारतीय (Indian)
Religion (धर्म)हिन्दू (Hinduism)
Home Town (होम टाउन)पीतमपुरा, नई दिल्ली
Current City ( वर्तमान शहर)नई दिल्ली, भारत
School (स्कूल)देव पब्लिक स्कूल पुष्पांजलि एन्क्लेव, दिल्ली
(D.A.V. Pushpanjali Enclave, Pitampura Delhi)
College (कॉलेज)विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल, स्टडीज, वी.आई.पी.विश्वविद्यालय (Vivekananda Institute Of Professional Studies, VIPS)
Qualification (शैक्षणिक योग्यता)मॉस कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग कोर्स
(Mass Communication, Fashion Designing Course)
Family (परिवार)पिता- विनय मल्हान (Father)
माता- डिंपल मल्हान (Mother)
भाई- निश्चय मल्हान (Younger)
भाई- अभिषेक मल्हान (Younger)
Husband / Boyfriend (पति)हर्ष गुप्ता (Harsh Gupta)
Wanderers Hub Songs AlbumsTera Ishq (2022)
Kala Dhaga (2022)
Wanderers Hub Awards Silver Play Button
Gold Play button 

Table of Contents

Who is Wanderers Hub? (कौन हैं वांडरर्स हब?)

वांडरर्स हब नाम से फेमस हुई यूटूबर का असली नाम प्रेरणा मल्हान है। वह एक यूट्यूबर होने के साथ-साथ फैशन डिज़ाइनर और ट्रेवल व्लॉगर हैं। प्रेरणा मल्हान वांडरर्स हब पर अपलोड किए गए ट्रेवलिंग व्लॉगस के लिए ज्यादा फेमस है। इस चैनल पर उसके 6.4 Million से अधिक सब्सक्राइबर हैं। और उनके दूसरे YouTube चैनल: वांडरर्स लाइव पर 2 Million से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं।

प्रेरणा मल्हान अपने पति हर्ष गुप्ता के साथ मैन चैनल पर आये दिन नई-नई वीडियो अपलोड करती रहती हैं। जैसे- Food challenge, Pranks Videos, Travelling Vlogs, 24 Hours challenge, Makeup etc. लेकिन उनका सपना पूरी दुनिया घूमने का है, जिसे वह अपने पति के साथ मिलकर पूरा करने में लगी हैं।

Fact: 2022 में Netflix ने वांडरर्स हब के साथ एक वीडियो का Collab किया जिसका नाम The Ultimate Bollywood Road Trip है।

Wanderers Hub age, caste and Place of Birth (प्रेरणा मल्हान का जन्म, आयु, जाति और जन्म स्थान)

जन्म-तिथि7 अप्रैल 1990
आयु33 वर्ष (2023 तक)
जन्म स्थानपीतमपुरा, दिल्ली
जातिO.B.C
जन्म स्थान देशभारत (India)

प्रेरणा मल्हान का जन्म 7 अप्रैल 1990 को पीतमपुरा दिल्ली, भारत में हुआ था। प्रेरणा अभी तो 32 साल की हैं। लेकिन अप्रैल में वह 33 की हो जाएंगी। प्रेरणा मल्हान का धर्म हिन्दू है। देश विदेश में घूमने की उनकी आदत भले ही हो लेकिन उन्हें अपना इंडिया सबसे ज्यादा पसंद है। क्योंकि उनकी नागरिकता भारत की है और वह भारत की एक नागरिक हैं।

Prerna Malhan family (प्रेरणा मल्हान की फैमिली)

पिता का नामविनय मल्हान
माता का नामडिंपल मल्हान
छोटा भाईनिश्चय मल्हान
छोटा भाईअभिषेक मल्हान

दोस्तों उनकी पूरी फैमिली को कौन नहीं जानता। उनकी पूरी फैमिली आये दिन Youtube Trending Page पर छायी रहती है। उनका पूरा परिवार खासकर उनके दोनों भाई अपनी वीडियोस के लिए फेमस हैं। प्रेरणा के पिता का नाम विनय मल्हान हैं और वह एक बिजनेसमैन हैं। उनकी माता का नाम डिंपल मल्हान है जो कि अपनी बेटी की तरह ही एक चैनल चलाती हैं। उनके यूट्यूब चैनल का नाम Dimple Malhan Vlogs है।

उनके दोनों फेमस भाइयों के नाम क्रमशः निश्चय मल्हान और अभिषेक मल्हान है। जो कि Triggered Insaan और Fukra Insaan के नाम से दुनिया भर में जाने जाते हैं। दोस्तों यदि आप ट्रिगर्ड इंसान और फुकरा इंसान के बारे में अधिक जानना चाहे तो आप हमारे यह दो ब्लॉग ट्रिगर्ड इंसान की कहानीफुकरा इंसान कैसे बने करोड़पति पढ़ सकते हैं।

Prerna Malhan Education and Qualification (प्रेरणा मल्हान की शिक्षा और योग्यता)

स्कूलदेव पब्लिक स्कूल पुष्पांजलि एन्क्लेव, दिल्ली
कॉलेज/ विश्वविद्यालयविवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल, स्टडीज, वी.आई.पी.विश्वविद्यालय
योग्यतामॉस कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग कोर्स।
देशभारत 

प्रेरणा मल्हान ने अपनी स्कूली शिक्षा देव पब्लिक स्कूल, पुष्पांजलि एन्क्लेव, दिल्ली से पूरी की है। प्रेरणा मल्हान ने विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, (वी.आई.पी.) यूनिवर्सिटी, से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट-ग्रेजुएशन भी किया है। वह एक फैशन डिज़ाइनर होने के साथ-साथ ट्रेवल व्लोगर भी हैं। प्रेरणा मल्हान अपने एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उन्हें घूमना बेहद पसन्द हैं और वह पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने अपने जीवन में Youtube को चुना है। जिससे वह अपने घूमने के सपने को पूरा कर पाएं।

Wanderers Hub  YouTube channel started (वांडरर्स हब यूट्यूब चैनल की शुरुआत)

दोस्तों प्रेरणा मल्हान ने 6 जून 2016 को अपना YouTube Channel वांडरर्स हब नाम से बनाया। उनकी पहली वीडियो का नाम Bhutan Travel Guide – Beautiful Paro and Thimphu था। जिसमें उन्होंने भूटान में टूरिस्ट प्लेस और वहाँ की संस्कृति को दिखाया था। यहाँ से ही उनकी यूट्यूब जर्नी और घूमने की जर्नी शुरू हुई। अभी तक प्रेरणा मल्हान अपने यूट्यूब चैनल पर 200 से ज्यादा वीडियो अपलोड कर चुकी हैं। जिनमें अलग-अलग के व्लोग, चैलेंज वीडियो, प्रैंक आदि शामिल हैं। वर्तमान में उनकी यूट्यूब वीडियो आसानी से ट्रेडिंग टैग प्राप्त कर लेती हैं।

Prerna Malhan marriage to Harsh Gupta (प्रेरणा मल्हान के पति हर्ष गुप्ता)

प्रेरणा मल्हान ने अपने स्कूल के दोस्त हर्ष गुप्ता के साथ अपनी ट्रैवेल वीडियो बनाना शुरू किया था। वर्तमान में हर्ष गुप्ता उनके पति हैं जो कि पहले उनके बॉयफ्रेंड थे। जिनसे वह कॉलेज टाइम से प्यार करती हैं। प्रेरणा मल्हान और हर्ष गुप्ता की शादी 2016 में ही हो गई थी। हर्ष भी प्रेरणा की तरह पेशे से एक यूट्यूबर हैं व उनके साथ अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। यह दोनों बहुत से देशों में ट्रेवल कर चुके हैं। 

जिनकी वीडियो आप इनके चैनल पर देख सकते हैं। यह दोनों ही यूट्यूब करियर बनाने से पहले कॉरपोरेट जॉब कर चुके हैं। लेकिन वर्तमान में यह दोनों पूर्ण रूप से यूट्यूबर और ट्रेवेल व्लोगर हैं। हर्ष गुप्ता एक इंटरव्यू में बताते हैं कि वह उनसे प्यार तो करते ही हैं साथ ही Prerna Malhan Hot भी हैं। इसलिए उन्होंने उनसे शादी की है। खैर दोस्तों यह सभी बातें उन दोनों के बीच प्यार को और अधिक दर्शाता है।

Fact: प्रेरणा मल्हान की Traveling Blog वेबसाइट भी है जिस पर वह अपने लिखे ब्लॉग व अपने Journey Experience को शेयर करती हैं। उनकी वेबसाइट का नाम https://www.wanderershub.com/ है।

Prerna Malhan & Harsh Gupta songs (यूट्यूब के प्रेरणा मल्हान और हर्ष गुप्ता के गाने)

इन दोनों के बहेतरीन Travel Vlogs और वीडियोस की ही बात नहीं है दोस्तों। यह दोनों म्यूजिक एलबम भी बना चुके हैं। Music Albums के नाम इस प्रकार है-

  • तेरा इश्क़ (2022)
  • काला धागा (2022)

Prerna Malhan net worth and income (प्रेरणा मल्हान की आय, कमाई / वेतन और नेट वर्थ)

Prerna Malhan monthly  Income
(मासिक आय)
30-40 लाख INR
कमाई का स्रोतTraveling Promotion,  Youtube adsense, Music Albums
कुल नेट वर्थ$2-3 मिलियन, लगभग 16-24 करोड़ INR

प्रेरणा मल्हान और हर्ष गुप्ता की महीने की इनकम की बात करें तो यह 30-40 लाख INR है। यह ट्रेवेल एजेंसी और होटल आदि के प्रोमोशन के साथ-साथ यूट्यूब ऐडसेंस से कमाते हैं। इन दोनों की नेट वर्थ की बात कीजिए तो यह वर्तमान में $ 2-3 मिलियन है, जो भारत में लगभग 16-24 करोड़ रुपये के बराबर है।

Note: दोस्तों इन दोनों की इनकम इंटरनेट के स्त्रोत से ली गई है। इसकी सटीकता में अंतर भी हो सकता है।

Prerna Malhan Likes & Dislikes (प्रेरणा मल्हान की पसन्द नापसन्द)

Favorite Actresses (पसंदीदा अभिनेत्री)प्रियंका चोपड़ा
आलिया भट्ट
Favorite Actors (पसंदीदा कलाकार)रणवीर कपूर
फ़रहान अख़्तर
Favorite Youtuber (पसंदीदा यूटूबर)Triggered Insaan
Bhuvan Bam
Sourav Joshi Vlogs
Carryminati
Dimple kitchen
Harsh Beniwal
Favorite Singer (पसंदीदा गायक)Tony kakkar
Arijit Singh
Neha kakkar
Favorite Movie (पसंदीदा फ़िल्म)Rockstar
Yeh Jawaani Hai Deewani
Zindagi na Milegi Dobara
Favorite Filmmaker (पसंदीदा फिल्ममेकर)Joya Akhtar
Ayan Mukerji
Favorite Color (पसंदीदा रंग)काला (Black)
हरा (Green)
Favorite Destination (पसंदीदा स्थान)Japan, North pole, Bhutan, Korea,
Lakshadweep 
Favorite Animal (पसंदीदा जानवर) कुत्ता (Dog)
Favorite Food (पसंदीदा खाना)Chinese Food & Non Veg Food
Favorite Hobbies (पसंदीदा आदतें)Traveling MusicMovie 

Prerna Malhan Social Media Accounts (प्रेरणा मल्हान के सोशल मीडिया एकाउंट)

Youtube (यूट्यूब)Wanderers Hub
Live channel
Shorts channel
Facebook (फेसबुक)Facebook
Prerna Malhan instagram (इंस्टाग्राम)Wanderers hub Instagram
Twitter (ट्विटर)Twitter
Email (ईमेल)prerna.harsh@collabx.in

5 Interesting Facts about Prerna Malhan  Biography in Hindi (प्रेरणा मल्हान के बारे में कुछ रोचक तथ्य)

दोस्तों आइए आपको प्रेरणा मल्हान और उनके पति की कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताते हैं जो आप नहीं जानते होगे:

  1. वांडरर्स हब चैनल को सबसे तेज 5 Millions  हिट करने वाले YouTube चैनलों में से एक कहा जाता है।
  2. Youtube की तरफ से प्रेरणा मल्हान Awards भी प्राप्त कर चुकी हैं जिनमें Gold, Silver Youtube Buttons शामिल है।
  3. प्रेरणा मल्हान और उनके पति हर्ष गुप्ता साथ मिलकर बहुत से देशों में घूम चुके हैं। जिनमें जापान, नार्थ पॉल, भूटान, कोरिया और लक्षद्वीप जैसे देश शामिल हैं।
  4. प्रेरणा मल्हान के पिता विनय मल्हान को छोड़कर सभी का अपना एक अलग यूट्यूब चैनल है। लेकिन उनके पिता उन सभी की वीडियो में अक्सर देखे जाते हैं। 
  5. वांडरर्स हब चैनल पर अभी तक 1 अरब 73 करोड़ से ज्यादा Views हैं जो उनकी मेहनत को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें:- Muskan Chanchlani कौन है और Miss Mcblush नाम से वह कैसे फेमस हुई

FAQs 

What is the triggered insaan sister name? (ट्रिगर्ड इंसान की बहन का क्या नाम है?)

निश्चय मल्हान उर्फ ट्रिगर्ड इंसान की बहन नाम प्रेरणा मल्हान है। जो कि अपने भाई की तरह ही एक यूट्यूबर हैं। उनके चैनल का नाम वांडरर्स हब है।

Who is Prerna Malhan? (प्रेरणा मल्हान कौन हैं?)

वांडरर्स हब नाम से फेमस हुई यूटूबर का असली नाम प्रेरणा मल्हान है। वह एक यूट्यूबर होने के साथ-साथ फैशन डिज़ाइनर और ट्रेवल व्लॉगर हैं। प्रेरणा मल्हान वांडरर्स हब पर अपलोड किए गए ट्रेवलिंग व्लॉगस के लिए ज्यादा फेमस है।

Where was Prerna Malhan born? (प्रेरणा  मल्हान का जन्म कहाँ हुआ था?)

वांडरर्स हब से जानी जाने वाली यूट्यूबर प्रेरणा मल्हान का जन्म पीतमपुरा दिल्ली, भारत में मल्हान परिवार में हुआ था।

How old is Prerna Malhan? (प्रेरणा मल्हान की उम्र क्या है?)

प्रेरणा मल्हान का जन्म 7 अप्रैल 1990 को  हुआ था। प्रेरणा अभी तो 32 साल की हैं। लेकिन अप्रैल में वह 33 की हो जाएंगी।

What is the Prerna Malhan education? (प्रेरणा मल्हान की एजुकेशन क्या है?)

प्रेरणा मल्हान ने अपनी स्कूली शिक्षा देव पब्लिक स्कूल, पुष्पांजलि एन्क्लेव, दिल्ली से पूरी की है। प्रेरणा मल्हान ने विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, (वी.आई.पी.) यूनिवर्सिटी, से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट-ग्रेजुएशन भी किया है। वह एक फैशन डिज़ाइनर होने के साथ-साथ ट्रेवल व्लोगर हैं।

When did Prerna Malhan start his youtube channel? (प्रेरणा मल्हान ने अपना यूट्यूब चैनल कब शुरू किया?)

प्रेरणा मल्हान ने 6 जून 2016 को अपना YouTube Channel वांडरर्स हब नाम से बनाया। उनकी पहली वीडियो का नाम Bhutan Travel Guide – Beautiful Paro and Thimphu था। जिसमें उन्होंने भूटान में टूरिस्ट प्लेस और वहाँ की संस्कृति को दिखाया था।

What is Prerna Malhan husband name? (प्रेरणा मल्हान के पति का क्या नाम है?)

प्रेरणा मल्हान के पति का नाम हर्ष गुप्ता है। हर्ष गुप्ता उनके पति हैं जो कि पहले उनके बॉयफ्रेंड थे। जिनसे वह कॉलेज टाइम से प्यार करती हैं।

What is the wanderers hub marriage date? (प्रेरणा मल्हान की शादी की तारीख क्या है?)

प्रेरणा मल्हान और हर्ष गुप्ता की शादी 2016 में ही हो गई थी। वर्तमान में उनकी शादी को 7 साल पूरे हो चुके हैं।

What is the Wanderers hub husband age? (प्रेरणा मल्हान के पति हर्ष मल्हान की उम्र क्या है?)

प्रेरणा मल्हान के पति हर्ष गुप्ता का जन्म 8 फरवरी 1990 को हुआ था। फरवरी 2023 को वह 33 साल के हो गए हैं।

What is the prerna malhan net worth? (प्रेरणा मल्हान की नेट वर्थ कितनी है?)

प्रेरणा मल्हान की नेट वर्थ की बात कीजिए तो यह वर्तमान में $ 2-3 मिलियन है, जो भारत में लगभग 16-24 करोड़ रुपये के बराबर है।

Final Words

दोस्तों हम आशा करते हैं हमारे इस ब्लॉग Wanderers Hub Biography in Hindi के माध्यम से आपको प्रेरणा मल्हान और उनके पति Harsh Gupta की सारी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही दिलचस्प और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे पेज Journey Explain को Visit करें और जुड़े रहे, थैंक यू।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *