Sourav Joshi Vlogs की पूरी कहानी | Sourav Joshi Biography in Hindi 2023

दोस्तों Youtube trending page पर छाए Sourav Joshi Vlogs तो आपने जरूर देखें होंगे। क्योंकि भारत के नम्बर One Vlogger के रूप में पहचाने जाने वाले सौरव जोशी को आज कौन नहीं जानता। छोटी सी उम्र में उनकी यह कामयाबी उनके परिवार को भी और ऊँचाई पर ले गई है। लेकिन क्या सौरव जोशी का ये Vlogging सफर इतना आसान था? नहीं दोस्तों Arts, sketching Videos से लेकर Vlogging Videos बनाकर वह कैसे नम्बर वन Indian YouTuber Vlogger बनें? 

Sourav Joshi की पूरी Story क्या है, Sourav Joshi के Parents कौन है, Sourav Joshi की Girlfriend कौन है, कैसा है उनका निजी जीवन और 2023 में क्या कर रहे हैं सौरव जोशी? हमनें इन सभी सवालों का विस्तार से इस ब्लॉग Sourav Joshi Biography in Hindi में जबाव दिया है। इसलिए हमारा यह ब्लॉग Sourav Joshi Biography in Hindi अंत तक पूरा अवश्य पढ़ें।

Topic NameSourav Joshi Biography in Hindi 
Name (पूरा नाम)सौरव जोशी
Nick Name (छोटा नाम)सौरव दा
Youtube Channel Name (यूट्यूब चैनल का नाम)Sourav Joshi Vlogs
Sourav Joshi vlogs youtube subscribers19 Millions +
Physical State & More
Weight (वजन)55-60 Kg
Sourav Joshi height (ऊँचाई)5 फिट 6 इंच
Body Shape (शरीर का आकार)Chest: 46 इंच
Waist:  30 इंच
Biceps: 12 इंच
Hair Color (बालों का रंग)काला (Black)
Eye Color (आँखों का रंग)काला (Black)
Personal Life 
Date of Birth (जन्म की तारीख)8 सितंबर 2000
Sourav Joshi age (as in 2023) (आयु)23 वर्ष 
Birth Place (जन्म स्थान)अल्मोड़ा, उत्तराखंड
Nationality (नागरिकता)भारतीय (Indian)
Religion (धर्म)हिन्दू (Hinduism)
Home Town (होम टाउन)उत्तराखंड, भारत
Current City ( वर्तमान शहर)उत्तराखंड, भारत
School (स्कूल)गवर्मेंट हाई स्कूल हिसार
(Government High School Hisar Haryana)
College (कॉलेज)पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेज (Punjab Group of College)
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)बैचलर डिग्री इन फाइन आर्ट्स (Bachelor degree in fine Arts) 
Family (परिवार)पिता- हरिंदर जोशी (Father)
माता- हेमा जोशी (Mother)
भाई- पीयूष जोशी, साहिल जोशी (Brother)
बहन- N/A पत्नी- N/A
Sourav Joshi girlfriend (गर्लफ्रैंड)Priya Dhapa (Piru)
Dog name (कुत्ते का नाम)ओरियो (Oreo)

Table of Contents

Who is Sourav Joshi vlogs? (कौन हैं सौरव जोशी?)

भारत के No.1 Vlogging YouTube Channel से फेमस हुए यूट्यूबर का नाम सौरव जोशी है। वह एक  Vlogger होने के साथ-साथ Arts & Sketching का भी शौक रखते हैं। वर्तमान में वह भारत में अपने Vlogs और Viral Content से सभी का मनोरंजन करने वाले Youtubers में से एक हैं।

सौरव जोशी का चैनल भारत में सबसे तेजी से 10 Million पूरे करने वाले YouTube चैनलों में से एक है। वर्तमान में उनके Vlogging Channel पर YouTube फैंस की संख्या 19 मिलियन्स से अधिक है। वहीं दूसरी और Sourav Joshi arts Channel के 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। सौरव अपनी ड्रॉइंग से ज्यादा अपने व्लॉगस वीडियो के लिए जाने जाते थे।

Fun Fact: Sourav Joshi vlogs Channel छोटे उम्र के बच्चों द्वारा सबसे अधिक देखे जाने वाला चैनलों में से एक हैं।

Sourav Joshi age, caste and Place of Birth (सौरव जोशी का जन्म, आयु, जाति और जन्म स्थान)

जन्म-तिथि8 सितंबर 2000
आयु23 वर्ष (2023 तक)
जन्म स्थानअल्मोड़ा, उत्तराखंड
जातिजोशी, ब्राम्हण
जन्म स्थान देशभारत (India)

सौरव जोशी का जन्म 8 सितंबर 2000 को अल्मोड़ा, उत्तराखंड के एक सामान्य परिवार में हुआ था। उनका पालन-पोषण गाँव में ही हुआ। Sourav joshi की age की बात करें तो वह वर्तमान में 22 वर्ष के हैं और सितंबर में वे 23 वर्ष के हो जायेंगे। सौरव की जाति ब्राम्हण है व उनका परिवार ब्राम्हण परिवार के अच्छे परिवारों में से एक है। एक हिंदू होने के साथ सौरव जोशी भारतीय भी हैं।

Sourav Joshi family (सौरव जोशी का परिवार)

पिता का नामहरिंदर जोशी
माता का नामहेमा जोशी
भाईपीयूष जोशी, साहिल जोशी
बहनN/A

दोस्तों उनके माता-पिता के नाम क्रमशः हेमा जोशी और हरेंद्र जोशी हैं। उनके दो भाई हैं जिनका नाम साहिल जोशी और पीयूष जोशी है। पीयूष जोशी सबसे छोटे भाई हैं जो उनकी वीडियो में अक्सर देखें जाते हैं।

सौरव को सोशल मीडिया पर अपने करियर की शुरुआत के बाद से, अपने करीबी दोस्तों का समर्थन मिला है। लेकिन सौरव अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं कि, उनके पूरे परिवार से उन्हें हमेशा सपोर्ट मिला है जिसके व हमेशा शुक्रगुज़ार हैं।

Sourav’s father’s sacrifice for his family (सौरव के पिता का अपने परिवार के लिए बलिदान)

सौरव के जन्म के करीब 2 साल पहले उनके पिता काम की तलाश में दिल्ली आ गए थे। काफी काम खोजने के बाद जब उन्हें कोई अच्छा काम नहीं मिला तो उन्होंने परिवार का खर्च चलाने के लिए मजदूरी करना शुरू कर दिया। सौरव के पिता पूरे परिवार का खर्च चलाने के लिए बहुत मेहनत करते थे।

कुछ साल दिल्ली में बिताने के बाद उनका पूरा परिवार हरियाणा के हांसी आ गया। हांसी में सौरव के पिता घर में पीओपी का काम करने लगे। इस काम में उनके पिता की अच्छी खासी आमदनी हो जाती थी। कई सालों की मेहनत का नतीजा था कि उन्होंने हांसी में एक घर ले लिया। लेकिन हांसी के अलावा उन्होंने कई घर बदले, क्योंकि उनके पिता का जॉब के कारण ट्रान्सफर होता रहता था। जिसकी वजह से सौरव को भी काफी स्कूल बदलने पड़े थे।

Sourav Joshi Education and Qualification (सौरव जोशी की शिक्षा और योग्यता)

स्कूलगवर्मेंट हाई स्कूल हिसार 
कॉलेज/ विश्वविद्यालयपंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेज
योग्यताबैचलर डिग्री इन फाइन आर्ट्स (Bachelor degree in fine Arts) 
देशभारत 

सौरव पढ़ाई में अच्छे थे लेकिन बार-बार स्कूल बदलने के कारण उनकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती थी। स्कूल के दिनों में सौरव आईआईटी में दाखिला लेने का सपना देखा करते थे लेकिन 12वीं में उनके मार्क्स बहुत कम आए थे। जिससे उनका आईआईटीयन बनना कैंसिल हो गया।

अब सौरव को अपने भविष्य की बहुत चिंता होने लगी, उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह आगे क्या करे। उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई को लेकर कुछ लोगों से सलाह मांगी, जहां उन्हें एक रिश्तेदार ने सलाह दी कि उन्हें आर्किटेक्चर की तैयारी करनी चाहिए।

सौरव को यह सलाह पसंद आई, जिसके बाद वे इसकी तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। दिल्ली में 1 साल कोचिंग करने के बाद उन्होंने काफी कुछ सीखा था लेकिन उनका कहीं भी चयन नहीं हो पाया।

Struggling days of Sourav Joshi career (सौरव जोशी के करियर के सँघर्ष के दिन)

दोस्तों सौरव की ड्रॉइंग काफी अच्छी हो गई थी, लेकिन दिल्ली से सेलेक्शन न होने की वजह से वो घर वापस आ गए। काफी समय तक कड़ी मेहनत करने के बाद भी सौरव वहीं थे और अब उन्हें अपने भविष्य की ज्यादा चिंता होने लगी थी। सौरव ने तो यह तक सोच लिया था कि अब वो भी पापा की तरह ही काम करेंगे और घर चलाने में पापा की मदद करेंगे।

लेकिन इसी बीच सौरव को एक फ्रेंड द्वारा सलाह दी गई कि अपने स्केच और ड्राइंग के लिए उनको इसे Yotube पर अपलोड करना चाहिए। क्योंकि सौरव की ड्राइंग और स्केच बहुत ही अच्छे थे। इसलिए यह हुनर दुनिया को दिखाना चाहिए और एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए। तो उन्होंने अपना पहला Youtube Channel ‘Sourav Joshi Arts’ बनाया।

Story of Sourav Joshi arts channel (सौरव जोशी के पहले यूट्यूब चैनल की कहानी)

अपने दोस्त की सलाह पर सौरव ने आर्ट यूट्यूब चैनल शुरू किया। जुलाई 2017 में सौरव ने अपना पहला वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने पेंसिल कलर में 2000 के नोट बनाए थे। सौरव ने कुछ ही दिनों में ढेर सारे स्केच और ड्राइंग वीडियो अपलोड किए।

लेकिन उनके वीडियोज पर व्यूज काफी कम आ रहे थे। सौरव ने चैनल की शुरुआत किसी और नाम से की थी लेकिन बाद में उन्होंने इसका नाम बदलकर Sourav Joshi Arts (सौरव जोशी आर्ट्स) कर दिया। सौरव के चैनल पर कोई ग्रोथ नहीं हो रही थी, लेकिन वह लगातार लगे हुए थे। सौरव कुछ ही महीनों में सैकड़ों वीडियो अपलोड कर चुके थे, लेकिन इतने वीडियो अपलोड करने के बाद भी उनके पास केवल ढाई हजार (2500 Subscriber) सब्सक्राइबर ही थे।

Sourav Joshi arts Youtube Channel viral (सौरव जोशी ने अपने आर्ट्स यूट्यूब चैनल को वायरल किया

दोस्तों लेकिन उनके आर्ट्स चैनल की इतनी धीमी ग्रोथ के बाद भी सौरव ने बिल्कुल भी हार नहीं मानी। सौरव को एक दिन Trending Personalities (ट्रेंडिंग लोगों) पर स्केच बनाने का आइडिया आया और यह आइडिया उनके बहुत काम आया।

अब सौरव ट्रेंडिंग लोगों पर वीडियो बनाने लगे और इससे उनके कई वीडियो वायरल हो गए। उनका चैनल तेजी से ग्रोथ करने लगा। थोड़े ही समय में सौरव के बहुत सारे सब्सक्राइबर हो गए। स्केचिंग और ड्राइंग वीडियो बनाने के साथ-साथ सौरव अपने परिवार के सदस्यों के साथ मजाक मस्ती के डेली लाइफ के नार्मल वीडियो शूट करते थे। लेकिन उन्होंने इन वीडियो को कहीं अपलोड नहीं किया।

Start of Sourav Joshi Vlogs Youtube Channel (सौरव जोशी व्लॉगस की धमाकेदार शुरुआत)

Vlogger Flying Beast (व्लॉगर फ्लाइंग बीस्ट) को देखने के बाद सौरव को आइडिया आया कि क्यों न एक व्लॉग वीडियो भी अपलोड किया जाए। फ्लाइंग बीस्ट से प्रेरित होकर, सौरव ने व्लॉग वीडियो भी अपलोड करना शुरू कर दिया, जिसमें ज्यादातर उनके परिवार के व्लॉग थे। सौरव का यह Youtube चैनल ‘Sourav Joshi Vlogs’ बहुत तेजी से बढ़ा और जल्द ही मोनेटाइज हो गया। लेकिन हर बार एड्रेस वेरिफिकेशन फेल होने पर उनका चैनल डिमॉनेटाइज हो जाता था।

उन्होंने बार-बार चैनल बनाया और दूसरी बार भी वही हुआ। एड्रेस वेरिफिकेशन फेल हो गया और चैनल को फिर से डिमॉनेटाइज कर दिया गया। इतनी दिक्कतों के बाद भी सौरव ने हार नहीं मानी और उन्होंने फिर से कोशिश की। इस बार उनका चैनल मोनेटाइज हो गया और फिर उन्हें यूट्यूब से पेमेंट भी मिलने लगा। अब सौरव के दोनों चैनल बहुत ही ज्यादा अच्छे चल रहे हैं।

Saurav Joshi fame (सौरव जोशी का फेमस होना)

सौरव अपनी कला के लिए इतने मशहूर हो चुके थे कि कई बड़ी कंपनियां उन्हें स्पॉन्सर करने लगीं और उन्हें बड़े-बड़े आयोजनों में भी बुलाया जाने लगा। आर्ट चैनल पर एक्टिव रहने और इवेंट में जाने की वजह से उनका व्लॉग वीडियो वाला चैनल तेजी से चल नहीं कर पा रहा था।

इसी बीच मार्च 2020 आ गया और देश महामारी के कारण Lockdown (लॉकडाउन) हो गया। लॉकडाउन के दौरान बाहर नहीं जा सकते थे, इसलिए सौरव को व्लॉग वीडियो बनाने के लिए भी काफी समय मिलने लगा।

लॉकडाउन शुरू होने के तुरंत बाद, सौरव ने मेरे परिवार के साथ ड्रॉइंग शीर्षक से एक व्लॉग वीडियो अपलोड किया। सौरव ने बताया कि ये वीडियो बहुत वायरल हुआ उसके बाद वो हर दिन व्लॉग वीडियो अपलोड करने लगे और उनके सभी वीडियो तेजी से वायरल होने लगे। कुछ ही समय में उन्हें हजारों से लाखों और कुछ ही महीनों में करोड़ों सब्सक्राइबर मिल गए।

जानें: हर्ष बेनीवाल कैसे हुए इतने फेमस

Saurav Joshi songs created history through YouTube (यूट्यूब के जरिये सौरव जोशी के गानों ने रचा इतिहास)

दोस्तों बात केवल उनके बेहतरीन Vlogs की ही नहीं है, सौरव जोशी संगीत में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।  उनके Music Albums की सूची इस प्रकार है।

  1. Mujhe Pyaar Ho Gaya Hain (2022)
  2. Tera Ho Raha Hoon (2022)
  3. Bhai Mere Bhai (2022) 
  4. Pyaari Teri Yaari (2022)
  5. Manzoore Nazar (2022)
  6. Pakki Wali Dosti (2022)
  7. Fati jeans (2021) 
  8. Mauja (2021)
  9. Jhoota Lagda (2021)

सहित विभिन्न संगीत वीडियो में दिखाई दिए हैं। यह सभी उनकी मेहनत और कठिन परिश्रम को दिखता है।

Who is Piyush Joshi? (पीयूष जोशी कौन है?)

सौरव की फैमिली की बॉन्डिंग लोगों को खूब पसंद आई। उनका रहन-सहन और आपस में मेलजोल लोगों को बड़ी तेजी से आकर्षित करता चला गया। सौरव के परिवार का हर सदस्य बहुत प्यारा है, चाहे वह उसका भाई हो, मां हो, पिता हो या दादी हो।

लेकिन सौरव के चैनल को बढ़ने में जिसने सबसे ज्यादा मदद की, वो हैं उनके कजिन (Piyush Joshi) पीयूष जोशी। सौरव अपनी सफलता का श्रेय पीयूष को भी देते हैं। क्योंकि पीयूष की नटखट हरकतों और प्यारी-प्यारी बातों से लोग खासकर बच्चे उनके वीडियो से जुड़े रहते हैं।

Sourav Joshi prank with Sandeep Maheshwari (सौरव जोशी का संदीप माहेश्वरी से प्रैंक)

दोस्तों यदि आप मोटिवेशन से जुड़े वीडियो देखते हैं तो आपने Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी) का वह एपिसोड जरूर देखा होगा जिसमें सौरव जोशी को इनवाइट किया गया था। इस एपिसोड में सौरव बताते हैं कि कैसे एक शर्मीला आम लड़का भारत का सबसे बड़ा व्लॉगर बन गया। उनका यह एपिसोड भी ट्रेडिंग पेज रहा था। संदीप माहेश्वरी जी से कुछ दिन मिलने के बाद वह उनके शो पर फिर से गये थे। जहां उन्होंने संदीप माहेश्वरी को ही Prank से चौका दिया था। 

Sourav Joshi net worth and income (सौरव जोशी की आय, कमाई / वेतन और नेट वर्थ)

Sourav Joshi vlogs income40-50 INR लाख
कमाई का स्रोतयूट्यूब, एडसेंस,ब्रांड प्रचार, हिंदी सिनेमा आदि।
Sourav Joshi vlogs net worth$ 3-4 मिलियन

सौरव जोशी Music Albums, Live show, ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सर, Youtube Adsense से पैसे कमाते हैं। YouTube से उनकी इनकम का अनुमान लगाना मुश्किल है क्योंकि आय उनके वीडियो पर देखे जाने की संख्या और विज्ञापनों की उपस्थिति सहित विभिन्न चीजों पर निर्भर करती है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनके चैनल की net worth $ 3-4 मिलियन है, जो भारत में लगभग 25-33 करोड़ रुपये है।

Note: यहाँ पर बताई गई सौरव जोशी की कमाई इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन स्त्रोत से ली गई है। इसकी सटीकता में अंतर हो सकता है।

Sourav Joshi Vlogs Likes & Dislikes (सौरव जोशी की पसन्द नापसन्द)

Favorite Actresses (पसंदीदा अभिनेत्री)आलिया भट्ट
करिश्मा कपूर
Favorite Actors (पसंदीदा कलाकार)अक्षय कुमार
सलमान खान
Favorite YouTuber (पसंदीदा यूटूबर)Triggered Insaan
Lakshya Choudhary
Carryminati
Bhuvan Bam
Favorite Color (पसंदीदा रंग)काला (Black)
सफेद (White)
ग्रे (Grey)
Favorite Sports (पसंदीदा खेल)क्रिकेट (Cricket)
फुटबॉल (Football)
Favorite Animal (पसंदीदा जानवर) कुत्ता (Dog)
Favorite Food (पसंदीदा खाना)Chinese Food (मोमोस,पास्ता, चाऊमीन)
Favorite Hobbies (पसंदीदा आदतें)पेंटिग और स्केचिंग (Painting & Sketching)
घूमना (Traveling)
क्रिकेट (Cricket)
संगीत (Music)

Sourav Joshi Vlogs Social Media Accounts (सौरव जोशी के सोशल मीडिया एकाउंट)

Youtube (यूट्यूब)Sourav Joshi Vlogs
Sourav Joshi Arts
Facebook (फेसबुक)Sourav Joshi 
Sourav Joshi instagram (इंस्टाग्राम)Sourav Joshi 
Twitter (ट्विटर)Sourav Joshi 
Email (ईमेल)officialsouravjoshivlogs@gmail.com

Sourav Joshi Awards and Achievements (सौरव जोशी को मिले पुरस्कार और उपलब्धियां)

दोस्तों सौरव जोशी ने यूट्यूब के माध्यम से कई प्रसिद्धि और पुरस्कार हासिल किए। जैसे –

  • सौरव जोशी को Fast 10 Millions  हिट करने वाले भारतीय YouTuber होने की उपलब्धि के लिए जाना जाता है।
  • 2021 में सौरव Trending Page of the year रह चुके हैं।
  • आज उनके पास Gold, Silver और Diamond Youtube Buttons भी है।

6 Interesting Facts about Sourav Joshi Biography in Hindi (सौरव जोशी के बारे में कुछ रोचक तथ्य)

दोस्तों आइए जानते है फेमस Sourav Joshi vlogs से जुड़ी कुछ ऐसी मजेदार बातें जो शायद ही आपने सुनी होंगी:

  1. सौरव ने (Flying Beast) फ्लाइंग बीस्ट से प्रेरणा लेकर व्लॉगिंग शुरू की और एक साल के अंदर फ्लाइंग बीस्ट को पछाड़कर भारत के नंबर वन व्लॉगर बन गए।
  2. सौरव जोशी संदीप माहेश्वरी से मिलने वाले पहले Vlogger हैं।
  3. उनके Right Hand (दाहिने हाथ) पर एक Tatoo (टैटू) है।
  4. सौरव जब 12वीं कक्षा में थे तब उन्होंने चैनल ‘सौरव जोशी आर्ट्स’ की स्थापना की। चैनल पर उन्होंने अपने स्केच बनाने के वीडियो पोस्ट किए। उन्हें 2018 में सौरव जोशी आर्ट्स के लिए यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन मिला था।
  5. उन्होंने 2019 में ‘सौरव जोशी व्लॉग्स’ नाम से एक और YouTube चैनल की स्थापना की। चैनल पर उनका पहला वीडियो ‘हाउ आई ड्रा मिस धोनी’ शीर्षक वाला एक स्केचिंग ट्यूटोरियल था।
  6. वह कोविड-19 की पहली लहर के दौरान अपने चैनल सौरव जोशी व्लॉग्स में एक्टिव हो गए। प्रारंभ में, उन्होंने अपने स्कैच के ट्यूटोरियल पोस्ट किए, और बाद में, उन्होंने चैनल पर डेली लाइफ व्लॉग पोस्ट करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: इंडिया के No.1 Marvel फैन आशीष चंचलानी की कहानी

FAQs about Sourav Joshi Biography in Hindi

Who is Sourav Joshi? (सौरव जोशी कौन हैं?)

भारत के नम्बर One Vlogging Youtuber से फेमश हुए यूट्यूबर का नाम सौरव जोशी है। वह भारत में अपने Vlogs और Viral Content से सभी का मनोरंजन करने वाले Youtubers में से एक हैं।

How old is Sourav Joshi?(सौरव जोशी की उम्र क्या है?)

सौरव जोशी का जन्म  8 सितंबर 2000 में हुआ था और वर्तमान में वह 22 साल के हैं।

Where was Sourav Joshi born? (सौरव जोशी का जन्म कहाँ हुआ था?)

सौरव जोशी का जन्म अल्मोड़ा, उत्तराखंड के एक सामान्य परिवार में हुआ था। उनका पालन-पोषण वही हुआ।

What is the name of Saurav Joshi’s girlfriend? (सौरव जोशी की गर्लफ्रैंड का क्या नाम है?)

सौरव जोशी की गर्लफ्रैंड का नाम Priya Dhapa (Piru) है।

When did Sourav Joshi start his youtube Vlog channel? (सौरव जोशी ने अपना यूट्यूब व्लॉग चैनल कब शुरू किया?)

उन्होंने 2019 में अपना Sourav Joshi Vlogs YouTube चैनल शुरू किया था।

What is the education of Sourav Joshi? (सौरव जोशी की एजुकेशन क्या है?)

सौरव जोशी ने बैचलर डिग्री इन फाइन आर्ट्स (Bachelor degree in fine Arts) किया है।

What is the net worth of Sourav Joshi? (कुल कितनी संपत्ति है सौरव जोशी की?)

सौरव जोशी की कुल संपत्ति लगभग $4 मिलियन आंकी गई है जो कि वर्तमान में 33 करोड़ रुपये के करीब है।

What is the controversy between Sourav Joshi Vlogger and Gora Vlogger? (सौरव जोशी व्लोगर और गोरा व्लोगर के बीच की कॉन्ट्रोवर्सी क्या है?)

2022 में सौरव जोशी और गोरा व्लोगर के बीच लड़ाई हुई थी जिसमें गोरा व्लोगर ने कहा कि, सौरव के घर पर वह उनसे ठीक प्रकार से नहीं मिले। जबकि अंत में यह सब कुछ गलत साबित हुआ।

What’s in Saurav Joshi’s bike and car collection? (सौरव जोशी के बाइक और कार कलेक्शन में क्या क्या है?)

सौरव जोशी के Bike Collection में KTM और Car Collection में Thar, Fortuner, Innova आदि जैसी कारें हैं।

Why is Sourav Joshi so Famous? (सौरव जोशी इतना प्रसिद्ध क्यों है?)

सौरव जोशी के प्रसिद्ध होने का कारण उनके मजेदार Vloges हैं। वह भारत में अपने Vlogs और Viral Content से सभी का मनोरंजन करने वाले Youtubers में से एक हैं।

Who is Saurav joshi little brother? (सौरव का भाई कौन है?)

सौरव के भाई का नाम पीयूष जोशी है। सौरव अपनी सफलता का श्रेय पीयूष को भी देते हैं। क्योंकि
पीयूष की नटखट हरकतों और प्यारी-प्यारी बातों से लोग खासकर बच्चे उनके वीडियो से जुड़े रहते हैं।

सौरव जोशी 1 महीने में कितना कमाते हैं?

सौरव जोशी ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सर, Youtube Adsense आदि से पैसे कमाते हैं। उनकी मासिक अनुमानित आय 40-50 लाख INR है और Net Worth 25-33 करोड़ रुपये है।

Final Words of Sourav Joshi Biography in Hindi

दोस्तों Journey Explain की टीम उम्मीद करती है, कि हमारे इस ब्लॉग Sourav Joshi Biography in Hindi के माध्यम से आपको सौरव जोशी और उनके यूट्यूब चैनल Sourav Joshi Vlogs की सभी जानकारी मिल गई होगी और यदि हमारा इस ब्लॉग Sourav Joshi Biography in Hindi के बारे में आपके पास कुछ सवाल या सुझाव हैं तो कमेंट बॉक्स या मेल करके हम से अवश्य पूछें धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *