जानें संदीप माहेश्वरी की अनसुनी कहानी | Sandeep Maheshwari Biography in Hindi 2023 

दोस्तों जब बात भारत के No.1 Motivational Speaker की होती है। तो हम सब की जुबान पर एक ही नाम आता है Sandeep Maheshwari. संदीप माहेश्वरी एक सफल एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर और फेमस भारतीय यूट्यूबर हैं। आज दुनिया भर में संदीप माहेश्वरी की Motivational Videos चारों और फैली हुई हैं।

वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिये फ्री ऑफ कॉस्ट मोटिवेशनल वीडियो और सेमिनार कर रहे हैं। लेकिन संदीप माहेश्वरी की शुरुआत से लेकर अभी तक की पूरी कहानी क्या है, संदीप माहेश्वरी के Parents कौन हैं और क्या करते हैं, संदीप माहेश्वरी की Wife कौन है, संदीप माहेश्वरी के बच्चें कौन है और वर्तमान में क्या कर रहे हैं संदीप माहेश्वरी??

इन सभी सवालों का जवाब हमारे द्वारा इस ब्लॉग Sandeep Maheshwari Biography in Hindi में दिया गया है। इसलिए यह ब्लॉग अंत तक पूरा पढ़ें और जाने उनकी अनसुनी कहानी।

Topic Nameसंदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय
Name (पूरा नाम)संदीप माहेश्वरी
Nick Name (छोटा नाम)Sandeep
Youtube Channel Name (यूट्यूब चैनल का नाम)संदीप माहेश्वरी
Youtube subscribers28 Millions + (2Yt channel)
Physical State & More
Weight (वजन)70-75 Kg
Sandeep Maheshwari height (ऊँचाई)5 फिट 9 इंच
Body Shape (शरीर का आकार)Chest: 39 इंच
Waist:  32 इंच
Biceps: 12 इंच
Hair Color (बालों का रंग)काला (Black)
Eye Color (आँखों का रंग)काला (Black)
Personal Life 
Date of Birth (जन्म की तारीख)28 सितंबर 1980
Age (आयु)43 वर्ष (2023) 
Birth Place (जन्म स्थान)दिल्ली, भारत
Nationality (नागरिकता)भारतीय (Indian)
Religion (धर्म)हिन्दू (Hinduism)
Home Town (होम टाउन)दिल्ली, भारत
Current City ( वर्तमान शहर)दिल्ली, भारत
School (स्कूल)Update soon
College (कॉलेज)किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय 
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)Bachelor of Commerce (B.com)
College dropout (बीच में छोड़ दिया था)
Family (परिवार)पिता- रूप किशोर माहेश्वरी (Father)
माता- शकुंतला रानी माहेश्वरी (Mother)
बहन- शिवानी माहेश्वरी (Younger Sister)
Sandeep maheshwari wife (पत्नी)रुचि माहेश्वरी (Ruchi Maheshwari)
Sandeep maheshwari children (बच्चें)2 बच्चें (1 लड़का, 1 लड़की) 
His songs Aasaan Hai
Lakshya
Aashayein 
CEO Imagesbazaar.com 
Sandeep Maheshwari Motivational Lineआसान है ! (Aasaan Hai)
Awards Diamond Play Button
Gold Play Button
Silver Play Button
Creative Entrepreneur (2013)
Star Youth Achiever 
Guinness World Record (2021)
Limca World Record 

Table of Contents

Who is Sandeep Maheshwari? (संदीप माहेश्वरी कौन हैं?) 

दोस्तों संदीप माहेश्वरी एक सफल एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर और फेमस भारतीय यूट्यूबर हैं। आज दुनिया भर में संदीप माहेश्वरी की Motivational Videos चारों और फैली हुई हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिये फ्री ऑफ कॉस्ट (बिना पैसे लिए) सभी के लिए मोटिवेशनल वीडियो बनाते हैं।

उनके 2 यूट्यूब चैनल हैं। जिनका Monetization उन्होंने बंद किया हुआ है। इसका मतलब है कि वह यूट्यूब से कुछ नहीं कमाते हैं। जो कि आज के समय में बहुत बड़ी बात है। उनके पहले चैनल संदीप माहेश्वरी पर 27 Million से अधिक सब्सक्राइबर हैं। दूसरा उनका चैनल संदीप माहेश्वरी Spirituality का है। जिस पर उनके 1.5 Million + सब्सक्राइबर हैं।

Fun Fact : Sandeep Maheshwari Tv यदि आप गूगल पर सर्च करते हैं तो उनकी सारी वीडियो आ जायेंगी क्योंकि SMTv उनकी शार्ट फॉर्म है।

Sandeep Maheshwari age, caste and Place of Birth (संदीप माहेश्वरी का जन्म, आयु, जाति और जन्म स्थान)

जन्म-तिथि28 सितंबर 1980
आयु43 वर्ष (2023) 
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
जातिबनिया
जन्म स्थान देशभारत (India)

संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को दिल्ली, भारत में एक सम्पन्न परिवार में हुआ था। इस साल वह सितंबर में 43 वर्ष के हो जायेंगे। अभी संदीप माहेश्वरी जी की उम्र 42 वर्ष है। उनकी जाति बनिया वर्ग में आती है। उनका धर्म हिन्दू है और वह एक सच्चे भारतीय नागरिक हैं।

Sandeep Maheshwari Family (संदीप माहेश्वरी की फैमिली)

पिता का नामरूप किशोर माहेश्वरी
माता का नामशकुंतला रानी माहेश्वरी
छोटी बहन का नामशिवानी माहेश्वरी
पत्नी का नामरुचि माहेश्वरी
बेटे का नामहृदय माहेश्वरी
बेटी का नामUpdated soon

दोस्तों संदीप माहेश्वरी के पिता जी का नाम रूप किशोर माहेश्वरी है। उनकी माता जी का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी है। उन्होंने अपने परिवार को 2022 में अपनी वीडियो में इनवाइट किया था। जिनमें एक वीडियो में उनके माता-पिता और एक वीडियो में उनकी वाइफ आयी थी। 

जहाँ उन्होंने संदीप माहेश्वरी की पर्सनल लाइफ से सम्बंधित बहुत सी बातें शेयर की थी। संदीप माहेश्वरी की पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी है। उनकी पत्नी ने उस वीडियो में अपनी शादी के बारे में बताते हुए कहा, कि उनकी लव मैरिज हुई थी और वह क्लास टाइम से फ़्रेंड्स थे। अभी उनके दो बच्चें हैं जिनमें एक लड़का और एक लड़की है। 

Sandeep Maheshwari Education and Qualification (संदीप माहेश्वरी की शिक्षा और योग्यता)

कॉलेजकिरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
योग्यता(B.com) Drop out
देशभारत 

संदीप माहेश्वरी ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के एक स्थानीय स्कूल से की थी। उसके बाद उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से B.com में एडमिशन लिया था। लेकिन कुछ अलग करने की जिद्द में उन्होंने बीच सेमेस्टर में ही अपना कॉलेज छोड़ दिया और कभी कॉलेज नहीं गए। 

Sandeep Maheshwari Story (संदीप माहेश्वरी के करियर की कहानी)

दोस्तों संदीप माहेश्वरी जी अपनी एक वीडियो में बताते हैं कि जीवन में संघर्ष उन्हें भी करना पड़ा था। वो बात अलग है कि जो लोग तब उन्हें कोसते थे। वहीं लोग आज उनसे मिलने को तरसते हैं। 

हुआ यूं था कि शुरुआत में संदीप माहेश्वरी भी आम लोगों की तरह ही भटक रहे थे। लेकिन उन्हें कुछ बड़ा और हटके करना था जिसके लिए उन्होंने अलग-अलग तरह के छोटे-बड़े सभी बिजनेस ट्राय किये। जिनमें कभी उन्होंने पेन बेचा तो कभी उन्होंने बुक लिखने की कोशिश की। लेकिन कुछ भी सफल नहीं हो पाया। 

Imagesbazaar Photography Business (फोटोग्राफी का बिजनेस)

काफी कुछ नया ट्राय करने के बाद अंत में उन्होंने ऑनलाइन बिजनेस Imagesbazaar.com शुरू किया। जिसमें उन्होंने फोटोग्राफी को चुना और उसमें करियर बनाना शुरू किया। आज उनके फोटो बिजनेस में करोड़ों से भी ज्यादा प्रीमियम क्वालिटी के फोटो मौजूद हैं। इमेजस बाजार आज एक ऐसी कंपनी बन गई है जो कि 50 देशों में है। इस कंपनी से लाखों से ज्यादा ग्राहक जुड़े हुए हैं। जो कि संदीप माहेश्वरी जी की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है।

YouTube channel started (संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल की शुरुआत)

संदीप माहेश्वरी ने जीवन में वह सब हासिल कर लिया जो वह चाहते थे। लेकिन उन्हें फिर भी कुछ न कुछ कमी लगती थी इसलिए उन्होंने 13 फरवरी 2012 को अपना पहला यूट्यूब चैनल शुरू किया। जिसमें वह फ्री में लोगों को अपने मोटिवेशनल सेमिनार में बुलाते थे। उन सेमिनार वीडियो को वह यूट्यूब पर अपलोड करने लगे। 

उसके बाद धीरे-धीरे वह लोगों के दिलों में राज करने लगे और चारो और उनकी Motivational Videos वायरल होने लगी। दोस्तों यह तब का युग था जब Jio और Free Internet का नाम किसी ने सुना भी नहीं था। लेकिन संदीप माहेश्वरी जी को सब जान चुके थे। और आज वर्तमान में उनके चैनल पर 2 अरब 17 करोड़ से अधिक Views हैं। 

Sandeep Maheshwari collab with Famous Youtubers (संदीप माहेश्वरी का फेमस यूट्यूबरस के साथ कॉलेब)

दोस्तों अभी तक संदीप माहेश्वरी बहुत से यूट्यूबरस के साथ कॉलेब कर चुके हैं। उन्होंने Meet Your Favorite YouTuber के नाम से 2022 में एक सीरीज शुरू की थी। जिसमें उन्होंने यूट्यूबरस को इनवाइट किया था कि वे यहाँ आये और अपनी जर्नी की कहानी सबको सुनाए। वर्तमान में इस सीरीज को सबसे ज्यादा पसन्द किया जा रहा है। अभी तक इसमें 80 से ज्यादा वीडियो अपलोड की जा चुकी हैं।

इस सीरीज में फेमस Sourav Joshi Vlogs, MBA chai Wala, Khan Sir, Jaya Kishori Ji, Suhani Shah, Dear Sir, Sonu Sharma, Ranveer Allahbadia, GamerFleet Anshu Bisht, Ankur Warikoo, Vivek Bandra, Mr. indian hacker, Technical Guru Ji, Dr Vikas Divyakirti आदि लोग आ चुके हैं।

जानें: Youtuber Fukra Insaan कौन है और कैसे वह करोड़ो रूपये बाँटते हैं?

Sandeep Maheshwari net worth and income (संदीप माहेश्वरी की आय, कमाई / वेतन और नेट वर्थ)

Sandeep maheshwari  Income (महीने की कमाई)50-60 लाख INR
Sandeep maheshwari income from Youtube 0 ₹
Sandeep maheshwari income Sourceउनका बिजनेस Imagesbazaar.com
Net worth (कुल आय)$4-5 मिलियन, लगभग 32-40 करोड़ INR

दोस्तों संदीप माहेश्वरी अपने यूट्यूब चैनल से नहीं कमाते हैं। उन्होंने खुद कहा है कि उन्होंने अपने दोनों यूट्यूब चैनल्स पर Monetization बंद किया हुआ है। Youtube को उन्होंने एक Mail लिखकर साफ-साफ बता रखा है कि, यदि उनका channel जबरन Monetize होता है तो वह उन्हें बंद कर देंगे। उनकी सारी कमाई उनके बिजनेस Imagesbazaar.com से होती है। उनकी नेट वर्थ $4-5 मिलियन, लगभग 32-40 करोड़ INR है।

Note: यहाँ दी गई आँकड़ो की जानकारी  के अलग-अलग स्त्रोत है इसमें अंतर हो सकता है।

Sandeep Maheshwari Likes & Dislikes (संदीप माहेश्वरी की पसन्द नापसन्द)

Favorite Books (पसंदीदा किताब)डेविड जे. श्वार्ट्ज द्वारा द मैजिक ऑफ थिंकिंग बिग
असीमित शक्ति एंथोनी रॉबिंस द्वारा
Favorite Actors (पसंदीदा कलाकार)पंकज त्रिपाठी
Favorite Actresses (पसंदीदा अभिनेत्री)श्री देवी
Favorite Youtuber (पसंदीदा यूटूबर)Dr Vikas Divyakirti
Suhani Shah
Triggered Insaan
Bhuvan Bam
Carryminati
Amit Bhadana
Harsh Beniwal
Favorite Singer (पसंदीदा गायक)R.D Burman
Alisha Chinai
Vijay Benedict
Favorite Movie (पसंदीदा फ़िल्म)लक्ष्य (Lakshya)
बैटमैन (The Batman)
जोकर (Joker)
Favorite Director (पसंदीदा डायरेक्टर)Gulzar
Favorite Song (पसंदीदा गाना)Zindagi Meri Dance Dance
Dhanno Ki Aankhon Mein
Favorite Color (पसंदीदा रंग)सफेद (white)
नीला (Blue)
Favorite Destination (पसंदीदा स्थान)Himachal Pradesh, Goa, Foreign
Favorite Animal (पसंदीदा जानवर) कुत्ता (Dog)
Favorite Food (पसंदीदा खाना)Dosa (Only Veg Food)
Favorite Drink (पसंदीदा ड्रिंक)Green Tea
Favorite Series (पसंदीदा सीरीज)Mirzapur
Squid Game
Favorite Cricketer (पसंदीदा क्रिकेटर)सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी
Favorite Hobbies (पसंदीदा आदतें)Public Speaking
Traveling
Foodie
Reading Novels
Favorite Tv Show (पसंदीदा सीरियल)तारक मेहता का उल्टा चश्मा
Favorite Cartoon Tv Show (पसंदीदा कार्टून)Tom and Jerry
Favorite Sports (पसंदीदा गेम)क्रिकेट (Cricket)
Favorite Video game (पसंदीदा खेल)Mario
Favorite Car (पसंदीदा कार)Bmw, Audi, Range Rover
Favorite Bike (पसंदीदा बाइक)Autec + 

Sandeep Maheshwari Social Media Accounts (संदीप माहेश्वरी के सोशल मीडिया एकाउंट)

Sandeep maheshwari website (वेबसाइट)https://www.sandeepmaheshwari.com/ 
Sandeep maheshwariYoutube (यूट्यूब)First Channel
Second Channel 
Facebook (फेसबुक)Facebook 
Instagram (इंस्टाग्राम)Sandeep maheshwari Instagram 
Twitter (ट्विटर)Twitter 
Email (ईमेल)Update soon

Sandeep Maheshwari Quotes and Sandeep Maheshwari Books Name

His QuotesHis Books
आसान है !Top Inspiring Thoughts of संदीप माहेश्वरी
अपने आप को जानों !Fire of Motivation : संदीप माहेश्वरी

5 Interesting Facts about Sandeep Maheshwari  Biography in Hindi (संदीप माहेश्वरी   के बारे में कुछ अनसुने तथ्य)

दोस्तों आइए जानतें हैं संदीप माहेश्वरी जी के बारे में कुछ अनसुनी बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं-

  1. संदीप माहेश्वरी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। क्योंकि 2003 में उन्होंने केवल 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल्स के 10 हजार फोटो खींचे थे। 
  2. संदीप माहेश्वरी की एक छोटी बहन भी है। जिनका नाम शिवानी माहेश्वरी है। जो कि उम्र में उनसे 1.5 साल छोटी है।
  3. उन्होंने अपने दोनों यूट्यूब चैनल्स का Monetization बंद किया हुआ है। जिससे वह यूट्यूब से कुछ नहीं कमाते हैं।
  4. 2022 में संदीप माहेश्वरी की Controversy Prakhar और Shwetabh gangwar के साथ हुई थी। जिसमें उन्होंने संदीप के ऊपर गलत वीडियो बनाये गए थे जो कि अब Prakhar को न चाहते हुए भी हटाने पड़े हैं। 
  5. संदीप माहेश्वरी की सबसे पसन्द की जाने वाले और देखी जानी वाली सीरीज Meet Your Favorite YouTuber है।
यह भी पढ़ें: इंडिया के No.1 Marvel फैन आशीष चंचलानी की कहानी

FAQ

When was Sandeep Maheshwari born? (संदीप माहेश्वरी का जन्म कब हुआ था?)

संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को दिल्ली, भारत में एक सम्पन्न परिवार में हुआ था।

Why Sandeep Maheshwari is so popular? (संदीप माहेश्वरी इतने फेमस क्यों हैं?)

संदीप माहेश्वरी की मोटिवेशनल वीडियो चारों और फैली हुई हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिये फ्री ऑफ कॉस्ट सभी के लिए मोटिवेशनल वीडियो बनाते हैं। इसलिए वह फेमस है।

What is Sandeep Maheshwari education qualification? (संदीप माहेश्वरी की एजुकेशन क्या है?)

संदीप माहेश्वरी ने किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से B.com में एडमिशन लिया था। लेकिन कुछ अलग करने की जिद्द में उन्होंने बीच में ही अपना कॉलेज छोड़ दिया और कभी कॉलेज नहीं गए।

Who is Sandeep Maheshwari wife? (संदीप माहेश्वरी की पत्नी कौन हैं?)

संदीप माहेश्वरी की पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी है। उनकी लव मैरिज हुई थी और वह क्लास टाइम से फ़्रेंड्स हैं। अभी उनके दो बच्चें हैं जिनमें एक लड़का और एक लड़की है।

Which company CEO is Sandeep Maheshwari? (संदीप माहेश्वरी किस कंपनी के सीईओ हैं?)

संदीप माहेश्वरी imagesbazaar के CEO है। यहाँ फोटो बिजनेस में करोड़ों से भी ज्यादा प्रीमियम क्वालिटी के फोटो मौजूद हैं। इमेजस बाजार आज एक ऐसी कंपनी बन गई है जो कि 50 देशों में है।

What is Sandeep Maheshwari world record? (संदीप माहेश्वरी का विश्व रिकॉर्ड क्या है?)

2003 में मात्र 21 साल की उम्र में संदीप माहेश्वरी ने केवल 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल्स के 10 हजार फोटो खींचे थे। जिसके लिए उन्हें लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिल चुका है।

Whose collection of Indian photographs is the largest in the world? (भारतीय फोटो का विश्व का सबसे बड़ा संग्रह कौन सा है?)

संदीप माहेश्वरी की imagesbazaar का Collection सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा है। इनका वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

How much does it cost to register for the Sandeep Maheshwari Live session? (संदीप माहेश्वरी सेमिनार फीस क्या है?)

संदीप माहेश्वरी के लाइव सेशन में जाने की कोई फीस नहीं हैं। आप उनकी वेबसाइट पर जाकर फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Which is the most viewed YouTube video in education? (शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला यूट्यूब वीडियो कौन सा है?)

एजुकेशन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला यूट्यूब वीडियो संदीप माहेश्वरी जी का है। उस वीडियो का नाम The Life Changing Self-Education Video था। जिसे 2021 में World Record भी मिल चुका है।

What is the income source of Sandeep Maheshwari? (संदीप माहेश्वरी की इनकम का स्रोत क्या है?)

संदीप माहेश्वरी की आय उनकी कम्पनी imagesbazaar से है। उसकी नेट वर्थ $4-5 मिलियन जो कि लगभग 32-40 करोड़ रुपये के बराबर है।

Conclusion

शुक्रिया दोस्तों, हमारे इस ब्लॉग Sandeep Maheshwari Biography in Hindi को पूरा पढ़ने के लिए। हमारी टीम Journey Explain उम्मीद करती है कि इस ब्लॉग से आपको संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय और उनकी सभी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही हमारे पेज से जुड़े रहे धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *