जानें No.1 महिला जादूगर सुहानी शाह की पूरी कहानी | Suhani Shah Biography in Hindi 2023 

दोस्तों हम सभी ने कोई न कोई Magic Show तो जरूर देखा होगा। जिनमें Magician अपनी जादूगरी से किसी को हवा में उड़ा देते हैं, तो किसी को ग़ायब कर देते हैं या फिर किसी को अपने वश में कर लेते हैं। ऐसी शानदार हाथ की सफाई और जादू की इस कला से हम आज भी आकर्षित हो जाते हैं। 

तो आज हम ऐसी ही जादूगर के बारे में आपको बतायेंगे जो ऐसा 7 साल की उम्र से करती आ रही है। वर्तमान में वह भारत की Top Female mentalist भी हैं। जी हाँ, दोस्तों सही पहचाना आपने Suhani Shah जी। जो भारत की पहली महिला जादूगर हैं। जो कि एक मेंटलिस्ट, इल्यूजनिस्ट, हिप्नोथेरेपिस्ट और फेमस भारतीय यूट्यूबर हैं। 

इस ब्लॉग Suhani Shah Biography in Hindi के जरिये हमनें उनकी पूरी Story, कि वह कैसे इस मुकाम तक पहुँची, कैसे वो Mind पढ़ती हैं, उनकी Family में कौन-कौन है?? आदि सभी सवालों के जवाब दिए हैं। इसलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Topic Nameसुहानी शाह का जीवन परिचय
Name (पूरा नाम)सुहानी शाह
Nick Name (छोटा नाम)Suhani, जादूपरी
Profession (जॉब)Mentalist, Magician, Youtuber, illusionist, Hypnotherapist
Youtube Channel Name (यूट्यूब चैनल का नाम)सुहानी शाह
Youtube subscribers4 Millions + (2Yt channel)
Physical State & More
Weight (वजन)50-55 Kg
Suhani Shah height (ऊँचाई)5 फिट 4 इंच
Figure measurement (शरीर का आकार)36-28-34
Body complexion (शरीर का रंग)Fair (गोरा)
Hair Color (बालों का रंग)लाइट ब्राउन (Light Brown)
Eye Color (आँखों का रंग)काला (Black)
Personal Life 
Date of Birth (जन्म की तारीख)29 जनवरी 1990
Suhani Shah age (आयु)33 वर्ष (2023) 
Birth Place (जन्म स्थान)उदयपुर, राजस्थान 
Nationality (नागरिकता)भारतीय (Indian)
Religion (धर्म)हिन्दू (Hinduism)
Home Town (होम टाउन)उदयपुर, राजस्थान 
Current City ( वर्तमान शहर)मुंबई, महाराष्ट्र
School (स्कूल)N/A
College (कॉलेज)N/A
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)1st class से आगे कभी पढ़ाई नहीं की।
Family (परिवार)पिता- चंद्रकांत शाह (Father)
माता- स्नेहलता शाह (Mother)
भाई- राजा शाह (Elder Brother)
बहन – N/A
Suhani Shah Boyfriend (बॉयफ्रेंड)Updated Soon
Her Dog NameSteve, Xyro the Husky
CEO Suhani Mindcare Clinic (Goa)
Her Books5 Books on Amazon
Awards Best Magician Award (1999)
Gold Play Button
Silver Play Button

Table of Contents

Who is Suhani Shah? (सुहानी शाह कौन हैं?) 

दोस्तों सुहानी शाह भारत की पहली महिला जादूगर हैं। जो कि एक मेंटलिस्ट, इल्यूजनिस्ट, हिप्नोथेरेपिस्ट और फेमस भारतीय यूट्यूबर हैं। दुनिया भर में सुहानी शाह अपने बेहतरीन जादू और क्यूट स्माइल के लिए फेमस हैं। वर्तमान में उनके 2 Youtube Channels हैं। जिन पर वह अपनी जादू की ट्रिक्स और जादू के बाद लोगों के गजब रिएक्शन को अपलोड करती हैं।

उनके पहले चैनल सुहानी शाह पर 3.7 Million से अधिक सब्सक्राइबर हैं। जिसे उन्होंने 21 अक्टूबर 2007 को बनाया था। दूसरा उनका यूट्यूब शॉर्ट्स का चैनल है। जिस पर उनके 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जिसे उन्होंने 8 नवंबर 2021 को बनाया है। 

Fun Fact : सुहानी शाह 2022 में Netflix की एक वीडियो के लिए भी Collab कर चुकी हैं।

Suhani Shah age, caste and Place of Birth (सुहानी शाह का जन्म, आयु, जाति और जन्म स्थान)

जन्म-तिथि29 जनवरी 1990
आयु33 वर्ष (2023) 
जन्म स्थानउदयपुर, राजस्थान 
जातिशाह (बनिया)
जन्म स्थान देशभारत (India)

सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को उदयपुर, राजस्थान, भारत में हुआ था। उनका परिवार एक सम्पन्न परिवार है। अभी उनकी उम्र 33 वर्ष है। अगले साल 2024 में सुहानी शाह 34 साल की हो जायेंगी। सुहानी शाह के धर्म की बात करें तो वह एक हिन्दू हैं और भारत की एक स्वतंत्र नागरिक है।

Suhani Shah Family (सुहानी शाह की फैमिली)

पिता का नामचंद्रकांत शाह
माता का नामस्नेहलता शाह
बड़े भाई का नामराजा शाह
भाभी का नामUpdated soon

सुहानी शाह के पिता का नाम चंद्रकांत शाह है। जो कि पेशे से एक फिटनेस कंसल्टेंट और पर्सनल ट्रेनर हैं। उनकी माता का नाम स्नेहलता शाह है। जो कि एक हाउसवाइफ हैं। सुहानी शाह के एक बड़े भैया भी हैं। जिनका नाम राजा शाह है। जिनकी 6 मई 2015 को शादी हो चुकी है और वह एक अच्छा और सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

Suhani Shah Education and Qualification (सुहानी शाह की शिक्षा और योग्यता)

स्कूलN/A
कॉलेजN/A
योग्यता1st class 
देशभारत 

दोस्तों आपको बता दें कि है कि सुहानी शाह 1st Class के बाद कभी स्कूल नहीं गई। जी हाँ न उन्होंने स्कूल की पढ़ाई की है और न ही वह कभी कॉलेज गई हैं। वह बताती हैं कि उनके जादू के करियर के लिए उन्हें कभी स्कूल का टाइम ही नहीं मिला। वह अपने जादू के शो 7 साल की उम्र से कर रही हैं। जिसके लिए उन्हें अलग-अलग शहरों और देशों में जाना पड़ता था। जिसके कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पाती थी।

लेकिन लोगों को इस बात से हैरानी होती कि वह इतनी अच्छी इंग्लिश कैसे बोल लेती हैं। तो इसके लिए उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि, वह रेलवे स्टेशन से किताबें खरीद कर ट्रेवेल करते समय पढ़ा करती थी। जिससे धीरे-धीरे आज वह इतना सीख गई हैं।

Suhani Shah Magician Story (सुहानी शाह के करियर की कहानी)

दोस्तों सुहानी शाह के करियर की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है। उनका करियर दो दशकों की Timeline में फैला हुआ है। इस दौरान उन्होंने अपने जादू के शो के साथ दुनिया भर में यात्रा की हैं। उनका पहला Magic Stage Show 22 अक्टूबर 1997 को गुजरात में अहमदाबाद के ठाकोरभाई देसाई हॉल में आयोजित किया गया था। ऐसा करके उन्होंने मात्र 7 साल की उम्र में दुनिया की सबसे कम उम्र की जादूगर के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। 

उसके बाद से ही उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं। ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन द्वारा उन्हें जादूपरी की उपाधि से सम्मानित किया गया है। और साल 2019 तक, उन्होंने 5000 से अधिक जादू के शो कई देशों और शहरों में किए हैं।

वर्तमान में सुहानी शाह मेंटलिस्ट, इल्यूजनिस्ट, हिप्नोथेरेपिस्ट और एक फेमस भारतीय यूट्यूबर के रूप में कार्य कर रही हैं। उनका गोवा में सुहानी माइंडकेयर नाम का एक क्लिनिक भी है। और वह एक कॉरपोरेट ट्रेनर, एक राइटर और एक काउंसलर भी रह चुकी हैं और उन्होंने कई Ted Talks भी दिए हैं।

पढ़ें: Famous Youtuber Chotu Dada के करियर की कहानी

Suhani Shah Vs Dhirendra Krishna Shastri (सुहानी शाह Vs धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री)

हाल ही में फेमस Bageshwar Dham Baba धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर सुहानी शाह ने गम्भीर आरोप लगाएं हैं। कि वह लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए जादू ट्रिक को चमत्कार बताते हैं। Bageshwar Dham Baba Dhirendra Krishna Shastri का इस पर कहना था कि यह सिद्धि है कोई जादू की छोटी मोटी ट्रिक नहीं है। 

आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार में आये भक्त के मन की बात पहले ही लिखकर बता देते हैं। कि उन्हें क्या तकलीफ है। इस बात को सुहानी शाह ने नकारते हुए कहा कि, यह वह भी कर सकती हैं और साथ ही यह सिर्फ एक जादू की कला है। जिसे कोई भी सिख सकता है और कर सकता है। इसलिए अंधविश्वास से बाहर आइए और इन सब बाबाओं को भगवान मानना व बनाना बंद कीजिए।

Fun Fact: आजकल यह खबर भी फैली हुई है कि Bageshwar Dham Baba Dhirendra Krishna Shastri की शादी फेमस आधुनिक मीरा Jaya Kishori जी से हो सकती है।

Suhani Shah meet Sandeep Maheshwari (सुहानी शाह का संदीप माहेश्वरी से मिलना)

दोस्तों आपने Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी) की वह सीरीज Meet Your Favorite YouTuber तो जरूर देखी होगी। उनके एक एपिसोड में सुहानी शाह को इनवाइट किया गया था। जहाँ सुहानी शाह ने अपनी लाइफ की जर्नी बताते हए कुछ मैजिक और ट्रिक्स सबको दिखाए थे। उन मैजिक और ट्रिक्स से सभी वहाँ आये हुए लोग और खुद संदीप माहेश्वरी सर भी चौक गए थे। उनके इस एपिसोड के बाद से ही वह आम लोगों में और अधिक फेमस हो गई है।

Suhani Shah collab with  famous Bollywood Stars & Youtubers (सुहानी शाह का बॉलीवुड सितारों व फेमस यूट्यूबरस के साथ कॉलेब)

दोस्तों कई बॉलीवुड स्टार्स व यूट्यूबरस ने सुहानी शाह की जादुई ट्रिक्स और उनकी जादुई वीडियो की बेहद प्रसंशा की है। सुहानी शाह बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सभी के साथ कॉलेब कर चुकी हैं। बॉलीवुड में वह सोनू सूद, अनु मलिक, करीना कपूर, जान्हवी कपूर, आदित्य रॉय कपूर, बोमन ईरानी, कैलाश खेर, सिंगर बादशाह, क्रिकेटर चहल आदि को अपने जादू से हैरान कर चुकी हैं।

वहीं दूसरी और यूट्यूब के सितारों में वह Triggered Insaan, Mythpat, Sourav Joshi Vlogs, Mostly Sane, Sandeep Maheshwari, Thugesh, Scout, Techburner, Karan singh Magic आदि को अपनी माइंड ट्रिक्स से हैरान कर चुकी हैं।

Suhani Shah net worth and income (सुहानी शाह की आय, कमाई / वेतन और नेट वर्थ)

Suhani Shah  Income (महीने की कमाई)30-40 लाख INR
कमाई का स्रोतMagic Show, YouTube adsense, Brand Collabs
और Clinic Suhani Mindcare आदि।
Net worth (कुल आय)$1-2 मिलियन, लगभग 8-16 करोड़ INR

दोस्तों सुहानी शाह की इनकम के बहुत से स्त्रोत हैं। जैसे कि उनका Goa में Suhani Mindcare Clinic है। जिससे वह कमाती हैं। साथ ही वह Magic Show करके, YouTube adsense और Brand Collabs से अर्निंग करती हैं। उनकी मंथली इनकम लगभग 30-40 लाख रुपये है और उनकी नेट वर्थ $ 1-2 मिलियन है, जो अभी भारत में 8-16 करोड़ रुपये के बराबर है।

Note: यह दी गई इनकम की जानकारी विभिन्न आधारों से ली गई है। इसलिए यह अलग भी हो सकती है।

जानें: Famous Child Youtuber My Miss Anand कितने करोड़ रुपये कमाती हैं?

Suhani Shah Likes & Dislikes (सुहानी शाह की पसन्द नापसन्द)

Favorite Quote (पसंदीदा quote)Don’t believe everything you think.
Favorite Books (पसंदीदा किताब)मेंटलिस्ट कैसे बनें
डिक्शनरी ऑफ बॉडी लैंग्वेज
दिमाग पढ़ने की कला
Favorite Actors (पसंदीदा कलाकार)राजकुमार राव
रणदीप हुड्डा
आदित्य रॉय कपूर
बोमन ईरानी
Favorite Actresses (पसंदीदा अभिनेत्री)करीना कपूर
जान्हवी कपूर
Favorite Youtuber (पसंदीदा यूटूबर)Mostly Sane
Pragati Verma
Bhuvan Bam
Carryminati
Amit Bhadana
Harsh Beniwal
Ashish Chanchlani
Favorite Singer (पसंदीदा गायक)कैलाश खैर (Kailash Kher)
बादशाह (Badshah)
Favorite Movie (पसंदीदा फ़िल्म)Lal Singh Chaddha
Jaadugar
Favorite Director (पसंदीदा डायरेक्टर)Advait chandan
Favorite Song (पसंदीदा गाना)Old songs
Favorite Color (पसंदीदा रंग)काला (Black)
नीला (Blue)
Favorite Destination (पसंदीदा स्थान)Goa, Ladakh, Paris
Favorite Animal (पसंदीदा जानवर) कुत्ता (Dog)
Favorite Food (पसंदीदा खाना)Pani Puri (Home Food)
Favorite Drink (पसंदीदा ड्रिंक)Tea
Favorite Series (पसंदीदा सीरीज)Wednesday
Mirzapur
Money Heist 
Favorite Cricketer (पसंदीदा क्रिकेटर)Yuzvendra Chahal & Virat Kholi
Favorite Hobbies (पसंदीदा आदतें)Playing Flute
Cycling
Swimming
Graphics designing
Playing games
Spending time with animals
Favorite Tv Show (पसंदीदा सीरियल)Friends
Favorite Cartoon Tv Show (पसंदीदा कार्टून)Doraemon, Shinchan 
Favorite Sports (पसंदीदा गेम)टेनिस (Tennis)
Favorite Video game (पसंदीदा खेल)Among Us, Pubg
Favorite Car (पसंदीदा कार)Ford Ecosport Car, Audi
Favorite Bike (पसंदीदा बाइक)Super Bike

Suhani Shah Social Media Accounts (सुहानी शाह के सोशल मीडिया एकाउंट)

website (वेबसाइट)https://suhanishah.com/ 

Youtube (यूट्यूब)
First Channel
Second Channel 
Facebook (फेसबुक)Facebook 
Instagram (इंस्टाग्राम)Suhani Shah Instagram 
Twitter (ट्विटर)Twitter 
Email (ईमेल)ruchi@oml.in

Suhani Shah Quotes and Suhani Shah Books Name

Her QuotesHer Books
Keep MovingUnleash Your hidden Powers
Magic is a ArtYour Hospital Bag

10 Interesting Facts about Suhani Shah Biography in Hindi (सुहानी शाह के बारे में कुछ अनसुने तथ्य)

दोस्तों आइए आपको बताते हैं सुहानी शाह के बारे में कुछ अनुसनी और दिलचस्प बातें –

  1. सुहानी शाह 1st class तक स्कूल गई हैं। इसलिए उन्हें 14 साल की उम्र तक ना इंग्लिश लिखनी आती थी न बोलनी।
  2. वर्तमान में सुहानी शाह ने अभी तक 5 किताबें लिखी हैं। 15 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली किताब लिखी थी।
  3. उन्होंने पढ़ना और लिखना रेलवे स्टेशन की किताबें से सीखा। वो भी ट्रैवलिंग के समय जब उनका जादू का शो एक शहर से दूसरे शहर हुआ करता था।
  4. 7 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला मैजिक शो 22 अक्टूबर 1997 को गुजरात में अहमदाबाद के ठाकोरभाई देसाई हॉल में किया था।
  5. उनके जादू के शो की तब गुजरात के मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला और राष्ट्पति ने बहुत तारीफ की थी।
  6. Youtube India जब भारत में लांच हुआ था तो सुहानी शाह को इनवाइट किया गया था। क्योंकि 5 वी कैटगरी इनकी थी।
  7. सुहानी शाह के एक शो में दर्शकों द्वारा कमेंट किया गया कि Suhani Shah Hot हैं। तो उन्होंने कहा थैंक यू, वह किसी से लड़ी नहीं बल्कि उन्होंने इन शब्दों को अपनी तारीफ के रूप में लिया। 
  8. सुहानी शाह ने मात्र 7 साल की उम्र में कंप्यूटर डिप्लोमा लेकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
  9. सुहानी शाह के पास 2 Dogs हैं जिनका नाम Steve, Xyro the Husky है।
  10. सुहानी शाह एक कॉरपोरेट ट्रेनर, एक राइटर और एक काउंसलर भी रह चुकी हैं और उन्होंने कई Ted Talks भी किए हैं।
यह भी पढ़ें:- Prerna Malhan उर्फ Wanderers Hub की पूरी कहानी

FAQs

Who is Suhani Shah? (सुहानी शाह कौन है?)

सुहानी शाह भारत की पहली महिला जादूगर हैं। जो कि एक मेंटलिस्ट, इल्यूजनिस्ट, हिप्नोथेरेपिस्ट और फेमस भारतीय यूट्यूबर हैं।

How old Suhani Shah is? (सुहानी शाह की उम्र कितनी है?)

सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को उदयपुर, राजस्थान, भारत में हुआ था। उनकी उम्र 33 वर्ष है।

Where does Suhani Shah Live? (सुहानी शाह कहाँ रहती है?)

वर्तमान में सुहानी शाह मुंबई, महाराष्ट्र में रह रही हैं। लेकिन उनका जन्म उदयपुर, राजस्थान में हुआ था। और उनका क्लिनिक गोवा में है।

What is the education of Suhani Shah? (सुहानी शाह की शिक्षा क्या है?)

सुहानी शाह 1st Class के बाद कभी स्कूल नहीं गई।  उन्होंने न ही स्कूल की पढ़ाई की है और न ही वह कभी कॉलेज गई हैं। लेकिन आज वह एक सफल महिला हैं।

What is the Suhani Shah Husband name? (सुहानी शाह के पति का नाम क्या है?)

वर्तमान में सुहानी शाह की शादी नहीं हुई है। उनका कोई हसबैंड नहीं है। लेकिन भविष्य में वह जल्दी शादी कर सकती हैं।

Is Suhani Shah boyfriend Steve? (क्या सुहानी शाह का बॉयफ्रेंड स्टीव है?)

नहीं, Steve उनके Dog का नाम है। जिसे सुहानी शाह बहुत प्यार करती हैं।

Is Suhani Shah a mind reader? (क्या सुहानी शाह माइंड रीडर हैं?)

जी हाँ, सुहानी शाह एक माइंड रीडर हैं। वह एक सफल मेंटलिस्ट, इल्यूजनिस्ट, हिप्नोथेरेपिस्ट भी हैं। जिसमें वह माहिर हैं।

Where did Suhani learn magic? (सुहानी ने जादू कहाँ से सीखा?)

सुहानी शाह 7 साल की उम्र से अपने जादू के शो कर रही हैं। उन्होंने जादू सीखा नहीं है। बस उनकी यह स्किल है। जो आप भी सीख सकते हैं। 

Who is the top female mentalist in India? (भारत में टॉप महिला मानसिक चिकित्सक कौन है?)

सुहानी शाह टॉप महिला चिकित्सक हैं। वह एक सफल मेंटलिस्ट, इल्यूजनिस्ट, हिप्नोथेरेपिस्ट हैं। इस कार्य मे वह माहिर हैं।

How do I contact Suhani Shah? (मैं सुहानी शाह से कैसे संपर्क करूं?)

सुहानी शाह का जो बिजनेस ईमेल niharika@oml.in यह है। आप इसके जरिये उनसे संपर्क कर सकते हैं और बात कर सकते हैं।

Final Words 

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं हमारे इस ब्लॉग Suhani Shah Biography in Hindi के माध्यम से आपको जादूगर सुहानी शाह का जीवन परिचय और उनकी सभी जानकारी आसानी से मिल गई होगी। ऐसे ही मजेदार आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे पेज Journey Explain से जुड़े रहें धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *